OPPO F31 Pro+ रिव्यू: यह मजबूत और टिकाऊ फोन देगा लंबा साथ, बड़ी बैटरी के साथ मिलेगी ऐवरेज परफॉर्मेंस

30 से 35 हजार की रेंज में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो OPPO ने इसी प्राइस बजट में एक नया मोबाइल F31 Pro Plus लॉन्च किया है। यह 5जी फोन 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है जो मार्केट में आते ही अपनी स्ट्रांग बिल्ड क्वालिटी को लेकर सुर्खियां बटोरने लगा है। 19 सितंबर से यह स्मार्टफोन सेल के लिए उपलब्ध हो गया है और लोगों के सामने सवाल उठ रहा है कि 31,999 रुपये की कीमत वाले OnePlus Nord 5, realme 15 Pro और iQOO Neo 10 स्मार्टफोन के सामने ओपो एफ31 प्रो+ को चुना जाना चाहिए या नहीं? तकरीबन सप्ताहभर फोन यूज़ करने के बाद हमने इसे परखा है और इसकी खूबियों व खामियों को जाना है। इस्तेमाल करने के दौरान अनुभव कैसा रहा यह आप आगे OPPO F31 Pro Plus रिव्यू में पढ़ सकते हैं।
डिजाइन
ओपो ने अपने नए स्मार्टफोन को Durable Champion बताया है। रिव्यू की शुरुआत भी चलिए इसी प्वाइंट से करते हैं। एफ31 प्रो+ की ड्यूरेबिलिटी को जांचने के लिए हमने इसका इस्तेमाल थार रेगिस्तान की रेत में किया। फोन को रेत में दबाया गया और इसे कई बाद उछाल कर फेंका भी गया। लेकिन यहां ओपो का दावा सही साबित हुआ। फ्रेम और डिस्प्ले पर कोई खरोंच नहीं आई। यह मोबाइल 360° Armour Body पर बना है जिसे MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन प्राप्त है। रोचक बात यह है कि मरुस्थल की तपती गर्मी और कड़ी धूप में यह फोन गर्म नहीं हुआ।
रेगिस्तान में फोन फेंकने पर फोन के पोर्ट्स में रेत तो घुसी लेकिन डिवाइस पूरी तरह से परफेक्ट काम कर गया। डस्टप्रूफिंग के बाद इसकी वॉटरप्रूफिंग चेक करने के लिए हमने इसे शॉवर में रखा और यहां भी ओपो एफ31 प्रो प्लस सही सलामत रहा। कंपनी ने इसे IP69 + IP68 + IP66 रेटिंग के साथ पेश किया है और यूज़ के दौरान इसने फोन को सुरक्षित रखने में भी मदद की है। ओपो का दावा है कि F31 Pro+ सिर्फ पानी ही नहीं बल्कि चाय, कॉफी जैसे 18 तरह के तरल पदार्थों से भी खुद को बचा सकता है।
यह मोबाइल एयरोस्पेस-ग्रेड AM04 एलुमिनियम अलॉय फ्रेम पर बनाया गया है। बैक पैनल पर डायमंड-कट कैमरा रिंग सेटअप लगाया गया है जिसमें दो कैमरा सेंसर्स के साथ एक फ्लैश लाइट भी दी गई है। मोबाइल के राइड फ्रेम पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं लोवर फ्रेम पर यूएसबी पोर्ट के साथ स्पीकर मौजूद है। मार्केट में इसे Gemstone Blue, Himalayan White और Festival Pink कलर में पेश किया गया है। हमने जेमस्टोन ब्लू कलर मॉडल यूज किया जिसकी थिकनेस 7.7mm और वजन 195ग्राम है।
डिस्प्ले
डिजाइन के बाद डिस्प्ले की बात करें तो ओपो एफ31 प्रो प्लस 5जी फोन 2800 × 1280 रेजोल्यूशन वाली 6.8-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो जो 93.5% का है। स्क्रीन साइज औसत से कुछ बड़ा है जिसे सिंगल हैंड यूज करने के दौरान हल्की-फुल्की परेशानी होती है। लेकिन वहीं दूसरी ओर फोन की थिकनेस कम होने के चलते यह हाथ में अच्छे से फिट हो जाता है जिससे बढिया ग्रिप बनती है। फोन में कंपनी ने फ्लेट एमोलेड पैनल का इस्तेमाल किया है।
OPPO F31 Pro Plus 5G फोन की स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600nits ब्राइटनेस प्राप्त होती है। स्क्रालिंग में यह काफी स्मूथ है लेकिन यूज के दौरान रेगिस्तान की तेज धूप के सामने इसकी ब्राइटनेस फीकी पड़ गई। स्क्रीन पर मौजूद कंटेंट को देखने में कुछ परेशानी तो हुई लेकिन इसके साथ अडजेस्ट किया जा सकता है। फोन में दिया गया 100% DCI-P3 Vivid मोड और 10-बिट 1.07बिलियन कलर्स सपोर्ट बखूबी काम करता है और डिस्प्ले में हर तरह के रंग पंची नजर आते हैं। स्क्रीन सभी कलर्स को इन्हांस करके दिखाती है जिससे फोटोज़ और वीडियो सहित अन्य ग्राफिक्स भी अटरेक्टिव लगते हैं।
