OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro होंगे बेहद ही शक्तिशाली स्मार्टफोन, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 875 चिपसेट पर होंगे लॉन्च

OnePlus को लेकर कुछ समय पहले ही खबर सामने आई थी कि कंपनी अपनी नेक्स्ट स्मार्टफोन सीरीज़ पर काम शुरू कर चुकी है जिसे वनप्लस 9 नाम के साथ टेक मंच पर पेश किया जाएगा। यह सीरीज़ हालांकि अगले साल यानि 2021 में ही टेक मंच पर दस्तक देगी लेकिन लीक में बताया गया था कि सीरीज़ में तहत लॉन्च होने वाले स्मार्टफोंस के नाम OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro होंगे। वहीं आज लॉन्च से पहले ही ये दोनों स्मार्टफोन बेंचमार्किंग साइट पर भी लिस्ट हो गए हैं, जहां फोन और इनकी स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कई अहम डिटेल्स सामने आई है।
OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro को बेंचमर्किंग साइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। वनप्लस के ये स्मार्टफोंस OnePlus LE2113 और OnePlus LE2117 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर लिस्ट किए गए हैं जिनका नाम क्रमश: वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो बताया जा रहा है। इनमें से वनप्लस 9 की लिस्टिंग जहां 13 नवंबर को हुई है वहीं सीरीज़ के बड़े मॉडल यानि वनप्लस 9 प्रो स्मार्टफोन को कल ही यानि 16 नवंबर की तारीख को लिस्ट किया गया है।
गीकबेंच पर वनप्लस के इन आगामी दोनों स्मार्टफोंस को एंडरॉयड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 11 से लैस दिखाया गया है। इसी तरह दोनों मोबाइल्स में 1.80गीगाहर्ट्ज़ बेस फ्रिक्वेंसी वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात इस लिस्टिंग में सामने आई है। गीकबेंच पर OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro दोनों को 8 जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है। आशा है कि यह दोनों फोंस का बेस वेरिएंट होगा तथा बड़े वेरिएंट्स में बड़ी रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है। यह भी पढ़ें : 6,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy M42, साथ में मिलेगा 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा
OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro को गीकबेंच पर ‘Lahaina’ कोडनेम वाले मदरबोर्ड से लैस बताया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह कोडनेम क्वॉलकॉम के आने वाले चिपसेट का है जिसे बाजार में स्नैपड्रैगन 875 नाम के साथ उतारा जाएगा। लगभग तय है कि क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 875 एक 5G चिपसेट होगा और प्रोसेसिंग के मामले में बेहद ही फास्ट और स्मूथ रहेगा। कहा जा सकता है कि वनप्लस 9 एक 5जी सीरीज़ होगी जो पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस रहेगी।
बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो गीकबेंच पर वनप्लस 9 को सिंगल-कोर में जहां 1122 स्कोर प्राप्त हुआ है वहीं मल्टी-कोर में इस फोन को 2733 स्कोर दिया गया है। इसी तरह वनप्लस 9 प्रो को सिंगल-कोर में 1115 स्कोर प्राप्त हुआ है गीकबेंच ने इस फोन को मल्टी-कोर में 3483 स्कोर दिया है। वनप्लन 9 सीरीज़ के इन स्मार्टफोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की पुख्ता जानकारी के लिए फिलहाल इंतजार किया जा रहा है।
यह होगी स्पेसिफिकेशन्स
बीते दिनों आई एक रिपोर्ट के अनुसार OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro को क्रमश तीन वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, जिसमें LE2110 और LE2117, LE2119, LE2120 शामिल होंगे। बताया गया है कि वनप्लस 9 सीरीज को एमोलेड डिस्प्ले पर पेश किया जाएगा। वहीं, डिस्प्ले पर बीच में पंच-होल दिया जा सकता है। इसके अलावा वनप्लस अपनी अगली फ्लैगशिप सीरीज में 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्क्रीन, IP68 रेटिंग, एनएफसी, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दे सकती है। रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस 9 सीरीज में 65वॉट वायर्ड चार्जिंग के अलावा 40वॉट वायरलेस चार्जिंग भी देखने को मिल सकती है।