ओपो एफ5

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/10/OPPO-F5-4.jpg

ओपो एफ5 प्राइस इन इंडिया
ओपो एफ5, 4जीबी रैम 64जीबी मैमोरी- 19,990 रुपये
ओपो एफ5, 6जीबी रैम 64जीबी मैमोरी- 24,990 रुपये

यदि बेस्ट सेल्फी फोन की चर्चा की जाए जो सबसे पहले ओपो और वीवो का नाम आता है। इन कंपनियों ने ताकतवर फ्रंट कैमरा और शानदार सॉफ्टवेयर के बदौलत सेल्फी का अंदाज ही बदल दिया। पिछले साल सेल्फी सीरीज में ओपो ने एफ3 स्मार्टफोन को पेश किया था। वहीं इस साल ओपो ए5 को उतारा है। कंपनी का दावा है कि यह विश्व का पहला फोन है जिसे सेल्फी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस किया गया है। भारतीय बाजार में ओपो एफ5 का प्राइस 19,990 रुपये से शुरू है। इसे आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट के अलावा भारत के सभी प्रमुख रिटेल स्टोर से लिया जा सकता है।

डिजाइन
ओपो एफ5 को मैटल डिजाइन में पेश किया गया है। यह फोन देखने में स्लीक है और अच्छी बिल्ट क्वालिटी की वजह से पकड़ने में बेहतर अहसास भी कराएगा। यह कंपनी का पहला बेज़ल लेस डिसप्ले वाला फोन है ऐसे में स्क्रीन के नीचे कोई भी बटन नहीं दिया मिलेगा। सभी बटन स्क्रीन पर ही दिए गए हैं। हार्डवेयर बटन फोन के साइड में मिलेंगे। फोन के पिछले पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कुल मिलाकर डिजाइन अच्छा है।

डिसप्ले
ओपो एफ5 कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसे नए डिजाइन ट्रेंड 18:9 बॉडी रेशियो पर पेश किया गया है। इस फोन में आपको 2,160 × 1,080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6-इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन मिलेगी। कंपनी ने 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया है जो मल्टी टच सपोर्ट करने में सक्षम है। हालांकि कंपनी ने स्क्रीन प्रोटेक्शन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

हार्डवेयर
यह फोन मीडियाटेक एमटी6763टी हेलियो पी23 चिपसेट पर कार्य करता है। इसमें 2.5गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसी के साथ माली जी71 एमपी2 जीपीयू मौजूद है जो आपको बेहरीन ग्राफिक्स का भरोसा देता है। ओपो एफ5 दो मैमोरी वेरियंट में उपलब्ध है। कंपनी ने इसे 4जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी के साथ पेश किया है। वहीं इसका एक 6जीबी रैम वाला मॉडल भी उपलब्ध है।

सॉफ्टवेयर
यह फोन कलरओएस 3.2 पर कार्य करता है जो एंडरॉयड आॅापरेटिंग सिस्टम 7.1 नुगट आधारित है।

कैमरा
ओपो एफ5 में आपको एफ/2.0 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो एआई टेक्नोलॉजी पर कार्य करता है। यह कैमरा यूनिवर्सल डाटाबेस के आधार पर स्वयं ही आपकी स्क्रीन टोन, आसपास की रोशनी, बैकग्राउंड के आधार पर सेल्फी को तैयार करता है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। दोनों कैमरे के साथ आपको फ्लैश मिलेगा।

कनेटिविटी
दोहरा सिम आधारित इस फोन में आपको 4जी वोएलटीई सपोर्ट मिलेगा। वहीं वाईफाई और ब्लूटूथ भी मिलेगा। डाटा व चार्जिंग के लिए कंपनी ने इसमें माइक्रो यूएसबी दिया है।

बैटरी
पावर बैकअप के लिए ओपो एफ5 में 3,200 एमएएच की बैटरी दी गई है।

ओपो एफ5 के सारे स्पेसिफिकेशन

मॉडल ओपो एफ5
डिसप्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच) 6.0 इंच (15.24 सेंटीमीटर)
रेजल्यूशन फूल एचडी+, (1,080 x2,160 पिक्सल)
प्रोटेक्शन
स्क्रीन टाइप आईपीएस एलसीडी
टचस्क्रीन हां
हार्डवेयर
प्रोसेसर मॉडल मीडियाटेक एमटी 6763टी हेलियो पी23
प्रोसेसर 2.5गीगाहट्र्ज कोर्टेक्स ए53 आॅक्टाकोर प्रोसेसर
ग्राफिक्स प्रोसेसर माली-जी71 एमपी2
मैमोरी
रैम 4जीबी/6जीबी
इंटरनल मैमेरी 64जीबी
एक्सपेंडेबल मैमोरी 256जीबी माइक्रोएसडी
कैमरा
रियर कैमरा 16-मेगापिक्सल
रियर फ्लैश हां
फ्रंट कैमरा 20-मेगापिक्सल
फ्रंट फ्लैश हां
वीडियो रिकॉर्डिंग 1,080 @ 30 फ्रेम
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड वी7.1.1 नुगट
यूआई फनटच ओएस 3.2
पावर बैकअप
बैटरी क्षमता 3,200 एमएएच
रीमूवेबल बैटरी नहीं
बैटरी टाइप लिथियम आॅयन
डाटा कनेक्टिविटी
सिम साइज सिम1- नैनो, सिम 2- नैनो
सिम 1 नेटवर्क सपोर्ट
4जी/वोएलटीई हां/ हां
3जी हां
2जी हां
सिम 2 नेटवर्क सपोर्ट
4जी/वोएलटीई हां/ हां
3जी हां
2जी हां
वाई-फाई हां
जीपीएस हां
ब्लूटूथ हां
एनएफसी नहीं
यूएसबी ओटीजी हां
सेंसर
फिंगरप्रिंट सेंसर हां
इंफ्रारेड नहीं
प्रॉक्सिमिटी सेंसर हां
एक्सेलेरोमीटर हां
एंबियंट लाइट सेंसर हां
जायरोस्कोप हां
म्यूजिक
म्यूजिक प्लेयर हां
हेडफोन हां, 3.5एमएम आॅडियो जैक
एफएम हां
डायमेंशन 156.5 X 76 X 7.5एमएम
वज़न 152ग्राम
कलर ब्लैक, गोल्ड, रेड