
OnePlus 8 स्मार्टफोन को आज कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। कंपनी इनके लॉन्च के लिए एक ग्लोबल इवेंट आयोजित किया था जो कि केवल ऑनलाइन हुआ था। इसी लॉन्च इवेंट में कंपनी ने वनप्लस 8 की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। OnePlus 8 सीरीज के साथ ही कंपनी ने आज अपने खास इयरबड्स भी लॉन्च कर दिया है। कुछ दिन पहवे कंपनी ने अपनमे ऑफिशल ट्विटर हैंडल से इसका एक फोटो भी शेयर किया था। इन इयरबड्स में धांसू बैटरी के साथ पेश किया गया है।
डिजाइन
फोन को 8mm अल्ट्रा थिन-बॉडी डिजाइन के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने फोन को Onyx Black, Interstellar Glow और Glacial Green कलर ऑप्शन में पेश किया है। वहीं, फोन में पंच-होल कर्व्ड डिसप्ले दी गई है। फोन में टॉप लेफ्ट पर पंच-होल दिया गया। इस साल लॉन्च हुए कुछ मिडरेंज स्मार्टफोन्स में भी देखने को मिल चुका है। इसका मतलब है कि सेल्फी कैमरे को डिस्प्ले के एक किनारे पर जगह मिली है।
फोन के किनारे पर बेजल बेहद ही पतले हैं और किनारे घुमावदार हैं। वहीं, वनप्लस 8 के पिछले पैनल में सिलेंडर शेप के अंदर तीनों कैमरे उपलब्ध हैं और उसके बाहर फ्लैश और फिर कंपनी का लोगो देखने को मिलेगा। वहीं साइड पैनल की ओर रुख करें तो दाईं और वायबरेशन बटन और पावर बटन दिया गया है जबकि बाईं ओर वॉल्यूम रॉकर है। फोन के रियर में दिया गया कैमरा सेटअप थौड़ा चौंकाने वाला है, क्योंकि कंपनी ने वनप्लस 7टी के लिए सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल को अपनाया था।
वहीं, कंपनी को आमतौर पर नए डिजाइन लैंगवेज को अगली सीरीज तक ले जाने के लिए जाना जाता है। लेकिन, रियर कैमरा का डिजाइन और पोजिशन बिल्कुल OnePlus 7 की तरह ही है। इसके अलावा फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। वहीं, लेफ्ट साइट में वॉल्यूम रॉकर और राइट साइट में पावर बटन दिया गया है।
शानदार डिसप्ले
अगर बात करें OnePlus 8 की डिसप्ले की तो इसमें 6.55 इंच के फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले दी गई है, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल वाली स्क्रीन और 402 ppi आसपेक्ट रेश्यो 20:9 है। इतना ही नहीं फोन में 3D कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। वहीं, सबसे खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह पारंपरिक 60 हर्ट्ज डिस्प्ले की तुलना में 50% ज्यादा रिफ्रेश रेट देता है। इसका फायदा तब होता है जब आप स्क्रीन को स्वाइप करते हैं। यह स्मूद और सीमलेस विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
दमदार कैमरा
वनप्लस 8 के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। अगर बात करें इसमें दिए गए सेंसर की तो कंपनी ने OnePlus 8 में Sony IMX586 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया है, जिसका अपर्चर f/1.75 है। वहीं, फोन में f/2.4 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और अपर्चर f/2.2 के साथ 2-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। वहीं, फ्रंट में वनप्लस ने Sony IMX471 का f/2.25 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
पवरफुल बैटरी
फोन 30 वाट वार्प चार्ज 30टी सपोर्ट के साथ 4,300 एमएएच बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि OnePlus 8 की बैटरी 1% to 50% तक सिर्फ 22 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। स्मार्ट चार्जिंग अनुकूलन आपके दैनिक दिनचर्या को सीखकर आपकी बैटरी की उम्र बढ़ाता है।
प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज
इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है जो कि 5जी सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, वनप्लस 8 में यूएफएस 3.0 फ्लैश स्टोरेज और LPDDR5 रैम दी गई है।
ऑपरेटिंग सिस्टम और कनेक्टिविटी फीचर्स
इसके अलावा डिवाइस एंडरॉयड 10-बेस्ड ऑक्सिजनओएस पर काम करता है। इतना ही नहीं फोन में 5G कनेक्टिविटी का ऑप्शन दिया गया है। साथ ही फोन में सिक्योरिटी के लिए लगभग सभी अडवांस फीचर्स दिए गए हैं। हैंडेसट में इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके साथ ही फेस अनलॉक भी है।
कीमत
OnePlus 8 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 699 डॉलर (लगभग 53,095 रुपए) है। वहीं, इसके टॉप-एंड 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 799 डॉलर (लगभग 60,691 रुपए) में लॉन्च किया है। फोन यूरोप में 14 अप्रैल से प्री-ऑर्डर के लिए आएगा और 21 अप्रैल से सेल किया जाएगा। वहीं, नॉर्थ कोरिया में यह हैंडसेट की सेल 29 अप्रैल से होगी। इसके अलावा इंडिया में डिवाइस की कीमत और सेल डेट के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।