OnePlus Nord 2T 5G रिव्यू : बेस्ट अफोर्डेबल प्रीमियम फोन

OnePlus Nord 2T 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1300 SoC प्रोसेसर दिया गया है।

Join Us icon

OnePlus Nord सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Nord 2T 5G पिछले काफी समय से मार्केट में उपलब्ध है। वनप्लस का यह अफोर्डेबल प्रीमियम स्मार्टफोन पॉकेट फ्रेंडली है। वनप्लस के इस अफोर्डेबल प्रीमियम स्मार्टफोन को हम पिछले कुछ हफ़्तों से इस्तेमाल कर रहे हैं। वनप्लस के इस फोन को लेकर कंपनी का कहना है कि यह पॉकेट फ्रेंडली होने के साथ-साथ ऑलराउंडर स्मार्टफ़ोन है जो दमदार कैमरा और ज़बरदस्त परफ़ॉर्मेंस ऑफ़र करता है। वनप्लस का यह फ़ोन हम पिछले काफ़ी दिनों से इस्तेमाल कर रहे हैं। फ़ोन के रिव्यू में बताएँगे कि वनप्लस का यह फ़ोन पिछले साल लॉन्च किए Nord 2 के मुक़ाबले कितना बेहतर है। इस रिव्यू में हम वनप्लस के इस फ़ोन के डिज़ाइन, कैमरा, परफ़ॉर्मेंस, बैटरी और सॉफ़्टवेयर को लेकर आपके मन में आने वाली सभी सवालों के उत्तर देंगे। सबसे पहले बात करते हैं वनप्लस नोर्ड 2टी 5जी स्मार्टफ़ोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

OnePlus Nord 2T 5G : डिजाइन

OnePlus Nord 2T 5G स्मार्टफोन को जैसे ही हम अनबॉक्स कर हाथ में लेते हैं तो पहली नज़र में इसका लुक आपको ज़रूर पसंद आएगा। OnePlus Nord 2 के मुकाबले T वेरिएंट के इस फोन में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलते हैं। वनप्लस के इस फोन के बैक पैनल के डिजाइन में कुछ बदलाव किए हैं। फोन के बैक में दो बड़े सर्कूलर कैमरा कटाउट दिए हैं, जिसमें से एक में प्राइमरी कैमरा और दूसरे में अल्ट्रा वाइड और मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है। इस फोन का ओवरऑल डिजाइन ऐसा ही पहली नजर में एटरेक्ट करता है। इसके साथ ही फोन का वजन भी वनप्लस ने काफी कट्रोल किया है जो लंबे समय तक इस्तेमाल में भी कंफर्टेबल है।

 

वनप्लस के इस फ़ोन की डिस्प्ले पूरी तरह से फ़्लैट नहीं है। इसमें थोड़ा सा कर्व है जो कि जो सामान्य डिस्प्ले के मुक़ाबले बेहतर एक्सपीरियंस ऑफ़र करता है। इस फ़ोन की डिस्प्ले में सेल्फ़ी कैमरा के लिए पंच होल दिया गया है। इसके साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। वनप्लस के इस फ़ोन की डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है। फोन की डिस्प्ले और बैक पैनल में अंगूली के निशान काफी दिखाई देते हैं लेकिन ये आसानी से साफ भी हो जाते हैं। फोन के बैजल्स की बात करें तो ये काफी स्लिम हैं।

 

OnePlus Nord 2T 5G स्मार्टफोन के रियर पैनल की बात करें तो इसमें एंटी-ग्लेयर ग्लास और सॉफ़्ट मैट फिनिश के साथ आता है जो इसे प्रीमियम लुक ऑफ़र करता है। वनप्लस के इस फ़ोन का मिड-फ्रेम पॉलीकार्बोनेट का बना है जो क्रोम फिनीश के साथ आता है। OnePlus Nord 2T 5G स्मार्टफोन में अलर्ट स्लाइडर भी दिया है, जो इसे प्रीमियम फोन बना देता है।

