Oneplus Pad रिव्यू : फ्लैगशिप टैबलेट्स को देता है टक्कर

Join Us icon
oneplus-pad-review-in-hindi

अब तक हाई एंड और मिड बजट टैबलेट की बात आती थी, तो लोग अक्सर सैमसंग और ऐपल का जिक्र करते थे, लेकिन अब शायद इसमें नया नाम वनप्लवस का जुड़ जाएगा। हाल में कंपनी ने अपना नया टैबलेट लॉन्च किया है, जो परफॉर्मेंस और यूजर एक्सपीरियंस के मामले में अच्छा लगा। यह टैबलेट हमारे पास भी रिव्यू के लिए आया है और हमारा जो एक्सपीरियंस रहा है, वह आपके साथ साझा कर रहा हूं।

खूबी

  • स्लीक डिजाइन
  • मेटल बॉडी
  • दमदार परफॉर्मेंस
  • शानदार बैटरी बैकअप
  • एडवांस वाईफाई 6 सपोर्ट

खामी

  • एलसीडी डिस्प्ले
  • सिम सपोर्ट नहीं
  • 3.5 एमएम ऑडियो जैक की कमी

डिजाइन

  • मेटल बॉडी
  • कर्व्ड एज
  • स्लिम डिजाइन
  • चार स्पीकर

oneplus-pad-review-in-hindi

वनप्लस टैबलेट के डिजाइन के बारे में यही कहूंगा कि बॉक्स खोलने के साथ आप वाह कहेंगे और विश्वास कीजिए यह फील बहुत कम ही डिवाइस के साथ होता है। इसकी मोटाई मात्र 6.5 एमएम है और किनारे पूरी तरह से कर्व्ड हैं। ऐसे में हाथ में लेने में कहीं से भी आप असहज महसूस नहीं करेंगे। रियर पैनल मेटल से बना है, जिसकी क्वालिटी अच्छी कही जा सकती है। हालांकि कंपनी ने थोड़ा रग्ड मेटल का उपयोग किया है, लेकिन फिर भी कमी कही जाएगी कि हाथ से थोड़ा फिसलता है।

पीछे की ओर बीच में आपको बड़ा-सा कैमरा बंप मिलेगा, वहीं नीचे की ओर वनप्लस का लोगो है। वह भी हल्का-सा दिखाई देता है। ऐसे में यह डिजाइन काफी अच्छा और एलिगेंट फील कराता है। पैनल के चारों ओर एंटीना बैंड देखने को मिलता है। हालांकि इसमें सिम सपोर्ट नहीं है, लेकिन बैंड साफ तौर पर दिखाई देता है।

oneplus-pad-review-in-hindi

रही बात पोर्ट्स की तो बायीं ओर पावर बटन दिया गया है। उसके साथ ही दो स्पीकर्स हैं। इस टैबलेट में कुल चार स्पीकर ग्रिल हैं, जिसमें दो दायीं ओर, जबकि दो बायीं ओर हैं।

टैबलेट में ऊपर की ओर बायीं तरफ वॉल्यूम रॉकर और यहीं पेन के लिए स्पॉट दिया गया है, जबकि नीचे में कीबोर्ड कनेक्टर पिन दिया गया है। रही बात वजन की तो यह डिवाइस सिर्फ 552 ग्राम का है। इसे आप ज्यादा भारी भी नहीं कह सकते हैं। कुल मिलाकर डिजाइन के बारे में यही कहूंगा कि काफी प्रभावी है।

डिस्प्ले

  • 11.61 इंच एलसीडी डिस्प्ले
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • 500 निट्स ब्राइटनेस
    oneplus-pad-review-in-hindi

वनप्लस पैड में 11.61 इंच की बड़ी स्क्रीन मिल जाती है। वैसे कहूं तो डिस्प्ले अच्छा लगा लेकिन यह भी जरूर कहूंगा कि यदि 40 हजार का बजट लगा रहे हैं तो फिर एमोलेड पैनल होता तो ज्यादा बेहतर कहा जाता। यह डिवाइस 2के अर्थात 2800X 2000 पिक्सल रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है, जो कि अच्छा कहा जाएगा। वहीं इसमें 144 हर्ट्ज तक का टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट है।

रही बात ब्राइटनेस की तो यह 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ 1400:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो के साथ आता है। रिफ्रेश रेट की बात करें, तो कंपनी ने इसे 30, 60, 90 और 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया है, जहां यह जरूरत के हिसाब से खुद ही एडजस्ट कर लेता है। परंतु रोजाना के यूज के दौरान स्क्रॉलिंग और स्वाइपिंग में कोई परेशानी नहीं होगी।

oneplus-pad-review-in-hindi

डिस्प्ले सेगमेंट के बारे में यही कहूंगा कि अच्छा है और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस का फायदा इसे मिला है। तेज रोशनी में भी इसका उपयोग कर पाएंगे।

