5000mAh Battery, 3GB RAM और 13MP कैमरे के साथ, कम कीमत वाला सस्ता OPPO A16 हुआ लॉन्च

Join Us icon

OPPO ‘ए’ सीरीज़ का OPPO A16 Smartphone लंबे समय से चर्चाओं में बना हुआ था, जिसके बाद कंपनी ने इस सस्ता मोबाइल फोन को आखिरकार टेक बाजार में ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। ओपो ए16 को कंपनी की ओर से फिलहाल इंडोनेशियन मार्केट में उतारा गया है जो आने वाले दिनों में भारत समेत अन्य बाजारों में दस्तक दे सकता है। MediaTek Helio G35 चिपसेट, 5000mAh Battery और 13MP कैमरे से लैस OPPO A16 की कीमत इंडियन करंसी अनुसार 10,000 रुपये के करीब है।

OPPO A16 की स्पेसिफिकेशन्स

इंडोनेशिया में ओपो ए16 स्मार्टफोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है और 480निट्स ब्राइटनेस 269पीपीआई और 71प्रतिशत एनटीएससी सपोर्ट करती है। इस ओपो फोन का डायमेंशन 163.8×75.6×8.4एमएम और वज़न 190 ग्राम है।

OPPO A16 को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 11 आधारित कलरओएस 11.1 पर पेश किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के हीलियो जी35 चिपसेट पर रन करता है। इंडोनेशिया में यह फोन 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन में साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए ओपो ए16 10वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

OPPO A16 Launched Helio G35 5000mAh Battery 13MP camera specs Price Sale Offer

फोटोग्राफी के लिए यह ओपो मोबाइल ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ फोन के रियर पैनल पर एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OPPO A16 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

OPPO A16 का प्राइस

ओपो ने अपने इस नए फोन को इंडोनेशिया में 3GB RAM + 32GB storage पर लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत IDR 1,999,000 है। यह प्राइस भारतीय करंसी अनुसार 10,290 रुपये के करीब है। इंडोनेशियन मार्केट में ओपो ए16 को Pearl Blue, Space Silver और Crystal Black कलर में लॉन्च किया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here