वनप्लस ने ग्लोबल मार्केट में अपने स्मार्टफोंस की गिनती बढ़ाते हुए एक और नया मोबाइल OnePlus Nord N30 5G लॉन्च कर दिया है। यह डिवाईस अमेरिकन बाजार में उतारा गया है जिसने मिड-बजट सेग्मेंट में एंट्री ली है। इस नोर्ड एन30 5की लुक और स्पेसिफिकेशन्स इंडिया में बिक रहे OnePlus Nord CE 3 Lite जैसी है जिनकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
OnePlus Nord N30 5G प्राइस
नोर्ड एन30 5जी फोन अमेरिकन मार्केट में सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही लॉन्च हुआ है जो 8जीबी रैम के साथ 256जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत $299.99 है जो भारतीय करंसी अनुसार 24,800 रुपये के करीब है। यहां लगे हाथ बता दें कि इंडिया में नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी ₹19,999 की शुरूआती कीमत पर बिक रहा है।
OnePlus Nord N30 5G स्पेसिफिकेशन्स
स्क्रीन : वनप्लस नोर्ड एन30 5जी फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।
प्रोसेसर : यह फोन 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर लॉन्च हुआ है। नोर्ड एन30 5जी में 8जीबी वर्चुअल रैम दी गई है जो इंटरनल 8जीबी फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16जीबी तक बढ़ा देती है।
कैमरा : फोन के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल सैमसंग एचएम6 सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी : OnePlus Nord N30 5G फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन को 67वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।
कनेक्टिविटी : इस फोन में डुअल सिम 5G सहित WiFi, Bluetooth 5.3, USB-C port, और 3.5mm headphone jack जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
सेंसर : सिक्योरिटी के लिए इस फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो पवार बटन पर इम्बेड है। वहीं साथ ही यह वनप्लस मोबाइल फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है।