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

  • मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 चिपसेट
  • 3.05 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड
  • ऑक्सीजन ओएस 13.1
  • नेटफ्लिक्स और डब्ल्यूपीएस ऑफिस ऐप्स सपोर्ट
  • स्प्लिट स्क्रीन, मल्टी विंडो और फ्लोटिंग विंडो का सपोर्ट

oneplus-pad-review-in-hindi

भारत का यह पहला टैबलेट है, जो मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 चिपसेट पर काम करता है। इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जो 3.05 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड का सिंगल कोर प्रोसेसर, 2.85 गीगाहर्ट्ज के ट्रिपल कोर और 1.8 गीगाहर्ट्ज के क्वाड कोर प्रोसेसर के संयोग से बना है। यह प्रोसेसर काफी पावरफुल माना गया है और हैवी से हैवी गेमिंग और ऐप्स को आसानी से हैंडल करने में सक्षम है। वहीं ग्राफिक्स के लिए आर्म जी710 एमसी10 जीपीयू दिया गया है और यह बिना किसी लैग के ग्राफिक्स को रेंडर करने में सक्षम है।

इसके साथ ही टैबलेट में आपको 8जीबी की बड़ी रैम मैमोरी के साथ 128जीबी की स्टोरेज मिल जाती है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि कंपनी ने यूएफएस 3.1 का सपोर्ट दिया है। ऐसे में डाटा ट्रांसफर काफी फास्ट होता है और इसका अहसास आपको फोन के उपयोग के दौरान भी होगा।

oneplus-pad-review-in-hindi

यह टैबलेट ऑक्सीजन ओएस 13.1 पर रन करता है जो कि एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 13 पर आधारित है। हालांकि यह ओएस काफी हद तक आपको प्योर एंड्रॉयड का अहसास कराता है। ऐसे में न ही ज्यादा ब्लोटवेयर मिलेंगे और न ही ज्यादा कस्टमाइजेशन।

रही बात ऐप्स की तो कंपनी ने इसे नेटफ्लिक्स, डब्ल्यूपीएस ऑफिस के अलावा वनप्लस के एक दो ऐप मिलेंगे बस। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें गूगल किड्स स्पेस सहित कुछ अच्छे फीचर्स मिलेंगे, जो बच्चों के लिए उपयोगी हैं।

कंपनी ने कुछ अच्छे जेस्चर दिए हैं, जो उपयोग के दौरान काफी मददगार शामिल होते हैं। जैसे तीन अंगुलियों से स्वाइप कर आप स्क्रीन शॉट ले सकते हैं और फिर सिंगल टैप से उस स्क्रीनशॉट को एडिट भी कर सकते हैं। इसके अलावा, स्क्रीन पर कहीं भी आप दो अंगुलियों से ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप कर वनप्लस शेल्फ का उपयोग कर सकते हैं। इसमें अपने पसंदीदा ऐप्स को सेट कर सकते हैं, जिसे एक टैप में उपयोग करना चाहते हैं।

oneplus-pad-review-in-hindi

इसके अलावा ऐप लॉक फीचर है जहां ऐप ड्रावर में जाकर बायें से दायें स्वाइप कर ऐप ड्रावर का फीचर आता है। इसमें ऐप को लॉक कर सकते हैं। इन सबके साथ आपको स्प्लिट स्क्रीन, मल्टी विंडो और फ्लोटिंग विंडो जैसे फीचर्स भी मिलते हैं, जो काफी उपयोगी हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि वनप्लस के पास फोन के साथ टीवी सहित कई दूसरे डिवाइस भी हैं। ऐसे में कंपनी ने यहां काफी काम किया है। आप इस टैबलेट को सीमलेसली टीवी और फोन के साथ कनेक्ट कर वीडियो, फोटो सहित दूसरे फाइल फोल्डर को आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे। इतना ही नहीं, आप फोन को टैबलेट से उपयोग कर पाएंगे, जबकि इस टैबलेट को आसानी से टीवी पर कास्ट कर सकते हैं।

जैसा कि हम जानते हैं कि इस टैबलेट में सिम का सपोर्ट नहीं है। ऐसे में कनेक्टेड फोन में बिना हॉटस्पॉट ऑन किए इस डिवाइस में इंटरनेट चला पाएंगे।

कीबोर्ड और पेन

  • कीबोर्ड ट्रैकपैड के साथ
  • 2 मिली सेकेंड पेन लेटेंसी

वनप्लस ने टैबलेट के साथ कीबोर्ड और पेन भी लॉन्च किया है। हमारे पास रिव्यू के लिए दोनो डिवाइस उपलब्ध हुए। कीबोर्ड का उपयोग करने के बाद कहा जा सकता है कि यह काफी कारगर है। कीबोर्ड इसका किक स्टैंड का भी काम करता है और उसे कनेक्ट करते ही यह मिनी लैपटॉप बन जाता है। अच्छी बात यह कह सकते हैं कि कीबोर्ड में ट्रैकपैड भी है। ऐसे में काम करना और भी आसान हो जाता है। इसके साथ ही यदि आपने कीबोर्ड को कनेक्ट कर रखा है तो वॉल्यूम और ब्राइटनेस सहित कुछ शॉर्टकट का उपयोग कीपैड से भी कर सकते हैं।
oneplus-pad-review-in-hindi

