2 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा ओपो का पहला बेज़ल लेस डिसप्ले वाला स्मार्टफोन एफ5

महीने भर से ओपो के आगामी स्मार्टफोन एफ5 की विभिन्न पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रही है। हाल ही में फेसबुक के माध्यम से ही जहां यह खुलासा हुआ था कि ओपो एफ5 26 अक्टूबर को पहली बार होम बाजार में लॉन्च किया जाएगा, वहीं अब मिली ताजा जानकारी में यह बात सामनें आ रही है कि ओपो एफ5 भारत में 2 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है।
ओपो ने लॉन्च किया एफ3 लाइट, जानें कीमत फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
ओपो एफ5 की सबसे बड़ी खासियत इसका एआई ब्यूटी रिकॉग्निशन फीचर बताया गया है। यह फीचर फोन के आसपास मौजूद लोगो की सुंदरता पहचान सकेगा। ओपो एफ5 के इंडिया लॉन्च को लेकर हालांकि कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन चर्चा है कि यह फोन 2 नवंबर को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। वहीं इस फोन की कीमत क्या होगाी तथा यह किन स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा, इसे लेकर भी कंपनी ने अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार ओपो का यह फोन बेहद ही नैरो बेज़ल्स पर आधारित होगा तथा इसमें 18:9 का बॉडी रेशियो देखने को मिलगा। इस फोन में 2880×1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6-इंच की फुलएचडीप्लस डिसप्ले देखने को मिल सकती है। ओपो एफ5 को कलर ओएस आधारित एंडरॉयड नुगट पर पेश किया जा सकता है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 या स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट पर रन करेगा। फोन को 4जीबी या 6जीबी रैम पर लॉन्च किया जा सकता है तथा फोन में 64जीबी या 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।
13-एमपी कैमरे के साथ आॅनर ने लॉन्च किया 6सी प्रो
फोटोग्राफी के लिए इसमें बैक पैनल पर एक 20-मेगापिक्सल का कैमरा तथा फ्रंट पैनल पर 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। आपको बता दें कि ओपो एफ5 कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा रहा है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।