कैमरा
पहले टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो OPPO F31 Pro+ 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन OIS सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल Monochrome लेंस मिलता है। फोन का कैमरा 10x zoom के साथ ही FOV 89° सपोर्ट करता है और ऑटो फोकस तकनीक से लैस है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस ओपो मोबाइल में एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फ्रंट कैमरा सैंपल :
फ्रंट कैमरा की बात करें तो हमें इसका रिजल्ट काफी सही लगा है। डे-लाइट कंडीशन में नॉर्मल सेल्फी और और बोका इफेक्ट से खींची गई सेल्फी, दोनों की ही पिक्चर क्वालिटी सही कैप्चर हुई है। फ्रंट कैमरा से डेप्थ इफेक्ट औसत से बेहतर आता है। यह फोन मेन सब्जेक्ट और बैकग्राउंड दोनों के बीच का अंतर समझकर फाइन लाइन इमेज कैप्चर करता है। वहीं फोन में मौजूद AI फीचर्स भी सेल्फी को अधिक एन्हांस करता है। लेकिन यहां बता दें कि इस वक्त मार्केट में 25 हजार से कम के बजट में realme P4 Pro, Nothing Phone 3a और Motorola Edge 60 Pro सहित रियलमी 15 सीरीज में 50MP Front कैमरा मिल जाता है। ऐसे में 30 हजार से अधिक कीमत वाले ओपो एफ31 प्रो+ का 32MP सेल्फी सेंसर कुछ कम लग सकता है।
OPPO F31 Pro+ 5G फोन का फ्रंट कैमरा जहां कुछ बेहतर था, वहीं रियर कैमरा ने मिलाजुला रिजल्ट दिया है। दिन में खींची गई फोटोज़ काफी वायब्रेंट रही। कैमरा लेंस ने धूप और छांव वाले सीन में यह अच्छे से जज किया है कि कहां का एरिया ब्राइट दिखाना है और कहां का डार्क रखना है। वहीं अन्य कलर्स भी इस फोन में कॉन्ट्रास्ट रहे हैं। यह कलर कॉन्ट्रास्ट हमें नाइट शॉट में कुछ कम लगा। रात को खींची गई फोटोज़ में चमक तो थी लेकिन रंग कुछ फीके नज़र आए। वहीं नाइट फोटोग्राफी में यह फोन ‘टेक्स्ट’ की रीडेबिलिटी भी कम कर देता है।
बैक कैमरा सैंपल :
यूं तो यह मोबाइल 10एक्स ज़ूम सपोर्ट करता है लेकिन फोन यूज के दौरान इससे ज़ूम करके खींची गई फोटोज़ का रिजल्ट ज्यादा सही नहीं रहा। फोटो में पिक्सल फट रहे थे और यहां एआई बूस्ट ने भी सही काम नहीं किया। स्मार्टफोन प्राइस रेंज को देखते हुए इसे बड़ी कमी माना जाएगा।
परफॉर्मेंस
OPPO F31 Pro+ 5G फोन को 4नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बने क्वालकॉम के Snapdragon 7 Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लाया गया है जो 1.8GHz से लेकर 2.63GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। इस मोबाइल की प्रोसेसिंग पावर को परखने के लिए हमने इसमें कुछ बेंचमार्क टेस्ट रन किए और चिपसेट की क्षमता को चेक किया। इन बेंचमार्क टेस्ट का रिजल्ट आप नीचे लगी टेबल में देख सकते हैं। बताते चलें कि ओपो इस स्मार्टफोंस के साथ 72 महीने का लैगफ्री परफॉर्मेंस एक्सपीरियंस देने का दावा कर रही है।
| बेंचमार्क टेस्ट | टेस्ट स्कोर |
| एनटूटू | 10,77,869 |
| गीकबेंच सिंगल-कोर | 731 |
| गीकबेंच मल्टी-कोर | 2,509 |
| जीएसएक्स बेंच मैनहैटन (30 मिनट) | 3,734 |
| पीसीमार्क परफॉर्मेंस | 13,474 |
| बर्नआउट टेस्ट | 61.8% |
स्मार्टफोन को हैवी गेमिंग के दौरान ठंडा रखने और हीट होने के बचाने के लिए इनमें 5219mm² SuperCool VC सिस्टम लगाया गया है। वहीं स्मूथ गेमिंग परफॉर्मेंस देने के लिए यह ओपो मोबाइल Dual-Engine Fluency सिस्टम से भी लैस किया गया है। रियल लाइफ यूज़ में गेम खेलने के दौरान ओपो एफ31 प्रो+ का एक्सपीरियंस कैसा रहता है, यह जानने के लिए हमने इस मोबाइल में BGMI, COD और रियल रेसिंग 3 जैस गेम खेले। आधा घंटा यानी 30 मिनट के गेमप्ले के दौरान स्मार्टफोन परफॉर्मेंस कैसी रही इसका रिजल्ट आप आगे टेबल में देख सकते हैं।
| गेमिंग टेस्ट | Call of Duty | Realme Racing 3 | BGMI |
