
Nothing ब्रांड अपने अलग डिजाइन वाले मोबाइल फोंस के चलते बेहद तेजी से प्रसिद्ध हो गया है। कुछ ऐसा ही करने की कोशिश इस कंपनी ने अपने सब-ब्रांड CMF के साथ भी की है। जुलाई में CMF Phone 1 इंडिया में लॉन्च हुआ है जो अब बिक्री के लिए भी उपलब्ध है। इस मोबाइल का डिजाइन भी ‘नॉर्मल’ स्मार्टफोंस से अलग हैं। कंपनी ने फोन में ‘पेंच’ लगाकर ‘दांव’ चला है लेकिन क्या यह दांवपेच वाकई में जनता पर जीत दर्ज कर पाएगा? हमने तकरीबन दो सप्ताह इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने के बाद नथिंग सीएमएफ फोन 1 समीक्षा लिखी है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।
CMF Phone 1 का डिजाइन
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से उपर उठकर जो चीज इस मोबाइल को अलग बनाती है, वह है इसका डिजाइन। यह मार्केट में मौजूद दूसरे स्मार्टफोंस से अलग है। लुक कुछ ऐसी है कि देखने वाले के मन में उत्सुकता जगा देती है कि आखिर यह है क्या? इसके बैक पैनल पर 4 पेंच (Screw) लगे हैं जो सिल्वर कलर में है। हमारे पास फोन का ‘Blue’ कलर मॉडल था और यह ब्लू – सिल्वर कलर कॉम्बिनेशन काफी अटरेक्टिव लगा। इसके अलावा मोबाइल Black, Light Green और Orange कलर में भी उपलब्ध है। CMF Phone 1 में लगे इन चार पेंचों को खोलकर इसका बैक पैनल अलग किया जा सकता है।
यकिनन लुक अलग और अनूठी है। लेकिन फोन चलाते वक्त सबसे बड़ा सवाल यही उठा कि इस पेंच खोलने वाले यूनिक डिजाइन का हमें क्या और कितना फायदा है? क्या एक नॉर्मल मोबाइल यूजर इसका इस्तेमाल करेगा? फोन को खोलने और बंद करने का ‘असली मजा’ कौन महारथी उठाएगा? बैक पैनल पर सबसे नीचे लगा रिंग शेप्ड स्क्रू Mobile Stand, Lanyard और Card Case लगाने के काम भी आता है। लेकिन ये एक्सेसरीज लेने के लिए एक्स्ट्रा पैसे भी देने पड़ेंगे। लेकिन दूसरों से अलग होना इस बात का प्रमाण नहीं कि आप दूसरों से अच्छे हो कुछ ऐसा ही हमें CMF Phone 1 के इस्तेमाल के दौरान लगा।
सीएमएफ फोन 1 की इमेज
डिस्प्ले
CMF Phone 1 में 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67” की फ्लैट डिस्प्ले दी गई है जो स्क्रीन के चारों ओर बने नैरो बेजल्स के साथ अच्छी लगती है। यह मोबाइल 2000nits तक की ब्राइटनेस तथा Ultra HDR+ 1000000:1 कॉन्ट्रास्ट रेश्यो सपोर्ट करता है जिसके साथ-साथ फोन यूआई के चलते फॉन्ट और ऐप आइकॉन डिस्प्ले आउटपुट और भी आर्कषक बनाते हैं।
डिस्प्ले साईज़ परफेक्ट है, न छोटा न बड़ा। हथेली में अच्छे से फिट होती है तथा सिंगल-हैंड यूज़ के लिए सही है। इसमें Super AMOLED LTPS पैनल का इस्तेमाल किया गया है। मोबाइल यूजर के साथ-साथ साईड में बैठे अन्य लोग भी स्क्रीन पर कंटेंट अच्छी क्वालिटी के साथ देख सकते हैं। स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सेंपलिंग रेट और 960Hz PWM डिमिंग मिलती है।
कैमरा
सबसे पहले सेंसर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 79º FOV वाला 50MP मेन सोनी सेंसर दिया गया है। जिसके साथ एक portrait लेंस मिलता है। वहीं फ्रंट पैनल पर 16MP Selfie कैमरा मौजूद है। नथिंग में इस फोन में Trulens Engine 2.0 का इस्तेमाल किया है जो फोटो कैप्चर व ईमेज प्रोसेसिंग में एल्गोरिदम लगाकर उन्हें बेहतर बनाता है। फोटोग्राफी रिजल्ट की बात करें तो यह काफी सही रहा है, खराब नहीं कहा जाएगा।
डे लाइट फोटोग्राफी
