इंडिया आ रहा OnePlus का सबसे सस्ता फोन, जानें कब होगा लॉन्च

Join Us icon

OnePlus ने कुछ समय पहले अपनी वनप्लस 8 सीरीज को इंडिया में पेश किया था। इस सीरीज के अंदर पेश किए गए फोन भी फ्लैगशिप कीमत में पेश किए गए थे। इंडिआ में वनप्लस 8 के बेस वेरियंट की कीमत 41,999 रुपए और वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत 54,999 रुपए है। हाई एंड स्मार्टफोन्स को पेश करने वाली OnePlus अब किफायती कीमत में नया फोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। वनप्लस 8 सीरीज के अफोर्डेबल फोन को लेकर कंपनी के को-फाउंडर Pete Lau ने एक इंटरव्यू में कहा कि कंपनी नए सस्ते वनप्लस फोन लाएगी जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वनप्लस के स्मार्टफोन्स को पहुंचाया जा सके। हालांकि उन्होंने फोन का नाम का जिक्र नहीं किया।

पीट लाउ ने FastCompany कंपनी के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि हम स्मार्टफोन व्यवसाय के छह साल बाद अपनी रणनीति बदल रहे हैं। ब्रांड न केवल सस्ते वनप्लस फोन बनाना चाह रहा है, बल्कि हम भारत में नई प्रोडक्ट कैटगरी में विस्तार करने की भी योजना बना रहे हैं। ब्रांड का आखिरी किफायती स्मार्टफोन 2015 में आया वनप्लस एक्स था। वहीं, अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी वनप्लस ज़ेड के साथ किफायती स्मार्टफोन सेगमेंट में वापस आने के लिए तैयार है। इसे भी पढ़ें: OnePlus Z लॉन्च करने की तैयारी में फ्लैगशिप कीलर वनप्लस, ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स से होगा लैस

OnePlus Z सबसे पहले इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि फोन इंडिया के बाद फोन उत्तरी अमेरिका और यूरोप जैसे अन्य बाजारों में पेश किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक फोन के नाम या लॉन्च लॉन्च की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पीट लाउ ने स्पष्ट किया कि उनकी कंपनी की दृष्टि नहीं बदलेगी क्योंकि वह बेहतर क्वालिटी वाले प्रोडक्ट बनाना जारी रखेंगे। जल्द ही वनप्लस की नई रणनीति के बारे में घोषणा होगी। इसे भी पढ़ें: लॉन्च के कुछ दिनों बाद ही खराब हुआ OnePlus 8 Pro, क्या आप करेंगे लेने का विचार?

OnePlus Z

OnePlus Z को लेकर अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार फोन में पंच-होल डिसप्ले दिया जाएगा जो कि स्क्रीन के बीच में होगा। स्क्रीन 6.4 इंच की बताई गई थी जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली हो सकती है। वहीं फोन में मीडियाटेक डायमंसिटी 1000 चिपसेट दिए जाने की बात लीक में सामने आई थी। लीक के अनुसार वनप्लस ज़ेड 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा और फोन में 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी जाएगी। फोन एंडरॉयड 10 ओएस के साथ आ सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here