| ग्राफिक्स सेटिंग (मैक्सिमम) | Very High | Standard | Ultra HDR |
| औसत फ्रेम रेट | 58.5fps | 86.7fps | 36.3fps |
| गेम से पहले का तापमान | 26.8 डिग्री | 27.5 डिग्री | 27.8 डिग्री |
| गेम से बाद का तापमान | 31.2 डिग्री | 30.8 डिग्री | 31.9 डिग्री |
| तापमान में बढ़ोतरी | 4.4 डिग्री | 3.3 डिग्री | 4.1 डिग्री |
| बैटरी ड्रॉप | 6% | 5% | 5% |
बैटरी
ओपो एफ31 प्रो प्लस ब्रांड की ‘एफ’ सीरीज का पहला स्मार्टफोन है जिसे पावरफुल 7,000mAh Battery के साथ मार्केट में उतारा गया है। इस बैटरी की क्षमता को परखने के लिए हमने फोन में PC MARK Battery बेंचमार्क टेस्ट रन किया और इसमें फोन स्कोर 13 घंटे और 29 मिनट का आया। कंपटीशन की बात कर लें तो रियमली 15 प्रो और आइकू नियो 10 भी 7,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करते हैं और इनका पीसीमार्क बैटरी बेंचमार्क स्कोर क्रमश: 15 घंटे, 40 मिनट और 15 घंटे, 39 मिनट आ चुका है।
वहीं जब हमने बैटरी ड्रॉप जांचने के लिए OPPO F31 Pro+ में 30 मिनट तक ऑनलाइन YouTube वीडियो स्ट्रीम की तो बैटरी चार्जिंग में सिर्फ 2% की ही गिरावट दर्ज हुई। यह स्मार्टफोन Bypass charging टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है जो हैवी परफॉर्मेंस या गेमिंग के दौरान बैटरी की जगह सीधे डिवाइस को पावर सप्लाई देती है और इससे फोन हीट नहीं होता है। बताते चलें कि ओपो अपने इस स्मार्टफोन में 5 साल की बैटरी हेल्थ देने का दावा करती है।
मोबाइल की बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए ओपो एफ31 प्रो प्लस को 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। टेस्टिंग के दौरान इसने फोन बैटरी को 20% से 100% फुल चार्ज करने के 57 मिनट का समय लिया। गौरतलब है कि यह मोबाइल Reverse Charging तकनीक से भी लैस है जिसके चलते OPPO F31 Pro+ से आप अपने इयरबड्स या स्मार्टवॉच को भी चार्ज कर सकते हैं।
निष्कर्ष
ओपो ने अपने मोबाइल को मजूबती और ड्यूरेबिलिटी के हिसाब से प्रोमोट किया है और यही इसे खरीदने का एक बड़ा कारण बन सकता है। अगर आप मोबाइल का रफटफ इस्तेमाल करते हैं या फिर आपके घर में ऐसे बच्चे हैं जो फोन को गिराते रहत हैं तो OPPO F31 Pro+ आपकी टेंशन को कम करने की काबिलियत रखता है। वहीं यदि आप कोई लंबे बैकअप वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहें हैं जो कई घंटों तक बिना चार्ज हुए लगातार काम करता रहे, तो ओपो एफ31 प्रो प्लस आपकी इस जरूरत को भी पूरा कर देगा।
लेकिन अगर आप मोबाइल गेमिंग का शौक रखते हैं और इस स्मार्टफोन में भी लैगफ्री स्मूथ एक्सपीरियंस चाहते हैं तो, एफ13 प्रो+ आपको निराश कर सकता है। ऐसा नहीं है कि इस फोन की प्रोसेसिंग पावर बुरी हैं। लेकिन 30 हजार से ज्यादा रुपये चुकाने के बाद इससे बेहतर की उम्मीद होती है जो कि गलत भी नहीं। मोबाइल का कैमरा भी बजट के हिसाब से औसत ही माना जाएगा।
स्ट्रांग बॉडी और पावरफुल बैटरी ओपो एफ31 प्रो+ की बड़ी खूबियां है। इसके 8GB RAM वेरिएंट का प्राइस 32,999 रुपये और 12GB RAM का रेट 34,999 रुपये है। दोनों में 256GB मेमोरी मिलेगी। वहीं इससे 1 हजार रुपये सस्ते में Realme 15 Pro, OnePlus Nord 5 और POCO F7 ऐसे स्मार्टफोन हैं जो परफॉर्मेंस के मामले में ओपो एफ31 प्रो+ के सामने चुनौती खड़े करते हैं।
वनप्लस नोर्ड Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट और पोको एफ7 स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर की ताकत से लैस है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इनका एनटूटू स्कोर 14,81,616 और 1,910,179 आ चुका है। बता दें कि ये तीनों ही बड़ी बैटरी वाले फोन हैं। रियमल 15 प्रो में 7000mAh बैटरी, वनप्लस नोर्ड 5 में 6800mAh बैटरी और पोको एफ7 में 7550mAh बैटरी दी गई है।