
OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन पिछले दिनों से काफी चर्चाएं हो रही हैं। वनप्लस आज 10 जून भारत में Nord CE को लॉन्च करने वाला है। यह स्मार्टफोन कंपनी की ऑरिजनल नोर्ड सीरीज का टोन-डाउन वेरिएंट है। इस स्मार्टफोन के बाद कंपनी भारत में Nord 2 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। 91mobiles के पास OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर एक्सक्लूसिव जानकारी है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन जुलाई महीने में लॉन्च किया जा सकता है। यह हम आपको OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, प्राइस और डिजाइन को लेकर जानकारी शेयर कर रहे हैं।
OnePlus Nord 2 स्पेसिफिकेशन्स
- 6.43-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले
- 90Hz रिफ्रेश रेट, इन–डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट सेंसर
- 8GB + 128GB और 12GB + 256GB वेरिएंट्स
- 50MP + 8MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा • 32MP सेल्फ़ी कैमरा
- 4,500mAh बैटरी
OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन 8GB + 128GB और 12GB + 256GB वेरिएंट्स में बिक्री के लिए आएगा। वनप्लस का यह स्मार्टफोन 6.43-इंच FHD+ AMOLED स्क्रीन के साथ पेश किया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके साथ ही इसमें इन–डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। भारत में दूसरी कंपनियों को टक्कर देने के लिए वनप्लस इस स्मार्टफोन को 6GB रैम के साथ भी लॉन्च कर सकती है। यह भी पढ़ें : OnePlus का ये धांसू स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जानें क्या है नई कीमत और खूबियां
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो OnePlus Nord 2 में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है, जिसके साथ 8MP और 2MP के कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किए Nord में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया था। बैटरी की बात करें तो वनप्लस नोर्ड 2 स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है।

लीक रिपोर्ट्स की माने तो वनप्लस का यह स्मार्टफोन एक्ट्रैक्टिव डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए पंच होल कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है जो Sony IMX766 हो सकता है। कंपनी ने यह कैमरा सेंसर OnePlus 9 Pro में दिया है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि OnePlus Nord 2 का कैमरा मॉड्यूल OnePlus 9 Pro जैसा ही होगा लेकिन इसमें एक कैमरा लेंस के बदले LED फ़्लैश दिया जा सकता है। वनप्लस का यह स्मार्टफ़ोन 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : Reliance Jio यूजर्स अब WhatsApp से भी कर पाएंगे नंबर रिचार्ज
OnePlus Nord 2 कीमत
OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कहा जा रहा है कि यह 2,000 RMB (करीब 22,300 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। हालांकि इस स्मार्टफोन का 8GB रैम वेरिएंट की कीमत और भी ज्यादा हो सकती है।

















