बेहतरीन कैमरा से लैस होगा नोकिया का फोन

Join Us icon

एंडरॉयड स्मार्टफोन के साथ मोबाईल जगत में वापिसी करने को तैयार नोकिया किसी भी लॉचिंग से पहले ही टेक्नोवल्र्ड की सुखिर्यों में छाया हुआ है। पहले मिली जानकारियों के बाद जहां यह पता चला था कि नोकिया दो एंडरॉयड स्मार्टफोन को बाजार में उतारेगा, वहीं एक ताजा लीक में उनमें से एक फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स् सामने आए हैं।

वेइबों पर छपी पोस्ट के अनुसार नोकिया के आगामी स्मार्टफोन की स्क्रीन 5.2 या 5.5 इंच की हो सकती है, जिसमें 2के डिस्पले क्वालिटी होगी। पिक्चर क्वालिटी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन हाई एंड कैटेगरी का होगा।

इसी के साथ यह भी खबर भी सामने आई है कि नोकिया का नया एंडरॉयड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 एसओसी पर काम करेगा।

इसके साथ ही फोन का रियर कैमरा कार्ल जाईज़ लेंस से लैस हो सकता है।

फोन को मेटल यूनिबॉडी डिजाईन में पेश किया जा सकता है जो वॉटर प्रूफ होगा।

हो गया खुलासा अगले साल लॉन्च होंगे नोकिया के फोन

हालांकि इन फीचरस् की जानकारी के साथ किसी फोटो को जारी नहीं किया गया है, इसलिए अभी खबरों के पुख्ता होने का इंतजार हमें भी है। उम्मीद की जा रही है कि फरवरी 2017 में होने वाले एमडब्ल्यूसी इवेंट के माध्यम से और भी जान​कारियां प्राप्त होगी।
लगे हाथ आपको यह भी बता दें कि नोकिया ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाले नए स्मार्टफोनस् का निर्माण फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल द्वारा किया जाएगा।

No posts to display