
OnePlus भारत में अगले महीने अपना नया बजट स्मार्टफ़ोन लॉन्च करेगा। वनप्लस का यह स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 5G नाम से लॉन्च किया जाएगा। OnePlus Nord सीरीज के तहत कंपनी अफोर्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करती है। वनप्लस ने अपने इस अपकमिंग स्मार्टफ़ोन के बारे फ़िलहाल कोई जानकारी शेयर नहीं की है। वनप्लस का यह स्मार्टफ़ोन 10 जून को भारतीय और यूरोपीय मार्केट में पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले वनप्लस के इस स्मार्टफ़ोन की कुछ फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स लीक रिपोर्ट्स के ज़रिए सामने आए हैं। यहां हम आपको अपकमिंग OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन के बारे जानकारी दे रहे हैं।
अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 5G को लेकर जानकारी अज्ञात सोर्स के जरिए सामने आई हैं। लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वनप्लस का यह स्मार्टफोन 64MP रियर कैमरा और Qualcomm के Snapdragon मिड-रेंज चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन के चिपसेट को लेकर लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह Snapdragon 750G के साथ मार्केट में एंट्री कर सकता है। यह भी पढ़ें : OnePlus का सरप्राइज तैयार, 10 जून लॉन्च होगा ताकतवर Nord N200 5G
वनप्लस के अपकमिंग Nord CE 5G स्मार्टफोन में 6.43-इंच का AMOLED पैनल दिया जा सकता है। इसके साथ ही इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। ऐसा लग रहा है कि वनप्लस स्क्रीन के मामले में कंपनी का विश्वास अभी भी AMOLED पर है। इस फोन में LCD पैनल ऑफर नहीं करेगी। वनप्लस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें दो सहायक कैमरा सेंसर के साथ 16MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : WhatsApp नहीं बची पर्सनल! मैसेज पर सरकार की नजर से लेकर रेड टिक तक, जानें सभी वायरल दावों का सच
OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन को कंपनी ऑफोर्डेबल कीमत में पेश कर सकती है। वनप्लस स्मार्टफोन की कीमतों को लेकर फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है। लीक रिपोर्ट्स में तमाम तरह के दावें किए जा रहे हैं लेकिन जब तक सही जानकारी सामने नहीं आ जाती अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, बैटरी, चार्जिंग, एंड्रॉयड वर्जन और दूसरे जनरल फंशन्स को लेकर भी जानकारी नहीं है।
Source

















