Starboy Wireless Headphone : ऐवरेज लुक में मिलेगी अमेज़िंग साउंड क्वालिटी

Join Us icon

कहते हैं कि म्यूजिक सबसे बड़ा स्ट्रेस रिलीवर होता है। यदि अच्छा म्यूजिक दिनभर की थकान को मिटाने में सक्षम होता है। लेकिन अच्छे म्यूजिक को सुनने के लिए जरूरी है कि आपको पास अच्छा म्यूजिक प्लेयर भी हो। आजकल वायरलेस हैडफोन व ईयरफोन का ट्रेंड है। बाजार में अनेंको ब्रांड्स के वायरलेस म्यूजिक प्लेयर डिवाईस उपलब्ध हैं जो विभिन्न प्राइस सेग्मेंट में बेहतरीन फीचर्स व साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं। इन्हीं में से एक है Nu Republic ब्रांड द्वारा बनाया गया Starboy Wireless Headphone with mic. यह गैजेट न सिर्फ म्यूजिक सुनने के बेहद ही शानदार अनुभव प्रदान करता है बल्कि साथ ही फोन कॉल को एक्सेस करने की सुविधा भी प्रदान करता है। Starboy Wireless Headphone की क्षमता को परखने के लिए हमने भी इसका यूज़ किया और जाना कि क्या यह सच बजट में फिट वायरलेस हैडफोन है या नहीं। यदि आप भी कोई नया वायरलेस हैडफोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आगे लिखा हमारा रिव्यू आपको काफी काम आ सकता है।

स्टाईल और डिजाईन

रिव्यू के लिए हमें Nu Republic Starboy Wireless Headphone का ब्लैक कलर मॉडल प्राप्त हुआ। यह कलर हैडफोन पर अच्छा लग रहा था। हां, बहुत ज्यादा अटरेक्टिव नहीं कह सकते। हैडबैंड और ओवर-इयर पर फोम की कोटिंग की गई है जो बेहद सॉफ्ट है। दोनों ओवर-इयर पर बाहर ही ओर Nu Republic का लोगो लगा हुआ है। कंपनी ने हर तरह के बटन और नेटिफिकेशन सेंसर और जैक दाएं ओवर-इयर पर ही दिए हैं।

पावर बटन फ्रंट व्यू पर और वॉल्यूम बटन बैक व्यू पर दिए गए हैं। माइक के साथ ही ओडियो केबल तथा यूएसबी पोर्ट लोवर व्यू पर स्थित है। Nu Republic का यह वायरलेस हैडफोन 180 डिग्री तक मुड़ने में सक्षम है। हैडफोन के हैडबैंड पर Starboy की ब्रांडिग दी गई है। कंपनी ने Starboy Wireless Headphone का डायमेंशन 4.5 x 16.7 x 19 सेंटीमीटर बताया है और इसका वजन 200 ग्राम है। कंपनी की ओर से इस हैडफोन को ब्लैक के अलावा सफेद और रेड कलर में लॉन्च किया गया है।

आसान पेयरिंग

Starboy Wireless Headphone को किसी भी डिवाईस से पेयर करना बेहद सरल है। पावर बटर दबाने के साथ ही इसमें मौजूद ब्लूटूथ भी ऑन हो जाती है। आपने फोन या लैपटॉप में ब्लूटूथ को ऑन कर इस हैडफोन को सर्च किया जा सकता है। बाय डिफाल्ट यह हैडफोन ‘Nu Starboy’ नाम के साथ आता है। एक क्लिक करने पर ही यह उस डिवाईस से पेयर हो जाता है। अच्छी बात यह है कि यदि किसी दूसरे डिवाईस से हैडफोन को कनेक्ट करना हो तो सिर्फ इसे रिस्टार्ट करने पर ही यह रेडी टू पेयर हो जाता है। Starboy Wireless Headphone 10 मीटर तक की दूरी तक ब्लूटूथ से कनेक्ट रह सकता है।

nu republic starboy wireless headphone with mic review in hindi

यूज़ में है कंफर्ट

हैडफोन का साउंड बेशक कितना ही जबरदस्त हो या लुक कितनी ही शानदार हो, उसका असली लुफ्त तब तक नहीं मिलता जब तक उसका यूज़ आरामदेह न हो। अधिक देर तक गाने सुनने के दौरान वायरलेस हैडफोन सिर व गर्दन पर भारी लगने लगते हैं। लेकिन Nu Republic के Starboy Wireless Headphone के साथ यह समस्या नहीं देखने को मिली है। हैडफोन का वजन कम होने तथा ईयरकैप व बैंड पर लगे सॉफ्ट फोम के चलते इस हैडफोन को यूज़ करना आरामदेह साबित हुआ है। हां, हैडबैंड अगर थोड़ा कम चौड़ा होता तो ज्यादा अच्छा रहता।

