लॉन्च के कुछ दिनों बाद ही खराब हुआ OnePlus 8 Pro, क्या आप करेंगे लेने का विचार?

Join Us icon

वनप्लस ने कुछ समय पहले अपनी वनप्लस 8 सीरीज लॉन्च की थी। इस सीरीज के अंदर पेश किए गए OnePlus 8 Pro को लेकर खबर सामने आई थी कि इस हैंडसेट के डिस्प्ले में ग्रीन टिंट आ रहा है। इसे देखते हुए हुए कंपनी ने एक अपडेट जारी कर इसे फिक्स किया था। लेकिन, ऐसा लग रहा है कि इस फोन में सामने आ रही समस्या अभी खत्म नहीं हुई हैं। अब एक यूजर ने शिकायत की है कि उसे OnePlus 8 Pro में “black crush” की समस्या आ रही है।

दरअसल, Reddit OnePlus community पर एक यूजर ने बताया कि OnePlus के सपोर्ट एक्जीक्यूटिव ने फोन के हार्डवेयर में आने वाली “black crush” की समस्या को स्वीकार किया है। इसके लिए कंपनी रिपेयर, रिफंड और रिप्लेमेंट जैसे ऑप्शन प्रदान कर रही है। हालांकि इस समस्या को लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसलिए यूजर्स को OnePlus 8 Pro के रिप्लेमेंट और रिफंड पोलिसी के बारे में जानने के लिए कंपनी की घोषणा का इंतजार करना होगा। इसे भी पढ़ें: 11 मई से शुरू होगी OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की सेल, आज से प्री-बुकिंग शुरू

इसके पहले ग्रीन टिंट की समस्या दूर करने के लिए वनप्लस 8 सीरीज के OxygenOS 10.5.4 / 10.5.3 का अपडेट जारी किया गया था। इसमें यूजर्स को ऑप्टिमाइज्ड डिसप्ले इफेक्ट, बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस, बेहतर मोबाइल डाटा और वाई फाई कनेक्टिविटी मिला था। वहीं, वनप्लस 8 प्रो यूजर्स को इस अपडेट में बेहतर विडियो स्मूदनेस और स्क्रीन टच सेंसटिविटी मिली थी।

OnePlus 8 Pro pre booking starts in india sale from 11 may know the price specs offer

स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस 8 प्रो में 6.78 इंच स्क्रीन क्यूएचडी+ स्क्रीन है। डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.84गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा फोन के छोटे वेरिएंट में 8 जीबी की रैम मैमोरी दी गई है जिसके साथ यह फोन 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इसी तरह वनप्लस 8 प्रो का दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे भी पढ़ें: OnePlus Z लॉन्च करने की तैयारी में फ्लैगशिप कीलर वनप्लस, ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स से होगा लैस

OnePlus 8 Pro में फोटोग्राफी के लिए बैक में एफ/1.78 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX689 सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.44 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का थर्ड और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का चौथा सेंसर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर दिया गया है। OnePlus 8 Pro को कपंनी की ओर से 4,510एमएएच की पावरफुल बैटरी

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here