OPPO A55 स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले Amazon पर लिस्ट हुई खूबियां, मिलेगा शानदार 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और बहुत कुछ

Join Us icon

OPPO भारत में फेस्टिवल सीरीज सेल से पहले अपनी A-series का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाला है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन 1 अक्टूबर को OPPO A55 के नाम से लॉन्च होना है। ओप्पो का यह करीब एक हफ्ते पहले Amazon पर लिस्ट हुआ था। अब अमेजन पर लॉन्च से पहले ओप्पो के इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लिस्ट की गई है। हालांकि ओप्पो होम मार्केट चीन में OPPO A55 5G स्मार्टफोन को इस साल जनवरी में लॉन्च कर चुका है। हालांकि, ओप्पो भारत में इस स्मार्टफोन का 4G वर्जन पेश कर सकता है। ओप्पो का यह फोन अप्रैल महीने लॉन्च हुए OPPO A54 का सक्सेसर हो सकता है।

OPPO A55 स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर

OPPO A55 स्मार्टफोन में 6.55-इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसमें पंच होल कटआउट दिया जा सकता है। फोन का बॉटम बैजल थोड़ा मोटा है। इस डिस्प्ले में आई कंफर्ट मोड दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन IPX4 रेटिंग के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए AI Face Unlock भी दिया गया है।

OPPO A55 India Launch on 1st October sale on Amazon know price specs offer

Amazon ने फोन के लैंडिंग पेज को अपडेट करते हुए OPPO A55 के बैक पैनल की फोटो शेयर की है, जो कि स्टेरी ब्लैक और रेनबो ब्लू कलर में पेश किया जाएगा। इस फोन के बैक पैनल में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 2MP बुके और 2MP मैक्रो कैमरा यूनिट दी जाएगी। ओप्पो के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा दिया जाएगा। ओप्पो के इस फ़ोन में कॉस्मोपोलिटन, एस्ट्रो और डैजल तीन कैमरा फ़िल्टर दिए जाएंगे। यह भी पढ़ें : देसी कंपनी Raft Motors ने किया कमाल, लॉन्च किया सिंगल चार्ज में सबसे ज्यादा चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

अमेजन पर ओप्पो के इस स्मार्टफ़ोन की फ़िलहाल यही स्पेसिफिकेशन्स शेयर की गई है। ओप्पो की A-series के स्मार्टफोन इस तरह से डिजाइन किए जाते हैं कि ये सभी से बजट में फिट बैठे। हमारा मानना है कि ओप्पो के इस स्मार्टफोन में कई सारे अपग्रेड्स दिए जाएंगे। इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी इसके 1 अक्टूबर को लॉन्च के बाद से ही मिल पाएंगे। यह भी पढ़ें : Nokia कर रहा है टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी, कम दाम में मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स

लेटेस्ट वीडियो : 25 हज़ार रुपये के बजट में टॉप स्मार्टफोन

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here