गैलेक्सी एस8 को पीछे छोड़ वनप्लस 5 ने पाए सबसे ज्यादा नंबर

Join Us icon

कल ही हमनें वनप्लस के आने वाले स्मार्टफोन वनप्लस 5 को लेकर जानकारी दी थी, जिसके तहत इस फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया था। वहीं आज 4जी फैबलेट कहे जा रहे इस डिवाईस को लेकर एक और रोचक सूचना सामनें आई है जिसमें एक बेंचमार्किंग साइट की स्कोर लिस्ट में वनप्लस 5 को सैमसंग गैलेक्सी एस8 के कई प्वाइंट आगे बताया गया है।

जियो ला रहा है अल्ट्रा फास्ट इंटरनेट सर्विस, 3 माह तक सेवाएं होंगी मुफ्त

बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच ने टेक इंडस्ट्री के नामी ​स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट जारी ​की है जिसमें सभी डिवाईसेज़ को मल्टी कोर तथा सिंगल कोर श्रेणी में प्वाइंट्स दिए गए है। मल्टी कोर की सीरीज़ में जहां अबतक सैमसंग का लेटेस्ट फ्लैग​शिप स्मार्टफोन एस8 टॉप पर चल रहा था वहीं अब बढ़े ही रोमाचंक ढंग से वनप्लस 5 ने इसे पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है।

oneplus-5-gfx

इस लिस्ट में सैमसंग गैलैक्सी एस8 को जहां 6375 प्वॉइंट मिले है वहीं अपने लॉन्च से पहले ही वनप्लस 5 ने 6687 प्वॉइंट हासिल किए हैं। आपको बता दें वनप्लस का यह फोन स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर रन करेगा तथा इसके साथ ही इसमें 8जीबी की रैम भी दी जा सकती है।

कूलपैड ने उतारा सबसे सस्ता 6जीबी रैम वाला फोन, जिसमें है 4,060एमएएच की बैटरी

वनप्लस 5 को लेकर अब तक सामनें आए लीक्स में बताया गया है कि इसमें 23-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप तथा 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। हालांकि इस फोन को लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामनें नहीं आई है लेकिन सैमसंग गैलेक्सी से ज्यादा स्कोर देखकर कहा जा सकता है कि यह वनप्लस का नेक्सट सुपरहिट फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन हो सकता है।

No posts to display