साउंड बना दे दीवाना

हैडफोन खरीदने की सबसे पहली और मुख्य वजह होती है उसका म्यूज़िक और साउंड। इसमें कोई दो राय नहीं कि Starboy Wireless Headphone का साउंड बेहद ही शानदार है। हैडफोन में ट्रबल एंड बेस दोनों का संतुलन बेहतरीन है। वाल्यूम बढ़ाने पर भी गाने का बेस फटता नहीं है वहीं साथ ही बेस बढ़ने के साथ साथ वोकल वॉयस भी दबती नहीं है। Starboy Wireless Headphone में स्टीरियो और मोनो दोनों की साउंड इफेक्टिवली सुनाई देते हैं।

Nu Republic के Starboy Wireless Headphone को 50एमएम नियोडिमियम ड्रायवर से लैस है जो मल्टीपल-ट्राजिशन डायाफ्रैम पर बनाया गया है। आपको बता दें कि किसी भी हैडफोन में नियोडिमियम मैग्नेट जितनी ज्यादा हवा को निकालती है उतनी ही बेहतर और ज्यादा वाल्यूम उत्पन्न होती है। यह वजह है कि Starboy Wireless Headphone फुल वाल्यूम किए जाने पर भी क्लियर साउंड प्रदान करता है। इस हैडफोन में सराउंडिंग साउड 3डी क्वॉलिटी पर मिलता है।

इनबिल्ट माइक

Nu Republic ब्रांड का वायरलेस हैडफोन इनबिल्ट माइक के साथ आता है। इस माइक के जरिये फोन कॉल पर बात तो की ही जा सकती है वहीं साथ ही फोन के पर्सनल असिस्टेंट को भी कमांड दी जा सकती है। हमने Starboy Wireless Headphone को एप्पल आईफोन और मैक लैपटॉप से कनेक्ट किया था। आईफोन पर सीरी को कमांड देने पर थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा। एक बार में ही कमांड सुनने में Starboy Wireless Headphone को मुश्किल होती दिखाई दी। वहीं यदि आप कहीं आउटडोर में है तो हैडफोन वायरलेस माइक से फोन पर बात करने में समस्या हो सकती है।

बैटरी बैकअप

Nu Republic ने हालांकि Starboy Wireless Headphone में दी गई बैटरी की एमएएच को गुप्त ही रखा है लेकिन कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह 8 घंटे तक का बैकअप देती है। यूज़ के दौरान हमने कंपनी के दावे को बिल्कुल सही पाया है। एक बार चार्ज के बाद हैडफोन सुबह से 10:30 बजे से लेकर शाम के 7:00 बजे तक लगातार गाने बजाता रहा है। यनि एक बार के चार्ज में Starboy Wireless Headphone की बैटरी ने 8 घंटे से भी ज्यादा का बैकअप दिया है। हालांकि इस बात को पुख्ता नहीं कहा जा सकता है कि क्या पता कुछ पुराना हो जाने के बाद इस हैडफोन का बैटरी बैकअप भी कम हो जाए।

nu republic starboy wireless headphone with mic review in hindi

कीमत

Nu Republic की ओर से Starboy Wireless Headphone को कंपनी की वेबसाइट पर 1,499 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं शॉपिंग साइट अमेज़न पर यह वायरलेस हैडफोन 999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है।

निष्कर्ष

Nu Republic का Starboy Wireless Headphone लुक के मामले में औसत है। साउंड क्वालिटी की बात करें तो यहां Starboy Wireless Headphone बेहतरीन रिजल्ट देता है। इस हैडफोन की म्यूजिक क्वालिटी बेहद शानदार है। वहीं हैडफोन का बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा है जो लंबे सफर के दौरान आपका साथ निभाएगा। हैडफोन का कंपनी प्राइस भी ज्यादा नहीं है वहीं अमेज़न पर यह हैडफोन और भी सस्ती कीमत पर बिक रहा है। हां, फोन से कनेक्शन में थोड़ी समस्या सामने आ सकती है लेकिन यदि आप इस हैडफोन को सिर्फ म्यूज़िक के मकसद से खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा।

nu republic starboy wireless headphone with mic review in hindi

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here