OnePlus 9RT स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च से पहले कीमत, कलर वेरिएंट्स और सेल डेट हुई लीक, जानें कब से शुरू होगी बिक्री

Join Us icon

OnePlus 9RT भारत में 14 जून को लॉन्च होना है। वनप्लस इसी दिन भारत में अपने नए ट्रू वायरलेस स्टीयरियो इयरबड्स OnePlus Buds Z2 को भी भारत में लॉन्च करेगी। वनप्लस के अफोर्डेबल प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 9RT के लॉन्च से ठीक एक दिन पहले टिपस्टर योगेश बरार ने इस स्मार्टफोन की इंडिया प्राइस, कलर वेरिएंट्स और भारत में इस स्मार्टफोन की सेल डेट से जुड़ी जानकारियां शेयर की हैं।

टिपस्टर का कहना है कि OnePlus 9RT स्मार्टफोन को भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस का यह स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 42,999 रुपये और 46,999 रुपये होगी। OnePlus 9RT स्मार्टफोन को ब्लैक और सिल्वर कलर वेरिएट्स में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही टिपस्टर का कहना है कि वनप्लस के इस स्मार्टफोन की सेल अमेजन पर 17 जनवरी से शुरू होने वाले Great Republic Day सेल से शुरू होगी।

OnePlus 9RT के स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus RT India Price Leaked before launch 8gb ram specs

OnePlus 9RT स्मार्टफोन में 6.62-इंच AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जिसका रेजलूशन FHD+ और रिफ़्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही सेल्फ़ी के लिए फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। फ़ोन की डिस्प्ले में फ़्रंट कैमरा के लिए पंच होल डिज़ाइन दिया गया है। वहीं बात करें रियर कैमरा सेटअप की तो फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। प्राइमरी कैमरा के साथ इस फोन में 16-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड स्नाइपर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है।

OnePlus 9RT स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है। वनप्लस का यह फोन लेटेस्ट Android 12 OS या फिर Android 11 के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं बैटरी की बात करें तो इस फोन में 4,500mAh की बैटरी के साथ 65TW वार्प फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। यह भी पढ़ें : Motorola Razr 3 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च

Livemint की रिपोर्ट की माने तो OnePlus 9RT स्मार्टफोन के लॉन्च के बाद OnePlus 9R को कंपनी डिस्कॉन्टीनू कर सकती है। OnePlus 9R स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, जिनकी कीमत फिलहाल 39,999 रुपये और 43,999 रुपये है। यह भी पढ़ें : Samsung ने भारत में लॉन्च किया कम कीमत वाला Galaxy Tab A8 टैबलेट, जानें क्या हैं खूबियां

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here