OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro इंडियन शॉपिंग साइट पर लिस्ट, जानें क्या है कीमत और कब होगी सेल

Join Us icon

OnePlus ने कल रात टेक मंच पर अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए ‘वनप्लस 8 सीरीज़’ को पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से दो नए फोन OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro बाजार में उतारे गए हैं। येे दोनों ही मोबाइल हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं जिन्होंने फ्लैगशिप सेग्मेंट में एंट्री ली हैं। कंपनी की ओर से फोन के अंर्तराष्ट्रीय कीमत का खुलासा कर दिया गया है लेकिन अभी यह सामने नहीं आया है कि OnePlus 8 सीरीज़ इंडियन मार्केट में कब सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस उत्सुकता को और बढ़ाते हुए वनप्लस ने OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro को शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर भी लिस्ट कर दिया है।

OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro के साथ ही Bullets Wireless Z शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर लिस्ट कर दिए गए हैं। अमेज़न पर वनप्लस का एक खास प्रोडक्ट पेज बनाया गया है जहां ये तीनों ही डिवाईस मौजूद है। इस प्रोडक्ट पेज पर हालांकि यह साफ नहीं किया गया है कि ये डिवाईस कब से भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। उम्मीद की जा रही है ​कि देश में लॉकडॉउन हटने के तुरंत बाद ही वनप्लस अपने नए प्रोडक्ट्स को भारत में सेल के लिए उपलब्ध करा देगी। यानि मई महीने से OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro और इयरबड्स की सेल शुरू हो सकती है।

OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro दोनों फोंस को कंपनी की ओर से दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के छोटे वेरिएंट में 8 जीबी की रैम मैमोरी दी गई है जिसके साथ यह फोन 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इसी तरह वनप्लस 8 और 8 प्रो का दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। OnePlus 8 Pro LPDDR5 रैम और UFS 3.0 स्टोरेज तकनीक से लैस है।

7,040mAh बैटरी के साथ Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Tab S6 Lite, जानें इसके दमदार फीचर्स

कीमत की बात करें तो OnePlus 8 Pro का 8 जीबी रैम + 128 जीबी 899 यूएस डॉलर में लॉन्च किया गया है जो भारतीय कीमत के अनुसार 68,000 रुपये के करीब है। इसी तरह फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 999 यूएसडी में बाजार में उतारा गया है यह कीमत भारतीय कीमत अनुसार 75,999 रुपये के करीब है। इसी तरह OnePlus 8 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 699 डॉलर (लगभग 53,095 रुपए) है। वहीं, इसके टॉप-एंड 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 799 डॉलर (लगभग 60,691 रुपए) में लॉन्च किया है।

OnePlus 8 की फुल डिटेल जानने के लिए (यहां क्लिक करें)
OnePlus 8 Pro की फुल डिटेल जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here