CMF Phone 1 डे लाइट फोटोग्राफी में खुद को प्रूव करता है। इस मोबाइल से खींची गई फोटोज़ अच्छी आती हैं। फोन में मौजूद AI VIVID और Ultra XDR मोड अपना काम बखूबी करते हैं। फोटोज़ में डिटेल्स सही से कैप्चर होती है तथा कलर भी वाइब्रेंट आते हैं। Portrait मोड पर खींची गई फोटोज़ में ऑब्जेक्ट ऐज परफेक्टली कट हुई है तथा बैकग्राउंड व फोरग्राउंड आपस में मर्ज नहीं होते हैं। हॉं, यहां वाइड शॉट्स को जब ज़ूम किया गया तो फोटो कुछ पिक्सलेट हो रही थी तथा टेक्स्ट फीके पड़ रहे थे। लेकिन ओवरॉल दिन में खींची गई फोटोज़ बेहतरीन हैं।
डे लाइट कैमरा सैंपल
नाइट फोटोग्राफी
डे लाइट में इस फोन के कैमरा ने जितनी वाहवाही लूटी, रात होते-होते वह कुछ धुधंली पड़ गई! नाइट फोटोग्राफी का रिजल्ट औसत ही रहा। फोन ने लाइट्स और कलर्स को वाइब्रेंट करने की कोशिश तो की है लेकिन इसके चक्कर में फ्रेम में मौजूद डिटेल्स पीछे छूट गई। रात को खींची गई फोटोज़ कुछ ‘सॉफ्ट’ आई हैं। इमेज में वार्म टोन भी देखने को मिली है लेकिन पिक्सल्स क्लियर नहीं हैं। नाइट मोड ऑफ करने पर यह लाइट को ओवर एक्सपोज्ड करता है जिससे टेक्स्ट कंटेंट ब्लर होता है। लेकिन नाइट मोड ऑन होने पर इसमें काफी सुधार भी देखने को मिला। वहीं Night Portrait भी ज्यादा इफेक्टिव नहीं लगी, फोन से ऑब्जेक्ट और बैकग्राउंड सेंस करने में चूक हुई है।
नाइट कैमरा सैंपल
परफॉर्मेंस
ओएस
CMF Phone 1 फोन Nothing OS 2.6 पर काम करता है जो इसे अन्य स्मार्टफोंस से अलग और खास बनाता है। निजी तौर पर हमें यह यूजर इंटरफेस काफी पसंद आया है। विजेट्स, एनिमेशन, नोटिफिकेशन स्टाइल, फॉन्ट शेप और ऐप आइकॉन इत्यादि अटरेक्टिव लगे। अगर आप पहली बाद नथिंग ओएस वाला फोन चलाने वाले हैं तो वाकई में आपको ‘New’ स्मार्टफोन का अनुभव देगा। यह मोबाइल 2 साल की एंड्रॉयड अपडेट के साथ आता है जो इसे Android 16 रेडी बनाता है। वहीं साथ ही इसमें 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलेगी।
प्रोसेसिंग
सीएमएफ फोन 1 को MediaTek Dimensity 7300 पर लॉन्च किया गया है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जिसमें 8-कोर मौजूद है। इस CPU में 2.5GHz क्लॉक स्पीड वाले चार Arm Cortex-A78 कोर तथा चार Arm Cortex-A55 कोर शामिल हैं। प्रोसेसिंग के मामले में हमें फोन में कोई बुराई देखने को नहीं मिली। टॉस्क स्मूथ और फास्ट रहे हैं तथा लैग या हैंग जैसी समस्या भी सामने नहीं आई है। यहां बताना जरूरी है कि कंपनी ने अपने इस फोन पर 670,000+ AnTuTu Score अचीव करने का दावा किया है, परंतु हमारे टेस्ट में यह स्कोर 642,187 रहा। इस फोन में बेंचमार्क रन किए जाने पर जो रिजल्ट सामने आया, उसे आप नीचे पढ़ सकते हैं।
| Benchmarks | CMF Phone 1 |
| एनूटूट फुल स्कोर | 642187 |
| एनटूटू सीपीयू स्कोर | 188979 |
| एनटूटू जीपीयू स्कोर | 146467 |
| एनटूटू मैमोरी स्कोर | 143337 |
| एनटूटू यूएक्स स्कोर | 163404 |
| गीकबेंच सिंगल-कोर | 1015 |
| गीकबेंच मल्टी-कोर | 2867 |
| डिवाइस एआई स्कोर | 394 |
| पीसीमार्क परफॉर्मेंस स्कोर | 11598 |
गेमिंग एक्सपीरियंस
सीएमएफ फोन 1 की गेमिंग परफॉर्मेंस भी बेहतरीन रही है। हमने इस स्मार्टफोन पर तीन गेम खेलें तथा सभी को 30 मिनट तक रन किया। मोबाइल गेमिंग के दौरान भी फोन परफॉर्मेंस सही रही तथा स्लो फ्रेम रेट और लैगिंग प्रॉब्लम सामने नहीं आई। ब्राइट डिस्प्ले ने गेम प्ले एक्सपीरियंस को मजेदार बनाए रखा। आधा घंटे गेम खेलने पर फोन कितना हीट हुआ तथा बैटरी प्रतिशत में कितनी गिरावट आई, उसे आप नीचे पढ़ सकते हैं।
