OPPO F19 Pro और F19 Pro Plus के बाद आ रहा है सस्ता OPPO F19 स्मार्टफोन, कीमत और स्पेसिफिकेशन आई सामने

Join Us icon

OPPO ने हाल ही में इंडिया में अपनी ‘एफ19’ सीरीज़ का विस्तार किया है। कंपनी की ओर से सीरीज़ में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे जिन्होंने OPPO F19 Pro और OPPO F19 Pro Plus 5G नाम के साथ बाजार में एंट्री ली है। दोनों ही स्मार्टफोन शानदार लुक और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। ओपो एफ19 प्रो और एफ19 प्रो+ के बाद अब जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी सीरीज़ का एक और नया मॉडल बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है और यह फोन OPPO F19 नाम के साथ मार्केट में लॉन्च होगा।

OPPO F19 की जानकारी किसी लीक के जरिये नहीं आई है बल्कि खुद ओपो ने ही एफ19 स्मार्टफोन के लॉन्च का खुलासा किया है। हालांकि यह फोन इंडिया में नहीं बल्कि पड़ोसी देश श्रीलंका में पहले एंट्री लेगा। ओपो श्रीलंका ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए ‘कमिंग सून’ लिखा है। कंपनी ने हालांकि फोन की लॉन्च डेट या फिर प्राइस रेंज की कोई जानकारी नहीं दी है कि लेकिन इस ट्वीट में फोन के रियर पैनल की फोटो दिखाते हुए इसके डिजाईन का खुलासा कर दिया है।

OPPO F19

ओपो एफ19 का रियर डिजाईन व कैमरा सेटअप OPPO F19 Pro और OPPO F19 Pro Plus से अलग है। ओपो एफ19 प्रो और एफ19 प्रो+ में जहां क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है वहीं OPPO F19 को ट्रिपल रियर कैमरे से लैस दिखाया गया है। तीनों कैमरा सेंसर जहां एक साईड में वर्टिकली लगे हैं वहीं दूसरी साईड पर सेंसर डिटेल के साथ ही एलईडी लाईट लगी हुई है। फोटो से पता चला है कि ओपो एफ19 स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सपोर्ट करेगा।

वहीं लीक्स की बात करें तो OPPO F19 को लेकर बताया गया है कि यह फोन भी सीरीज़ के अन्य डिवाईसेज की तरह स्लिम होगा और इसका थिकनेस 7-8एमएम के करीब होगी। इसी तरह ओपो एफ19 में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है। लीक की मानें तो इंडिया में इस फोन का दाम 20,000 रुपये से कम रखा जाएगा। वहीं फोन की लॉन्च डेट की जानकारी अभी सामने नहीं आई है जिसकी अपडेट मिलते ही पाठकों को सूचित किया जाएगा। यह भी पढ़ें : कल से मोबाइल खरीदना होगा इतना महंगा, जानें कितनी ढीली करनी होगी जेब

OPPO F19 Pro

ओपो एफ19 प्रो को कंपनी की ओर से दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिनमें से बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 21,490 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है तथा 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,490 रुपये है। OPPO F19 Pro की फुल स्पेसिफिकेशन्स के लिए (क्लिक करें यहां)

OPPO F19 smartphone Launching Soon Price Specs Sale

OPPO F19 Pro Plus 5G

ओपो एफ10 प्रो प्लस इस सीरीज़ का सबसे बड़ा और पावरफुल डिवाईस है जो 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ है। इस फोन को एक ही वेरिएंट बाजार में उतारा गया है लेकिन यह फोन एफ19 प्रो की ही तरह 8 जीबी की रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन को इंडिया में 25,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। OPPO F19 Pro Plus की फुल स्पेसिफिकेशन्स के लिए (क्लिक करें यहां)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here