Oneplus का सस्ता Nord 5G हुआ लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Join Us icon

OnePlus ने आज लंब समय से सुर्खियों में रहे स्मार्टफोन OnePlus Nord 5G को लॉन्च कर दिया है। भारतीय मार्केट में इस फोन को अफॉर्डेबल दाम में प्रीमियम फीचर्स के साथ उतारा है। इस बहु-प्रतीक्षित स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी TWS इयरबड्स वनप्लस बड्स को भी पेश किया है। ऐसा पहली बार है जब वनप्लस ने अपने इवेंट के लिए ऑग्युमेंटेड रियलिटी (AR) का इस्तेमाल किया है। आइए आगे आपको इस फोन की कीमत, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी सभी जानकारी देते हैं।

डिजाइन

अगर बात करें कंपनी के अफोर्डेबल फोन वनप्लस नॉर्ड की यह ऑल-ग्लास यूनिबॉडी डिजाइन पर पेश किया गया है। इसके अलावा इसे डुअल पंच हो डिसप्ले के साथ पेश किया गया है। पिल-शेप कटआउट फोन के स्क्रीन की बाईं ओर मौजूद है। इसके साथ ही यह कंपनी का पहला फोन है जो कि दो फ्रंट कैमरे के साथ आता है। फ्रंट में डुअल-पंच होल होने से डिवाइस के चारों ओर काफी कम बेजल देखने को मिलते हैं। इसके अलावा फोन के बॉटम पर स्पीकर ग्रिल और टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग के लिए दिया गया है। वहीं, रियर की बात करें तो फोन में वर्टिकल शेप क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि बाईं ओर प्लेस है। कैमरा सेटअप सतह से थोड़ा उठा हुआ है, जिसके बराबर में डुअल एलईडी फ्लैश लाइट और बीच में रियर पर वनप्लस का लोगो है। इसे भी पढ़ें: Lockdown में भारतीयों ने ज्यादा खरीदा चाइनीज फोन,इस कंपनी ने रचा इतिहास

oneplus-nord-india-launch

दमदार कैमरा

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नॉर्ड में कुल 6 कैमरे दिए गए हैं, जिसमें से चार रियर पर और दो फ्रंट पर मौजूद हैं। डिवाइस के रियर में बाईं ओर क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप में Sony IMX586 सेंसर के साथ OIS फीचर वाला 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है, जिसका अपर्चर f/1.75 है। इसके अलावा फोन में अपर्चर f/2.25 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्र-वाइड ऐंगल लेंस, अपर्चर f/2.24 के साथ 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और एक अपर्चर f/2.24 के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है।

oneplus-nord

वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में डुअल कैमरा है। इसमें पहला कैमरा अपर्चर f/2.45 के साथ SonyIMX616 32 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा अपर्चर f/2.45 के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। फ्रंट कैमरा में फीचर्स के तौर पर फेसअनलॉक, एचडीआर, स्क्रीन फ्लैश, फेस रीटचिंग, फिल्टर, और अल्ट्रा वाइड सेल्फी ऑप्शन है। इसे भी पढ़ें: चाइनीज फोन इंडिया में कब आए और कैसे छाए? जानें पूरी कहानी

स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Nord 5G 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44-इंच की Fluid AMOLED डिसप्ले को सपोर्ट करता है। यह डिसप्ले 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। वहीं, इसमें प्रोटेक्शन के लिए फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।

OnePlus Nord 5G को कंपनी द्वारा एंडरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया गया है जो आक्सिजनओएस के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लाक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 765जी मौजूद है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन एड्रेनो 620 जीपीयू सपोर्ट करता है।
oneplus-nord-dual-camera

वनप्लस नॉर्ड को कंपनी द्वारा तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 6GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज, 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 12Gb रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट है। यह एक डुअल सिम फोन है जिसमें 4जी एलटीई मौजूद है। OnePlus के इस फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 30t वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4115एमएएच की पावरफुल बैटरी को सपोर्ट करता है।

oneplus-nord-sale-detail

कीमत

OnePlus Nord को इंडिया में तीन रैम व स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। डिवाइस के 6GB रैम/64GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपए, 8GB रैम/128GB स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपए और 12GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए है। वनप्लस नॉर्ड का सबसे छोटा वेरिएंट 6GB रैम/64GB सितंबर में सेल के लिए आएगा। वहीं,  8GB रैम/128GB और 12GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट की सेल 4 अगस्त से अमेजन इंडिया और वनप्लस की वेबसाइट पर की जाएगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here