
OnePlus ने इस साल की शुरूआत में भारतीय बाजार में अपनी ‘नोर्ड’ सीरीज़ के तहत OnePlus Nord CE 2 5G Phone लॉन्च किया था जो 8GB RAM, MediaTek Dimensity 900 चिपसेट, 64MP Camera और 65W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग जैसी स्पेसिफिकेशन्स के साथ आया था। वहीं अब कंपनी इस स्मार्टफोन के नए व एडवांस मॉडल पर काम शुरू कर चुकी है और जल्द ही OnePlus Nord CE 3 5G फोन लॉन्च करने वाली है। 91मोबाइल्स को कंपनी की घोषणा से पहले ही वनप्लस नोर्ड सीई 3 की फोटोज़ व स्पेसिफिकेशन्स प्राप्त हो गई है जिनकी डिटेल्स आगे दी गई है।
91मोबाइल्स को OnePlus Nord CE 3 5G की एक्सक्लूसिव वीडियो प्राप्त हुई है। इस वीडियो में फोन को 360 डिग्री एंगल से दिखाया गया है जिसमें फोन की पूरी लुक और डिजाईन का खुलासा हो गया है। वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी फोन की फोटोज़ के साथ ही फोन के कई फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी मिली है जिनकी पूरी जानकारी आगे दी गई है। उम्मीद है कि साल 2023 की शुरूआत में ही OnePlus Nord CE 3 5G लॉन्च हो जाएगा।
कैसा होगा OnePlus Nord CE 3 5G का डिजाईन
वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी फोन को पंच-होल डिस्प्ले डिजाईन पर लॉन्च किया जाएगा। सेल्फी कैमरे से लैस यह होल स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में मौजूद रहेगा जो बॉडी ऐज़ से थोड़ा दूर प्लेस होगा। फोन की डिस्प्ले पूरी तरह से फ्लेट होगी जिसके तीन किनारे पूरी तरह बेजल लेस होंगे तथा नीचे की ओर थोड़ा चिन पार्ट मौजूद रहेगा। फोन के दाएं पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है तथा बाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर मौजूद है।
OnePlus Nord CE 3 5G के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। यह सेटअप पैनल के उपरी ओर दाईं साईड पर लगा है जहां दो बड़े रिंग मौजूद है। उपरी रिंग में सिंगल कैमरा लेंस लगा है तथा नीचले रिंग में दो लेंस फिट किए गए हैं। इस रिंग्स के साईड में फ्लैश लाईट लगी हुई है। रियर पैनल पर बीच में OnePlus लोगो लगाया है। वहीं फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, 3.5एमएम जैक और स्पीकर फिट रहेगा। यह भी पढ़ें: 15 हजार से भी कम में लॉन्च हुआ OnePlus Nord N20 SE, इस वनप्लस फोन में है 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी
कैसी होगी OnePlus Nord CE 3 5G की स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन 6.7 इंच स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार यह स्मार्टफोन स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी होगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। स्क्रीन स्टाईल कैसा होगा यह आप उपर फोटोज़ और वीडियोज़ में भी देख सकते हैं।
OnePlus Nord CE 3 5G को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं लीक्स के अनुसार यह वनप्लस मोबाइल फोन 12 जीबी रैम मैमोरी तथा 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। इस फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया जा सकता है तथा फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर देखने को मिल सकता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए नोर्ड सीई 3 5जी में 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है।