| गेमिंग परफॉर्मेंस | 30 मिनट टेस्ट रिजल्ट |
| COD ग्राफिक्स सेटिंग | Very High |
| COD में फोन हीट | 5.8° |
| COD में बैटरी ड्रॉप | 8% |
| BGMI ग्राफिक्स सेटिंग | HDR |
| BGMI में फोन हीट | 3.5° |
| BGMI में बैटरी ड्रॉप | 7% |
| Real Racing 3 ग्राफिक्स सेटिंग | Standard |
| Real Racing 3 में फोन हीट | 5.3° |
| Real Racing 3 में बैटरी ड्रॉप | 6% |
रैम व मेमोरी
बताते चलें कि CMF Phone 1 इंडिया में दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस मॉडल में 6GB रैम दी गई है तथा बड़ा वेरिएंट 8GB रैम सपोर्ट करता है। यह मोबाइल RAM Booster तकनीक से लैस है जो फोन की फिजिकल रैम में 8जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 16GB रैम की ताकत प्रदान करता है। दोनों ही वेरिएंट्स में 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसके साथ 2TB मेमोरी कार्ड सपोर्ट मिलता है। सीएमएफ फोन 1 LPDDR4X RAM और UFS 2.1 Storage तकनीक पर काम करता है।
बैटरी
सीएमएफ फोन 1 5,000mAh Battery सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद इसपर 45.4 घंटे का ऑडियो म्यूजिक प्लेबैक या 22.6 घंटे का यूट्यूब वीडियो प्ले या फिर 15.6 घंटे का इंस्टाग्राम एक्सेस पाया जा सकता है। वहीं हमने जब इस मोबाइल में 30 मिनट तक 4K YouTube वीडियो चलाई तो बैटरी में सिर्फ 3 प्रतिशत की ही गिरावट दर्ज हुई। इस दौरान फोन की वॉल्यूम और ब्राइटनेस 50% थी। कुल मिलाकर फोन का बैटरी बैकअप वाकई में अच्छा है।
वहीं चार्जिंग स्पीड की बात करें तो CMF Phone 1 में 33W फास्ट चार्जिंग तथा 5W reverse चार्जिंग दी गई है। ब्रांड की मानें तो यह सिर्फ 26 मिनट में ही फोन को 50% चार्ज कर सकती है। वहीं जब हमने चार्जिंग स्पीड को टेस्ट किया तो फोन बैटरी को 20% से 100% (80 प्रतिशत) चार्ज होने में 63 मिनट का समय लगा। इसमें में मौजूद रिवर्स चार्जिंग तकनीक फोन के पॉजिटिव प्वाइंट्स को और बढ़ाती है। यहां पर बताना जरूरी है कि कंपनी इस फोन के साथ बॉक्स में कोई चार्जिंग अडेप्टर नहीं दे रही है। इसके लिए अलग से पैसा खर्च करना होगा।
कैसा है CMF Phone 1?
सीएमएफ फोन 1 के 6जीबी रैम वेरिएंट का प्राइस ₹15,999 तथा 8जीबी रैम वेरिएंट का रेट ₹17,999 है। दो टूक कहें तो इस प्राइस रेंज में मौजूद बेस्ट स्मार्टफोंस की लिस्ट में CMF Phone 1 भी शामिल होने की काबिलियत रखता है। फोन की प्रोसेसिंग शानदार है। इसकी डिस्प्ले तथा बैटरी फोन की ताकत को बढ़ाती है, वहीं Nothing यूआई इसे और उपर उठाता है।
फोन का कैमरा बहुत ज्यादा अच्छा तो नहीं कहा जाएगा, लेकिन इससे काम चलाया जा सकता है। हॉं नाइट फोटोग्राफी में इम्प्रूवमेंट की जरूरत है। अंत में बात करें फोन की मुख्य यूएसपी यानी इसके डिजाइन की तो, यह अलग और अटरेक्टिव तो जरूर है लेकिन बेहद ज्यादा फायदेमंद नहीं। जो एक्सेसरीज़ इस फोन डिजाइन के साथ यूज़ हो सकती हैं उनके लिए यूजर को अलग से खर्चा करना पड़ेगा। हमारा मानना है कि ‘नथिंग का नाम’ बनाए रखने के लिए कंपनी ने ‘पेंच का दांवपेच’ खेला तो है, लेकिन वह ज्यादा काम नहीं आएगा। अन्य आस्पेक्ट्स को मद्देनज़र रखते हुए इसे खरीदने में कोई बुराई नहीं।


















