OnePlus 9RT भारत में किसी और नाम से कर सकता है एंट्री, सामने आई ये खास जानकारी

Join Us icon

OnePlus ने बीते महीने पहले 13 अक्टूबर को चीन में OnePlus 9RT स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वनप्लस के इस स्मार्टफोन को लेकर चर्चा है कि ये स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। हालांकि वनप्लस ने इसके इंडिया लॉन्च को लेकर फ़िलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। इसके साथ ही OnePlus 9RT के इंडिया लॉन्च के बारे में भी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अब टिपस्टर मुकुल शर्मा ने बताया है कि OnePlus 9RT स्मार्टफोन को Google Supported Devices List और Gooogle Play लिस्टिंग की वेबसाइट पर किसी और नाम से लिस्ट किया गया है।

लिस्टिंग की माने तो OnePlus 9RT स्मार्टफोन को भारत में OnePlus RT नाम से पेश किया जा सकता है। 91 मोबाइल्स इस ख़बर की पुष्टी नहीं करता है। टिपस्टर की माने तो यह स्मार्टफ़ोन मॉडल नंबर OP5154L1 के साथ BIS सर्टिफिकेशन पर पहले ही लिस्ट हो चुका है। ऐसे में यह तो पक्का है कि OnePlus 9RT स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

OnePlus 9RT स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

OnePlus 9RT स्मार्टफोन में 6.62-इंच का E4 OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, मैक्सिमम ब्राइटनेस 1300निट्स है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ 12GB तक की रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। OnePlus 9RT स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX766 है जो OIS और EIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में 16MP वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। वनप्लस के इस पोन में 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। वनप्लस के इस फोन में 4500mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्ज दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G सपोर्ट, Wi-Fi 6, और USB Type-C पोर्ट, NFC सपोर्ट दिया गया है।

OnePlus 9RT India Launch Date Price Sale

OnePlus 9RT स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो यह OnePlus 9 की तरह होगा। फोन में पंच होल कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में मैट फिनिश रियर ग्लास पैनल दिया जाएगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन अलर्ट सलाइडर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Motorola Moto G51 5G स्मार्टफोन 50MP कैमरा, Snapdragon 480+ चिपसेट और 5000mAh बैटरी के साथ हुआ

OnePlus 9RT Price In India

टिपस्टर योगेश बरार का दावा है कि OnePlus 9RT स्मार्टफोन को भारत में 40,000 रुपये से 44,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए OnePlus 8T को रिप्लेस करेगा। फिलहाल वनप्लस ने इस स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है। यह भी पढ़ें : Motorola Moto G71 5G स्मार्टफोन Snapdragon 695 चिपसेट, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here