
OnePlus Nord 5G को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन लंबे समय से सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ था। कंपनी का नया स्मार्टफोन “किफायती स्मार्टफोन प्रोडक्ट लाइनअप” का हिस्सा है। इसके तीन वेरिएंट पेश किए गए हैं। 5जी कनेक्टिविटी वाले नॉर्ड होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है ऐसे में OnePlus Nord का सामना मार्केट में पहले से मौजूद Poco X2 स्मार्टफोन से होगा, जो भारत में इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था।
दोनों स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप जैसे कई शानदार स्पेसिफिकेशन से लैस हैं, हालांकि फिर भी कई ऐसी चीज़े हैं जो इन दोनों ही स्मार्टफोन को एक-दूसरे से अलग बनाती हैं। आपकी सहूलियत के लिए हमने कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के आधार पर OnePlus Nord की तुलना Poco X2 से की है।
डिजाइन
वनप्लस नॉर्ड और पोको एक्स2 दोनों में ही फ्रंट पर डुअल पंच-होल डिसप्ले और बैक साइड में गोरिल्ला गिलास का प्रोटेक्शन मिलता है। दिखने में दोनों ही डिवाइस काफी प्रीमियम लुक देता है। साथ ही अगर बात करें OnePlus Nord की तो फ्रंट में डुअल-पंच होल होने से डिवाइस के चारों ओर काफी कम बेजल देखने को मिलते हैं। इसके अलावा फोन के बॉटम पर स्पीकर ग्रिल और टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग के लिए दिया गया है। वहीं, रियर की बात करें तो फोन में वर्टिकल शेप क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि बाईं ओर प्लेस है। कैमरा सेटअप सतह से थोड़ा उठा हुआ है, जिसके बराबर में डुअल एलईडी फ्लैश लाइट और बीच में रियर पर वनप्लस का लोगो है। इसे भी पढ़ें: जानें कैसा होगा Jio Google का सस्ता 5G फोन? पूरी तरह होगा मेड इन इंडिया!
वहीं, Poco X2 बैक को कर्व्ड डिजाइन के साथ आता है और इसका फ्रेम मेटल का है। पोको एक्स2 के बैक में एक सर्कल देखने को मिलता है । दूर से देखने पर ये उभरा हुआ लगता है लेकिन ये उभरा हुआ नहीं है। गिलास के अंदर ही 3d लुक बनाया गया है। वहीं, डिवाइस के साइड में फिंगरप्रिंट और हाइब्रिड सिम स्लॉट मिलता है या तो आप डुअल सिम लगा सकते हैं या तो एक सिम और एक एसडी कार्ड। इसके बॉटम में हैंडफोन जैक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, माइक्रो फ़ोन और स्पीकर ग्रिल मिलते हैं।
डिसप्ले
अगर बात करें वनप्लस नॉड की तो इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है।
POCO X2 को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1080 × 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67-इंच की फुलएचडी+ डुअल पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। पोको ने अपने इस फोन को 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन पर सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। साथ ही बैक पैनल भी गोरिल्ला ग्लास कोटेड है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नॉर्ड में कुल 6 कैमरे दिए गए हैं, जिसमें से चार रियर पर और दो फ्रंट पर मौजूद हैं। डिवाइस के रियर में बाईं ओर क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप में Sony IMX586 सेंसर के साथ OIS फीचर वाला 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है, जिसका अपर्चर f/1.75 है। इसके अलावा फोन में अपर्चर f/2.25 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्र-वाइड ऐंगल लेंस, अपर्चर f/2.24 के साथ 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और एक अपर्चर f/2.24 के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है।
वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में डुअल कैमरा है। इसमें पहला कैमरा अपर्चर f/2.45 के साथ SonyIMX616 32 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा अपर्चर f/2.45 के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। फ्रंट कैमरा में फीचर्स के तौर पर फेसअनलॉक, एचडीआर, स्क्रीन फ्लैश, फेस रीटचिंग, फिल्टर, और अल्ट्रा वाइड सेल्फी ऑप्शन है।
POCO X2 में क्वॉड रियर कैमरे दिया गया है। वहीं साथ ही फ्रंट पर डुअल पंच-होल कैमरा। फ्रंट कैमरा सेटअप की बात करें तो इसका प्राइमरी सेल्फी कैमरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है तथा सेकेंडरी सेल्फी कैमरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मौजूद है। पोको एक्स2 के रियर कैमरा सेटअप पर चलें तो यहां फ्लैश लाईट के साथ चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं। यह फोन 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX686 सेंसर सपोर्ट करता है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मेक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसे भी पढ़ें: 15,000 रुपये से कम बजट के 5 नॉन चाइनीज फोन जो कर सकते हैं Xioami, Realme, Vivo और OPPO को रिप्लेस
प्रोसेसर
OnePlus Nord 5G को कंपनी द्वारा एंडरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया गया है जो आक्सिजनओएस के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लाक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 765जी मौजूद है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन एड्रेनो 620 जीपीयू सपोर्ट करता है।
Poco X2 में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 8एनएम तकनीक पर बने क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट पर रन करता है। यह चिपसेट सीपीयू परफॉर्मेंस को 35 प्रतिशत तक तथा जीपीयू परफॉर्मेंस को 25 प्रतिशत तक बढ़ा देता है। वहीं एआई परफॉर्मेंस इस चिपसेट के साथ 200 प्रतिशत तक फास्ट काम करती है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 618 जीपीयू दिया गया है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए यह OnePlus Nord में 30t वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4115एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। वहीं, पोको एक्स 2 में पावर बैकअप के लिए 4500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो 27वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। दोनों ही फोन फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मौजूद है जिसके जरिए फोन को चार्ज किया जा सकता है।
कीमत और उपलब्धता
भारत में वनप्लस नॉर्ड की कीमत 24,999 रुपए से शुरू होती है। यह दाम फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। OnePlus Nord का 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 27,999 रुपए और 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल 29,999 रुपए में बेचा जाएगा। बता दें कि वनप्लस नॉर्ड के दोनों महंगे वेरिएंट 4 अगस्त से उपलब्ध होंगे। जबकि सबसे सस्ते 6 जीबी रैम वेरिएंट की बिक्री सितंबर में शुरू होगी।
वहीं, अगर बात करें POCO X2 की कीमत की तो इसके 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपए, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट कीमत 18,499 रुपए और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपए है। वहीं, डिवाइस शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है।



















