
Oppo ने पिछले महीने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo Find X3 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी इस स्मार्टफोन का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। Oppo के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन को Oppo Find X3 Pro Mars Exploration Edition के नाम से पेश किया गया है। ओप्पो ने यह स्मार्टफोन चीन के रोवल Tianwen-1’s के मंगल ग्रह में सफलतापूर्वक लैंड करने के बाद लॉन्च किया है। मंगल पर रोवल लैंड करने वाला चीन दूसरा देश है। Oppo Find X3 Pro Mars Exploration Edition स्मार्टफोन को ग्रे कलर में पेश किया गया है। इस फोन का बैक पैनल high-fog AG ग्लास का बना है जो मैटेलिक फिनिश के साथ आता है। ओप्पो का कहना है कि यह डिजाइन आउटर स्पेस से इन्सपायर है।
Oppo Find X3 Pro Mars Exploration Edition में क्या है खास
लेटेस्ट Oppo Find X3 Pro Mars Exploration Edition स्मार्टफोन में धरती की तस्वीरें लेने के लिए तीन मार्टेन कलर फिल्टर दिए हैं जिससे ऐसा लगे कि ये तस्वीरें मंगल ग्रह पर क्लिक की गई हैं। इसके साथ ही इस फोन में चार थीम दिए गे हैं तो मंगल ग्रह की सुबह, दोपहर, शाम और रात पर आधारित हैं।यह भी पढ़ें : Amazon से ऑर्डर किया माउथवॉश, डिब्बा खोला तो निकला Redmi Note 10 और फिर…
Oppo Find X3 Pro Mars Exploration Edition स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Oppo Find X3 Pro Mars Exploration Edition स्मार्टफोन में 6.7 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गयगया है। कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर पैनल में कैमरा सेंसर 50MP + 50MP + 13MP + 3MP के कॉम्बिनेशन में दिए गए हैं। ओप्पो के इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी है जो 65W सुपर फ्लैश चार्ज सपोर्ट करता है। ओप्पो का यह स्पेशल एडिशन 16GB की रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro का कुछ ऐसा होगा लुक, जानें नए डिजाइन में क्या होगा खास
Oppo Find X3 Pro Mars Exploration Edition कीमत
Oppo Find X3 Pro Mars Exploration Edition स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन का 16GB रैम वेरिएंट को चीन में 6,999 CNY (करीब 79,675 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन की सेल 16 मई से शुरू होगी।


