हालांकि टाइपिंग में आसान तो होता है लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि यह ज्यादा टाइपिंग के लिए नहीं है। थोड़े बहुत मेल और मैसेजिंग के लिए अच्छा काम करेगा। रही बात कनेक्टिविटी की तो यह काफी आसानी से कनेक्ट हो जाता है। पिन पर अच्छे से सेट बैठता है। इस कीबोर्ड में ट्रैक पैड दिया गया है और उपयोगी भी है लेकिन यह छोटा है। इसलिए थोड़ा टाइम लगता है इस पर एडजस्ट होने में।

oneplus-pad-review-in-hindi

रही बात पेन की तो उसके लिए स्लाॅट उपर में दिया गया है जहां यह आसानी से अटैच हो जाता है। कंपनी ने इसे वनप्लस स्टैलो का नाम दिया है। फिलहाल पेन से आप नोट्स और स्कैच सहित कुछ दूसरे काम कर सकते हैं। मुझे इसका पेन का प्वाइंट बहुत पसंद आया। यह काफी रियल फील देता है। वहीं इसका लेटेंसी सिर्फ 2 मिली सेकेंड का है। ऐसे में जरा भी लैग नहीं दिखता है।

हां! यहां एक बात बताना जरूरी है कि पेन और कीबोर्ड के लिए आपको अलग से पैसे खर्चने होंगे। ये दोनों डिवाइस पैड के साथ नहीं हैं।

बैटरी

  • 9510 एमएएच
  • 67वॉट का सुपरवूक फास्ट चार्जर

oneplus-pad-review-in-hindi

डिजाइन, डिस्प्ले और परफॉर्मेंस के बाद बात करते हैं बैटरी की तो यहां भी कंपनी ने कंजूसी नहीं की है। यह टैबलेट 9510 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आता है। कंपनी ने 67वॉट का सुपरवूक फास्ट चार्जर दिया है। यह टैबलेट लगभग डेढ़ घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है और हैवी यूज के बाद भी एक पूरा दिन आराम से निकाल देता है। यहां कोई कमी नहीं कही जाएगी।

कैमरा और म्यूजिक

  • 13एमपी के रियर कैमरा
  • 8एमपी के फ्रंट कैमरे
  • डॉल्बी ऑडियो इंटीग्रेशन

oneplus-pad-review-in-hindi

वनप्लस पैड को कंपनी ने 13एमपी के रियर कैमरा और 8एमपी के फ्रंट कैमरे के साथ पेश किया है। फोटोग्राफी के लिए यह टैबलेट नहीं है। आप इसमें डॉक्यूमेंट स्कैन, मीटिंग आदि कर सकते हैं, कोई परेशानी नहीं होगी। हां, म्यूजिक के लिए अच्छा है। जैसा कि हमने पहले ही बताया कि चार स्पीकर हैं और इसमें डॉल्बी का इंटीग्रेशन भी है। ऐस में यह आपको प्रभावित करेगा।

कनेक्टिविटी

  • वाईफाई 6
  • यूएसबी टाइप-सी
  • ब्लूटूथ वर्जन 5.3

oneplus-pad-review-in-hindi

यदि सिम कनेक्टिविटी को छोड़ दें तो फिर कह सकते हैं कि कंपनी ने कोई कंजूसी नहीं की है। यह टैबलेट वाई 2.4 गीगाहर्टज, वाईफाई 5 के साथ वाईफाई 6 को भी सपोर्ट करता है, जो कि फिलहाल सबसे एडवांस है। इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.3 मिलता है। कह सकते हैं कि काफी बेहतर है। हां! 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं हैं ऐसे में आपको यूएसबी टाइप-सी पोर्ट वाले ईयरफोन पर ही निर्भर रहना होगा।

निष्कर्ष

भारतीय बाजार में वनप्लस का यह टैबलेट दो मेमोरी के साथ उपलब्ध है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज जिसकी कीमत 37,999 रुपये है। वहीं दूसरा मॉडल 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी के स्टोरेज में है, जिसकी कीमत 39,999 रुपये है। प्राइस के हिसाब से फीचर्स देखें तो यही कहूंगा कि काफी अच्छा है। हां, थोड़ी कमिया हैं जैसे कि एलसीडी डिस्प्ले और सिम का न होना, लेकिन दमदार प्रोसेसर, बड़ी बैटरी, स्मार्ट लुक और शानदार ओएस इसे खरीदने के लिए प्रेरित करता है। ऐसे में कहूंगा कि इसे खरीदा जा सकता है और यदि आप प्लान कर रहे हैं, तो फिर 12जीबी वेरिएंट को लें, तो ज्यादा अच्छी डील कही जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here