ओपो ए57 लॉन्च, कीमत 14,990 रुपये

Join Us icon

अपने फ्रंट कैमरे और सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन्स को लेकर विश्वभर में नाम कमाने वाली कंपनी ओपो ने इंडियन स्मार्टफोन यूजर्स तथा सेल्फी लवर्स को तोहफा देते हुए अपना नया स्मार्टफोन ए57 भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। म​हज़ 14,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च यह फोन आगामी 3 फरवरी से आॅनलाईन तथा आॅफलाईन दोनों प्लेटफार्म पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

ओपो के इस फोन की शुरूआत अगर कैमरे न की जाए तो बेमानी है। अपने पिछले स्मार्टफोन्स की तरह ओपो ने ए57 में भी दमदार फ्रंट कैमरा दिया है जो एफ/2.0 अपर्चर के 16-मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस से लैस है। वहीं रियर कैमरा एफ/2.2 अपर्चर के साथ 13-मेगा​पिक्सल का है जो एलईडी फ्लैश व फेस डिटेक्शन आॅटो फोकस जैसे फीचर्स से लैस है तथा 4128 x 3096 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करता है।

oppo-a57-1 91Mobiles

ओपो ए57 में यूनीबॉडी मेटल डिजाईन वाली 5.2-इंच का एचडी एलसीडी डिसप्ले दी गई है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास तकनीक से लैस है। फोन के फ्रंट पैनल पर दिया गया होम बटन फिंगर​प्रिंट सेंसर इम्बेडिड है।

नोकिया पी1 की वीडियो लीक, देखें डिजाईन, बॉडी और अन्य फ़ीचर्स

यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 1.4गीगाहर्ट्ज़ का कोर्टेक्स ए53 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 505 जीपीयू शामिल है।

oppo-a57 91Mobiles

फोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे एक्सपेंडेबल मैमोरी सपोर्ट के माध्यम से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन कलर ओएस 3.0 पर रन करता है जो एंडरॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है।

7 फरवरी को लॉन्च होगा आसूस का 5,000 एमएएच बैटरी वाला फोन

डुअल सिम सपोर्टिड इस फोन में वोएलटीई के साथ ही क्नेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी जैसे फ़ीचर्स शमिल किए गए है तथा पावर बैकअप के लिए ए57 में कंपनी की ओर से 2,900 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन 3 फरवरी से 14,990 रुपये की कीमत पर गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा।

No posts to display