10 हजार के बजट में लॉन्च हुआ नया ओपो मोबाइल OPPO A17k, मिलेगी 5,000mAh बैटरी और 7GB RAM की पावर

Join Us icon

OPPO A17k Launch: 91मोबाइल्स ने सितंबर महीने में एक एक्सक्लूसिव खबर पब्लिश करते हुए बताया था कि ओपो कंपनी इंडियन मार्केट में अपनी ‘ए’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए OPPO A17k लॉन्च करने वाली है। हमनें अपनी रिपोर्ट में ओपो ए17के स्मार्टफोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी दी थी। वहीं आज हमारी खबर पर पुख्ता की मुहर लगाते हुए ओपो इंडिया ने यह Cheap OPPO Mobile Phone ओपो ए17के भारत में लॉन्च कर दिया है। OPPO A17k Price 10,499 रुपये है जिसकी फुल डिटेल आगे दी गई है।

OPPO A17k Price

ओपो ए17के स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है। यह ओपो मोबाइल 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 10,499 रुपये है। OPPO A17k आज से ही देश में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है जिसे Gold और Navy Blue कलर में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही नजदीकी रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।

OPPO A17k india Price specifications sale offers details oppo mobile launch

OPPO A17k Specifications

  • 6.56HD+ 60Hz Display
  • MediaTek Helio G35
  • 3GB+4GB RAM
  • 8MP Rear Camera
  • 5MP Selfie Camera
  • 10W 5,000mAh Battery

ओपो ए17के स्मार्टफोन 1612 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.56 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन 269पीपीआई, 16.7एम कलर तथा 480निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स से लैस है जिसे पांडा ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। इस ओपो मोबाइल का डायमेंशन 16.42×7.56×0.83सीएम और वज़न 189ग्राम है। यह भी पढ़ें: OnePlus 11 का इंतजार जल्द होगा खत्म! सामने आई इस तगड़े मोबाइल की पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स, देखें एक नज़र

OPPO A17k मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट सपोर्ट करता है जो 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मिलकर करता है। यह ओपो मोबाइल 4जीबी एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो इंटरनल 3जीबी रैम के साथ मिलकर 7जीबी रैम की परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। वहीं ग्राफिक्स के लिए ओपो ए17के में आईएमजी जीई8320 जीपीयू मौजूद है।

OPPO A17k india Price specifications sale offers details oppo mobile launch

फोटोग्राफी के ओपो ए17के एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर सपोर्ट करता है तथा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस ओपो स्मार्टफोन में एफ/2.0 वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए OPPO A17k में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। डुअल सिम, 4जी एलटीई व ओटीजी के साथ ही फोन में 3.5एमएम जैक व बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here