इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, 8जीबी रैम और 256जीबी मैमोरी के साथ लॉन्च हुआ वनप्लस 6टी

Join Us icon

जैसा कि मालूम है हर साल वनप्लस अपना एक मॉडल लॉन्च करता है और बाद में इस मॉडल का अपडेट लाता है। साल मई में कंपनी ने वनप्लस 6 को लॉन्च किया था और कुछ ही समय बाद इसके अपग्रेड संस्करण वनप्लस 6टी की चर्चा शुरू हो गई थी। आज न्यूयॉर्क में एक इवेंट के दौरान कंपनी ने इस फोन से पर्दा उठा दिया है और सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि कल ही यह फोन भारत में लॉन्च होने वाला है। वनप्लस 6 की अपेक्षा वनप्लस 6टी के स्पेसिफिकेशन में तो नहीं लेकिन डिजाइन और फीचर्स में आपको काफी अंतर देखने को मिलेंगे।

डिजाइन
वनप्लस 6टी की बॉडी मैटल फ्रेम पर बनी है लेकिन पिछले पैनल में ग्लास दिया गया है जो काफी चमकदार है। वनप्लस 6 में भी कंपनी ने ऐसा ही कुछ दिया था लेकिन अंतर यह है कि इस बार पिछले पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है। कंपनी ने इसे आॅन स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पेश किया है और दावा है​ कि यह काफी फास्ट और स​टीक है। 5जी में ओपो ने मारी बाजी, दिखाया पहला 5जी फोन

डिसप्ले
oneplus-6t-launched-price-specifications-and-features-in-hindi
वनप्लस 6टी में 6.41-इंच की 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो वाली बेज़ल लेस डिसप्ले है। यह फोन फुल एचडी+ (1080 x 2280 पिक्सल) रेजल्यूशन के साथ आता है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 85.7 फीसदी का है। कंपनी ने एमोलेड स्क्रीन का उपयोग किया है जो आपको बेहतर व्यू का भरोसा देता है। इसके साथ ही कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6टी कोटेड है जो कि सबसे नया स्क्रीन प्रोटेक्शन स्टैंडर है। पिछले मॉडल में जहां बड़ा सा नॉच देखने को मिलता था वहीं इस बार छोटा सा गोल आकार का एयरड्रॉप नॉच है जिस पर सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। 4,000 एमएएच बैटरी और बेज़ल लेस ​डिसप्ले के साथ लॉन्च हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी एस10

हार्डवेयर
वनप्लस 6टी को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर पेश किया गया है।फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर (4×2.8 गीगाहट्र्ज क्रयो 385 गोल्ड + 4×1.7 गीगाहट्र्ज क्रयो 385 सिल्वर) वहीं बेहतर ग्राफिक्स के लि कंपनी ने इसे एड्रीनो 630 जीपीयू से लैस किया है। फिलहाल क्वालकॉम का यह सबसे ताकतवर चिपसेट है।

मैमोरी
oneplus-6t-launched-price-specifications-and-features-in-hindi
वनप्लस 6टी 6जीबी और 8जीबी के रैम वेरियंट में उपलब्ध है। इसके साथ ही आपको तीन मैमोरी आॅप्शन देखने को मिलेगा। 6जीबी और 8जीबी दोनों मॉडल के साथ 128जीबी मैमोरी और 8जीबी के साथ एक 256जीबी का भी आॅप्शन है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं है।

आॅपरेटिंग सिस्टम
वनप्लस 6टी कंपनी के आॅक्सिजन ओएस पर कार्य करता है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 9 पाई पर आधारित है। यह लगभग स्टॉक यूआई के समान होता है जो आपको प्योर एंडरॉयड का अहसास कराएगा। फोन में वनप्लस स्विच ऐप मिलेगा जिससे कि आप पुराने वनप्ल्स से नए वनप्लस में आसानी से शिफ्ट हो सकते हैं। बेहतर गेम एक्सपीरियंस के लिए इसमें गेमिंग मोड और स्मार्ट बूस्ट जैसे आॅप्शन हैं।

कैमरा
oneplus-6t-launched-price-specifications-and-features-in-hindi
फोन में फोटोग्राफी के मामले में यह अपग्रेड नहीं है। फोन में डुअल रियर कैमरा है। कंपनी ने 16-मेगापिक्सल + 20-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर से लैस किय है। दोनों सेंसर एफ/1.7 अपर्चर के साथ पेश किए गए हैं। कैमरे के साथ इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन और आॅप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर्स उपलब्ध है। फोन का कैमरा 4के रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

वनप्लस 6टी में 16—मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसे एफ/2.0 अपर्चर के साथ पेश किया है। वहीं इसमें जायरो ईआईएस और आॅटो एचडीआर है।

कनेक्टिविटी

वनप्लस 6टी में दोहरा सिम सपोर्ट है और दोनों स्लॉट में आप 4जी वोएलटीई का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही वाईफाई, ब्लूटूथ तो मिलेगा ही साथ ही एनएफसी भी दिया गया है। डाटा ट्रांस्फर के लिए यूएसबी टाइप—सी मौजूद है। हालांकि कमी यह कही जा सकती है कि इस बार 3.5 आॅडियो जैक नहीं है। ऐसे में आपको ज्यादातर ब्लूटूथ हेडसेट पर ही निर्भर रहना होगा।

बैटरी
कंपनी ने फोन के साथ डैश चार्जर दिया है जो फास्ट चार्ज को सर्पोट करता है। पावर बैकअप के लिए 3,700 एमएएच की बैटरी दी गई है। बैटरी के मामले में यह काफी अपग्रेड है। कल इस फोन का इंडियन प्राइस आएगा। हालांकि आशा है कि कंपनी इसे 37,000 रुपये के बजट में लॉन्च करे।

No posts to display

Comments are closed.