OnePlus Nord 2T 5G : परफॉर्मेंस

OnePlus Nord 2T 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1300 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इससे पहले वनप्लस नोर्ड 2 को कंपनी ने मीडियाटेक के Dimensity 1200-AI SoC के साथ लॉन्च किया था। फोन में LPDDR4X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। यह फ़ोन बैंचमार्क टेस्ट में भी दमदार परफ़ॉर्मेंस ऑफ़र करता है। गीकबेंच प्लेटफ़ॉर्म के सिंगल और मल्टी कोर टेस्ट में फ़ोन ने 672 और 2614 पॉइंट्स का स्कोर किया है। इसके साथ ही AnTuTu पर इस फ़ोन का स्कोर 6,15,487 पॉइन्ट्स का है।

इस फ़ोन में गेमिंग की बात करें इसकी परफ़ॉर्मेंस आपको निराश नहीं करेगी। BGMI (बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया) हो या फिर कॉल ऑफ ड्यूटी और अस्फाल्ट 9 लेजेंड फोन हर स्टेज में आपका साथ देता है। डिफ़ॉल्ट सेटिंग में गेम स्मूथली रन होते हैं लेकिन ग्राफ़िक्स सेटिंग में बदलाव करने पर भी गेम में किसी प्रकार का ड्रॉप देखने को नहीं मिलता है।

वनप्लस नोर्ड 2टी 5G स्मार्टफ़ोन में डुअल सिम स्लॉट दिया गया है। इस फ़ोन के दोनों सिम पर आपको 4G के साथ 5G कनेक्टिविटी मिलेंगी। इसके साथ ही फोन में डुअल बैंड Wi-Fi का सपोर्ट दिया है। इसके साथ ही फोन में ब्लूटूथ 5.0 और NFC का भी सपोर्ट दिया गया है।

वनप्लस के इस फोन के डिस्प्ले की परफ़ॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 6.43-इंच का AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। वनप्लस का दावा है कि यह डिस्प्ले HDR10+ सर्टिफाइड है। यह डिस्प्ले शानदार सेचुरेटेड, विविड और कलर ऑफर करते हैं। वहीं नेचुरल मोड में हमे ज्यादा एक्यूरेट कलर्स देखने को मिले। इस फोन के डिस्प्ले ब्राइटनेस की बात करें तो यह काफी है डे लाइट में भी डिस्प्ले में कंटेंट को आसानी से देखा जा सकता है।

अब बात करते हैं OnePlus Nord 2T 5G स्मार्टफोन के बैटरी की तो यह शानदार बैकअप ऑफ़र करता है। थोड़ा बहुत गेमिंग और कैजुअल यूज के दौरान फ़ोन दिनभर बैकअप ऑफ़र करता है। वनप्लस का यह फोन फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आता है, जो मात्र 30 मिनट की चार्जिंग में फ़ोन को ज़ीरो से 100 परसेंट चार्ज कर देता है। वहीं 15 मिनट में यह 55 परसेंट चार्ज हो जाता है।

OnePlus Nord 2T 5G : कैमरा

OnePlus Nord 2T 5G स्मार्टफोन में तीन कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX766 हो जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मोनोक्रोम कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी कैमरा की बात करें तो फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। कैमरा ऐप के यूआई की बात करें तो यह वनप्लस के दूसरे फोन जैसा ही है।

इस फ़ोन से डेलाइट में क्लिक किए गए फ़ोटो शार्प और क्लियर के साथ डायनेमिक रेंज ऑफ़र करते हैं। हालांकि शैडो (छांव) वाले एरिया में कम डिटेल मिलती हैं। प्राइमरी कैमरा लो लाइट में शार्प, डायनेमिक और डिटेल्स वाली फ़ोटो क्लिक करता है। वनप्लस के इस फ़ोन में 2X डिजिटल ज़ूम सपोर्ट करता हैं। बेहतर लाइटिंग कंडीशन में 2X ज़ूम से क्लिक की गई फ़ोटोज़ शार्प और क्लीयर है।

