Breaking: महंगाई में मिली बड़ी राहत! 10,000 रुपये सस्ता हुए OnePlus 9 सीरीज के ये Smartphones

Join Us icon

OnePlus ने इस साल OnePlus 10 Pro 5G के लॉन्च से पहले अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 9 Pro 5G की कीमत में बड़ी कटौती की थी। वही, अब कंपनी ने वनप्लस 9 सीरीज के OnePlus 9 Pro 5G और OnePlus 9 की कीमत में 10,000 रुपये कटौती की है। इस बात की जानकारी 91मोबाइल्स को रिटेल सोर्स द्वारा मिली है। मिली जानकारी के अनुसार वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो के सभी रैम व स्टोरेज मॉडल पर कटौती हमेशा के लिए की गई है। आइए आगे आपको इन फोन्स के सभी मॉडल की नई कीमत की जानकारी देते हैं।

OnePlus 9 Pro 5G और OnePlus 9 की कीमत में कटौती

OnePlus 9 Pro 5G दो वेरिएंट्स में आता है – 8GB + 128GB और 12GB + 256GB। डिवाइस का छोटा वेरिएंट प्राइस कटसे पहले 54, 199 रुपये में सेल किया जा रहा था। लेकिन, अब फोन 10,000 रुपये की कटौती के बाद 44,199 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा अब 12GB + 256GB वेरिएंट पर भी 10,000 रुपये की कटौती की गई है। इस डिवाइस को पहले 59,199 में सेल किया जा रहा था। अब नया सेलिंग प्राइस 49,199 है। OnePlus 9 Pro 5G तीन कलर ऑप्शन- एस्ट्रल ब्लैक, आर्कटिक स्काई और विंटर मिस्ट में आता है। इसे भी पढ़ें: 80W फास्ट चार्जिंग की ताकत वाला OnePlus Nord 2T लॉन्च, फोन में है 8GB RAM और 32MP सेल्फी कैमरा

oneplus-9-series-officially-launched-in-india-specs-features-camera-price-sale-offer

इसके अलावा OnePlus 9 के भी दो वेरिएंट आते हैं-8GB +128GB और 12GB + 256GB। लेकिन, अब कंपनी ने इस डिवाइस के दोनों वेरिएंट की कीमत में 7,000 रुपये की कटौती कर दी है।

OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 9 RT might launch on 15 October with 50mp camera OxygenOS 12 snapdragon 870 Plus

OnePlus 9

OnePlus 9 स्मार्टफोन में 6.55-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। वनप्लस 9 स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी और Warp Charge 65T फास्ट चार्जिंग दी गई है। कैमरा की बात करें तो OnePlus 9 में Hasselblad ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP प्राइमरी कैमरा, 50MP वाइड एंगल लेंस और 2MP मोनो कैमरा दिया गया है। इसे भी पढ़ें: सबसे पावरफुल प्रोसेसर और दमदार कैमरे के साथ OnePlus 10 Ultra करेगा एंट्री, लीक हुई खूबियां
लेटेस्ट वीडियो

OnePlus 9 Pro

OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन में 6.7-इंच का Quad HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो AMOLED LTPO पैनल है। इसका रेजलूशन 1,440×3,216 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 888 5G प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। वनप्लस 9 प्रो स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी और 65W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 8MP टेलीफोटो कैमरा और 2MP मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here