
OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन जल्द ही भारत, यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में इस महीने के अंत तक लॉन्च होना है। कंपनी ने यह ऐलान MWC 2022 के दौरान किया था। वनप्लस पहले ही चीन में यह स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट, नए 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Android 12 OS के साथ पेश किया गया है। टिपस्टर योगेश बरार के मुताबिक, OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन भारत में 22 मार्च या फिर 24 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। योगेश बरार का यह भी कहना है कि वनप्लस अगले हफ्ते से अपकमिंग स्मार्टफ़ोन को टीज करना शुरू कर सकती है।
So now we’re done with Apple, expect OnePlus to roll out teasers for the 10 Pro in the coming days with the launch planned for either 22nd or 24th March.
Pricing looks good so far…
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) March 9, 2022
OnePlus 10 Pro स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन में 6.7-इंच का 2K Fluid AMOLED LTPO 2.0 डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120z है। यह डिस्प्ले Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आ आता है। वनप्लस के यह स्मार्टफोन HDR10+, MEMC सपोर्ट और 480Hz टच रिस्पॉन्स और पंच होल कैमरा दिया गया है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। वनप्लस का यह फोन 12GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। वनप्लस का यह फोन Android 12 OS पर आधारित OxygenOS पर रन करेगा।
OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही वनप्लस का यह Dolby Atmos, और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट के साथ आएगा। वनप्लस के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 80W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50W AirVOOC वायरलैस चार्जिंग, रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Bluetooth 5.2, GPS, NFC, Wi-Fi 6E, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। यह भी पढ़ें : Redmi Note 11 Pro Plus 5G स्मार्टफ़ोन 67W फास्ट चार्ज, 108MP कैमरा और दमदार परफॉर्मेंस के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। वनप्लस के इस फोन का प्राइमरी कैमरा 48MP का है। प्राइमरी कैमरा के साथ 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 8MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। यह टेलीफोटो कैमरा 3.3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस के स्मार्टफोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Xiaomi का भारत में जोरदार धमाका, Redmi Note 11 Pro स्मार्टफोन दमदार स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां










