OPPO Enco Buds3 Pro रिव्यू: सस्ते रेट में मिलेगी स्टाइलिश लुक और स्ट्रांग कनेक्टिविटी

कम कीमत वाले ईयरबड्स खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए टेक ब्रांड OPPO इंडिया में नए OPPO Enco Buds3 Pro लेकर आया है। इस TWS की कीमत सिर्फ 1,799 रुपये से शुरू होती है जिसे Glaze White और Graphite Grey कलर में खरीदा जा सकता है। ये सस्ते रेट वाले ईयरबड्स यूजर्स की उम्मीदों पर कितना खरा उतर सकते हैं, यह जानने के लिए हमने इन्हें इस्तेमाल किया और यूज़ करके ओप्पो एनको बड्स3 प्रो की खूबियों और खामियों को पहचाना। इस्तेमाल के दौरान अनुभव कैसा रहा, यह आप ईयरबड्स रिव्यू के तौर पर आगे पढ़ सकते हैं।
शुरुआत में ही बता दें कि अगर आप उन लोगों में से हैं जो ऊँची धमक यानी हाई बेस वाला म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं तो OPPO Enco Buds3 Pro आपको कुछ निराश कर सकता है। दरअसल हमने इस ईयरबड का इस्तेमाल बिना किसी इक्वलाइज़र के किया और रिजल्ट तकरीबन फ्लैट मिला। ये ईयरबड्स HeyMelody ऐप सपोर्टेड हैं जिसके जरिये म्यूजिक EQ अपने हिसाब से कस्टमाइज़ किया जा सकता है। इस ऐप के जरिये बेस को कम या ज्यादा कर सकते हैं लेकिन हमने इन्हें बिना ऐप के चलाया।
ऑडियो
इन ईयरबड्स की आवाज तेज है जो म्यूजिक में प्ले हो रहे सभी इंस्ट्रूमेंट्स की ट्यून बखूबी सुनाते हैं। लेकिन जब बात आती है हाई बेस सॉन्ग की तो यहां बीट उतनी लाउड महसूस नहीं हुई। मोबाइल में Spotify और लैपटॉप में YouTube पर गाने चलाने पर भी रिजल्ट तकरीबन एक समान ही रहा। हार्डवेयर की बात करें तो इसमें OPPO Enco Buds3 Pro में 12.4mm टाइटेनियम-कोटेड ड्राइवर्स दिए गए हैं। वहीं इस्तेमाल के दौरान हमें इसमे गहरा बेस तो नहीं मिला लेकिन वोकल्स बिल्कुल साफ और संतुलित रहे।
ओप्पो एनको बड्स3 प्रो की एक अच्छी बात यह लगी कि फुल वॉल्यूम करने पर भी आवाज फटती नहीं हैं और साउंड बिल्कुल बैलेंस्ड रहता है। अगर हाई बेस वाली शिकायत को छोड़ दें तो अन्य तकरीबन सभी जॉनर के म्यूजिक इस OPPO Earbud पर शांति से सुने जा सकते हैं। यूज़ के दौरान हमें पार्टी वाली वाइब तो नहीं मिली लेकिन लोफी और सॉफ्ट म्यूजिक का अनुभव अच्छा रहा।
अगर आप कहीं बाहर आउटडोर में या ट्रैफिक में हैं तो Enco Buds3 Pro की एक्टिव नॉइस कैंसलिंग बेहद ज्यादा प्रभावशाली नहीं महसूस होगी। ईयरबड्स का ऑडियो काफी लाउड है लेकिन फिर भी बाहर का शोर या गाड़ियों का हार्न कानों में सुनाई देता है।
म्यूजिक के बाद कॉल क्वालिटी की बात करें तो इसमें लेटेंसी जैसी दिक्कत नहीं होती है। इयरबड्स में आवाज बिल्कुल सही आती है और माइक्रोफोन के जरिये हमारी आवाज भी बिना रुकावट सामने वाले को सुनाई देती है। ANC की कमी यहां भी खलती है। आउटडोर लोकेशन पर कॉल करने पर गाड़ियों की आवाज भी माइक्रोफोन कैच कर लेता है जिससे सामने वाले को डिस्टर्बेंस ज्यादा महसूस होती है।
कनेक्टिविटी
साउंड क्वालिटी से आगे बढ़ते हुए कनेक्टिविटी और बैटरी पर नज़र डालें तो ओप्पो एनको बड्स3 प्रो में Bluetooth 5.4 दी गई है। कनेक्टिविटी के मामले में हमें कोई प्रॉब्लम नहीं देखने को मिली। ये ईयरबड्स किसी भी डिवाइस के साथ आसानी से पेयर होकर कनेक्ट हो जाते हैं। वहीं डिस्टेंस की बात करें तो हमने मोबाइल को घर के सेकेंड फ्लोर पर रखकर गाने चलाए और दो मंजिल नीचे ग्राउंड फ्लोर पर आने के बाद भी ईयरबड्स में बिना रुकावट म्यूजिक बज रहा था।
बैटरी
ओपो का दावा है कि सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर ही ये ईयरबड्स 4 घंटे तक लगातार म्यूजिक प्लेबैक दे सकते हैं। सच कहूं तो बॉक्स से निकालने के बाद से ही मैने इन्हें चार्ज नहीं किया है और यह रिव्यू लिखे जाते वक्त इसका यूज़ करते हुए तकरीबन 30 से 32 घंटे हो चुके हैं। बैटरी लेवल अभी भी 80% से ऊपर दिखा रहा है। यानी कहा जा सकता है कि OPPO Enco Buds3 Pro की बैटरी लंबा साथ देगी।
डिजाइन
लुक और डिजाइन की बात करें तो OPPO Enco Buds 3 Pro को ग्लॉसी फिनिश पर बनाया गया है। ईयरबड्स केस रेक्टेंगल शेप का है जिसके किनारे कर्व्ड हैं। केस में नीचे की ओर यूएसबी टाईप-सी पोर्ट लगाया गया है। फ्रंट पर कंपनी की ब्रांडिंग के साथ ही नोटिफिकेशन लाइट मौजूद है। यह केस आपको प्रीमियम फील देगा। केस में मौजूद ईयरबड्स भी ग्लॉसी और शाइनी है। कंपनी ने इसे Glaze White और Graphite Grey कलर में लॉन्च किया है जिनमें से हमें व्हाइट कलर मिला था।
एनको बड्स 3 प्रो की फिट हमें बिल्कुल परफेक्ट लगी। कंपनी ने इसकी ईयरटिप को कुछ-कुछ ओवल शेप दी है जिसके चलते इसे ज्यादा देर तक कानों में लगाने पर भी परेशानी नहीं होती है। वहीं ईयरबड्स का हल्का वजन भी इसे आरामदेह बनाता है। इसपर लगा टच सर्फेस हल्का अंदर की ओर दबा हुआ है जिससे यूज के दौरान इसे आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है। बताते चलें कि यह IP55 सर्टिफाइड है जिसके चलने पानी की फुहारों और पसीने से भी यह डैमेज नहीं होगा।
OPPO Enco Buds3 Pro का ओवरॉल एक्सपीरियंस बताता है कि अगर आप कम कीमत में स्टाइलिश लुक वाले ईयरबड्स चाहते हैं तो ये आपको पसंद आ सकते हैं। कनेक्टिविटी और बैटरी में यूजर्स को कोई समस्या नहीं आएगी और ये अपना काम बखूबी करेंगे। वहीं दूसरी ओर साउंड क्वालिटी को औसत कहा जाएगा। म्यूजिक सुनने का एक्सपीरियंस बहुत ज्यादा जबरदस्त नहीं है लेकिन प्राइस के हिसाब से ज्यादा बुरा भी नहीं बोल सकते हैं। यूजर्स को नॉइस कैंसलिंग के साथ भी कुछ समझौता करना पड़ेगा। लेकिन जैसा कि हमने पहले ही कहा 1,799 रुपये में यह बुरी डील नहीं हैं। बजट कम है तो आप इसे खरीद सकते हैं।