OnePlus TV भारत में होगा एक्सक्लूसिव लॉन्च, यहां होगी सेल

Join Us icon

चाइनीज कंपनी वनप्लस अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। वहीं, कंपनी स्मार्टफोन के अलावा टीवी मार्केट में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रही है। कंपनी जल्द ही अपनी पहली स्मार्ट टीवी रेंज पेश करने वाली है, जिसका नाम OnePlus TV होगा।

वहीं, अब वनप्लस स्मार्ट टीवी सेगमेंट को लेकर कंपनी के सीईओ पेटे लाऊ ने इस बात की पुष्टी कर दी है कि वनप्लस टीवी को एक्सक्लूसिव तौर पर भारत में लॉन्च किया जाएगा जो कि अमेजन इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे भी पढ़ें: OnePlus भी ला रहा है Smart TV, 26 सितंबर को हो सकता है लॉन्च, Samsung-Xiaomi को लगेगा झटका

अमेजन इंडिया पर फिलहाल टीवी के लिए एक अलग माइक्रोसाइट बनाई हुई है, जिसमें ‘Notify Me’ का ऑप्शन आ रहा है। कंपनी यह पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि OnePlus TV को सितंबर में लॉन्च किया जाएगा और यह इंडियन मार्केट के लिए एक्सक्लूसिव लॉन्च किया जाएगा।
oneplus smart tv to launch in india 26 september oled panel display samsung xiaomi
इसके अलावा सामने आ रही जानकारी के अनुसार टीवी के साथ ही कंपनी OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro को भी भारत में 26 सितंबर को लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि कंपनी अपने टीवी और फोन्स से एक ही दिन पर्दा उठा सकती है।

कंपनी के सीईओ ने कुछ समय पहले कहा था कि टीवी को डेवलप करते वक्त कंपनी का फोकस इसकी इमेज और साउंड क्वालिटी पर था। पेटे लाऊ ने कहा कि यूजर्स के लिए इमेज क्वॉलिटी सबसे इंपॉर्टेंट है और इसके लिए कंपनी ने अपने टीवी को सबसे बेहतरीन के साथ कंपेयर किया। इसे भी पढ़ें: 15 अक्टूबर को लॉन्च हो सकता है OnePlus 7T Pro, होंगी ये खूबियां

गौरतलब है कि OnePlus स्मार्ट टीवी के कुछ मॉडल्स जहां TPV Display पर बने होंगे वहीं कंपनी OLED पैनल पर भी स्मार्ट टीवी को लॉन्च करेगी। उम्मीद की जा रही है OnePlus स्मार्टटीवी में 4K HDR स्कीन, एंडरॉयड आपरेटिंग सिस्टम और AI टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here