वहीं वाइड एंगल कैमरा सेंसर से क्लिक की गई इमेज डायनेमिक रेंज ऑफ़र करते हैं। लेकिन लो-लाइट में अल्ट्रा वाइड एंगल रेंज स्मार्ट इस फ़ोन में दिया मैक्रो कैमरा भी बेस्ट क्लोज़अप फ़ोटोज़ क्लिक करता है, जो काफ़ी शार्प दिखाई देते हैं। लो-लाइट में अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस कैमरा से क्लिक की इमेज हमें इंप्रेसिव नहीं लगी। सेल्फ़ी कैमरा सेंसर की बात करें तो यह ज़बरदस्त डायनेमिक रेंज ऑफ़र करता है। नाइट मोड़ की बात करें तो यह बेहतर डायनेमिक रेंज और लोवर नॉइस ऑफ़र करता है। वहीं सेल्फ़ी मोड़ में क्लिक किए पोर्टेट इमेज भी शार्प डिटेल्स ऑफ़र करते हैं जिसमें ऐज डिटेक्शन भी ज़बरदस्त हैं।

अब बात करते हैं वीडियो शॉट की तो फ़ोन 30fps पर 1080p बेहतर स्टेबलाइजेशन वाला वीडियो रिकॉर्ड करता है। हालांकि 60fps पर रिकॉर्ड वीडियो में कम डिटेल्स देखने को मिलती हैं। वहीं 4K वीडियो में बेहतर डिटेल्स, ब्राइट और बेहतर स्टेबिलिटी देखने को मिलती हैं। वहीं लो लाइट में भी 4k वीडियो बेहतर क्वालिटी ऑफ़र करते हैं।

निष्कर्ष

OnePlus Nord 2T 5G स्मार्टफोन को भारत में क़रीब 28,990 रुपये की शुरुआती क़ीमत में बिक्री के लिए आता है। कैमरा, प्रोसेसर, लुक और डिज़ाइन के मामले वनप्लस का यह फोन मार्केट में उपलब्ध दूसरे से बेहतर ही साबित होता है। अगर आपको अफोर्डेबल प्राइस में बेहतर दमदार प्रोसेसिंग और अच्छी कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफ़ोन ख़रीदना है तो OnePlus Nord 2T 5G आपके लिए बेस्ट चॉइस साबित हो सकता है। इस फ़ोन का लुक, डिजाइन और सॉफ़्टवेयर इसे दूसरे कंपीटीटर्स से बेहतर बनाता है।

1 COMMENT

  1. Apple India || Apple India Store || एप्पल इंडिया स्टोर

    आज का हमारा टॉपिक है “Apple India” . आप सभी को मालूम है की Apple Phone का मार्केट कितना बड़ा है। और इतना फेमस है की आज हर कोई चाहता है। की मेरे पास एक Iphone जरूर हो। तो ऐसे मे आपको हम कुछ खास जानकारी देना चाहते है। अगर आपको ये जानकारी पसंद आए तो आप हमारे पोस्ट को share और कमेंट जरूर करे।

    I-phone 15 की फैक्ट्री भारत में
    आप मे से शायद बहुत सारे लोगों को ये मालूम होगा की अमेरिका की Apple कंपनी दुनियाभर मे जो Iphone की सप्लाइ है। उसका 95% कंट्रोल चाइना के हाथ मे है। लेकिन ये बात पूरी तरीके से सच नहीं है। और इसी लूप होल की वजह से अब Iphone का एक बड़ा कंट्रोल भारत के हाथों मे जाता हुआ नजर आ रहा है। इस पोस्ट मे हम कई बड़ी रिपोर्ट पर हम बात करने वाले है तो अगर हो सके तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। Read More – Apple India || Apple India Store || एप्पल इंडिया स्टोर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here