Motorola Moto G71 5G स्मार्टफोन Snapdragon 695 चिपसेट, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

Moto G71 5G

Motorola ने आज अपने लॉन्च इवेंट में Moto G series के एक के बाद एक कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। मोटोरोला के आज के इवेंट में G सीरीज के जो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं उनमें Moto G200, Moto G71, Moto G51, Moto G31 और Moto G31 स्मार्टफोन शामिल हैं। इसके साथ ही मोटोरोला ने Moto G Power (2022) बजट फोन भी लॉन्च किया है। यहां हम आपको Moto G71 5G स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Motorola Moto G71 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Moto G71 5G स्मार्टफोन में 6.4-इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। मोटोरोला के इस फोन के फ्रंट में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। मोटोरोला का यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट के साथ पेश किया गया है, जो 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इस फोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno 619 GPU दिया गया है।

मोटोरोला ने इस फोन को ग्लोबल मार्केट 6GB की रैम (भारत में 8GB रैम) के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 128GB की स्टोरेज मिलती है। इसके साथ ही फोन की स्टोरेज के micro-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Moto G71 स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। मोटोरोला के इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है जिसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा लेंस दिया गया है। मोटोरोला के इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : सैमसंग ‘मेक इन इंडिया’ के तहत भारत में बढ़ाएगा स्मार्टफोन्स की प्रोडक्शन

मोटोरोला के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 30W फास्ट चार्जिंग दी गई है। Moto G71 स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो जैक, USB (2.0) Type-C पोर्ट और गूगल असिस्टेंट बटन, IP52 रेटिंग, डॉल्बी एटमोस और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।

Motorola Moto G71 की कीमत

Moto G71 5G स्मार्टफोन को यूरोप में 299.99 यूरो (करीब 25,218 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। मोटोरोला का यह फोन नैप्च्यून ग्रीन, आर्टिक ब्लू और आयरन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन यूरोप में जल्द बिक्री के लिए आएगा। इसके साथ ही यह फोन लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और एशिया समेत भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। यह भी पढ़ें : Oppo A55s स्मार्टफ़ोन Snapdragon 480 SOC और 13MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें क़ीमत और फीचर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here