
Oppo को लेकर काफी समय से खबर सामने आ रही है कि कंपनी अपने नई Oppo Find X3 series को लॉन्च करने की तैयारी में है। वहीं, हाल ही में कंपनी ने अपनी इस सीरीज़ की लॉन्च तारीख की घोषणा कर दी है। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर एक पोस्टर साझा करते हुए ऐलान किया कि 11 मार्च को इस सीरीज को पेश किया जाएगा। ओपो फाइंड एक्स 3 सीरीज में 3 हैंडसेट से पर्दा उठाया जा सकता है, जो कि Oppo Find X3 Pro 5G, Oppo Find X3 Neo 5G और Oppo Find X3 Lite 5G होंगे। वहीं, लॉन्च से पहले ही Oppo Find X3 Series Mobiles के डिजाइन और फुल स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आ गई है। आइए एक नजर डालते हैं इस नई रिपोर्ट पर।
OPPO Find X3 series में लॉन्च होंगे 3 फोन
जैसा कि हमने आपको बताया कि Find X3 series के अंदर तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा जैसा कि कंपनी ने पिछले साल फाइंड एक्स2 सीरीज में तीन मॉडल को पेश कर चुकी है। इस नई सीरीज के अंदर आने वाले Find X3 Pro को फ्लैगशिप कैटगरी, X3 Neo को मिड-रेंज और X3 लाइट को बजट ऑप्शन में लाया जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा लाइव इवेंट
इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे होगी। Oppo Find X3 सीरीज की लॉन्च डेट के साथ पोस्टर में Awaken Colour शब्द का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही पोस्टर में एक तस्वीर नजर आ रही है जो फोन में मौजूद फ्लैगशिप डिसप्ले का इशारा कर रही है। टीजर पोस्टर में दिख रही डिसप्ले में एक बेंड नजर आ रहा है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि स्मार्टफोन में bendable display हो सकती है। इसे भी पढ़ें: 22 मार्च को लॉन्च होगा पावरफुल फीचर्स वाला OPPO Reno 5F, सैमसंग और शाओमी को मिलेगी चुनौती
Oppo Find X3 Pro डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स और कलर ऑप्शन
WinFuture.de ने Oppo Find X3 Pro, Oppo Find X3 Neo और Oppo Find X3 Lite के रेंडर्स के साथ ही स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी दी है। सबसे पहले बात करते हैं Oppo Find X3 Pro की तो इसमें hole-punch डिसप्ले होगा जो कि फ्रंट पर टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें कर्व्ड ऐज भी होंगे। साथ ही फोन के रियर पर यूनिक-स्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल चार सेंसर के साथ होगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो फोन को सिलवर और ब्लू कलर में पेश किया जा सकता है।
अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो Oppo Find X3 Pro में Android 11-बेस्ड ColorOS 11.2 सॉफ्टवेयर होगा। माना जा रहा है कि फोन में 6.7-इंच QHD+ (1,440×3,216 पिक्सल) AMOLED डिसप्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 526ppi पिक्सल डेंसिटी, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और HDR 10+ सर्टिफिकेशन होगी। साथ ही फोन में प्रोसेसिंग पावर के लिए Snapdragon 888 SoC दिया जाएगा। इतना ही नहीं फोन में 12GB रैम व 256GB की स्टोरेज होगी।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50-मेगापिक्सल का मुख्य सोनी IMX766 कैमरा (f / 1.8 एपर्चर, PDAF, OIS), 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस (f / 2.2 एपर्चर), एक 13-मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस (f / 2.4 एपर्चर) और 5-मेगापिक्सेल माइक्रो लेंस (एफ / 3.0 एपर्चर) होगा। फोन में कैमरा सुविधाओं में 5x हाइब्रिड ज़ूम, 20x डिजिटल ज़ूम शामिल होगा। इसके अलावा फ्रंट में फोन में f / 2.4 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
इसके अलावा ओपो फाइंड एक्स 3 प्रो में 65वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी हो सकती है। इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा दी गई है और इसे डुअल सिम स्लॉट और एक अतिरिक्त ई-सिम स्लॉट सपोर्ट के साथ आएगी।
Oppo Find X3 Neo का डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स और कलर ऑप्शन
Oppo Find X3 Neo की बात करें तो कंपनी इसे होल-पंच डिसप्ले के साथ कर्व्ड ऐज पर पेश कर सकती है। वहीं, फोन के रिय पर रेकटेंगुलर कैमरा सेटअप होगा। मॉड्यूल में चार कैमरा तीन सेंसर के साथ होंगे। इसके अलावा कहा जा रहा है कि फोन ब्लैक और सिलवर कलर में पेश किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: हीरो बनकर आ रहे हैं OPPO F19 Pro और OPPO F19 Pro+ 5G फोन, वरूण धवन ने शेयर की फोटो
इसके अलावा फोन में 6.5-इंच full-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिसप्ले दिया जा सकता है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगी। माना जा रहा है कि यह फोन Snapdragon 865 SoC के साथ 12GB रैम व 256GB स्टोरेज पर काम करेगा।
ओपो फाइंड एक्स 3 नियो के रियर पर क्वाड कैमरा सेटअप होगा, जिसमें एफ / 1.7 एपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, एफ / 2.2 एपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, F / 2.4 अपर्चर और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 13-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और f / 2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर होगा। फ्रंट में फोन में f / 2.4 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
Oppo Find X3 Neo में भी 65W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी हो सकती है। फोन 5 जी, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ v5.1, और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है।
Oppo Find X3 Lite का डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स और कलर ऑप्शन
इस सीरीज के मोस्ट अफोर्डेबल फोन Oppo Find X3 Lite का डिजाइन Find X3 Neo की तरह ही होगा। लेकिन, फोन में कर्व्ड ऐज नहीं होंगे। इसके अलावा दोनों डिवाइस एक जैसे ही हैं। डिजाइन के अलावा फोन में 6.44-इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400) AMOLED फ्लैट डिसप्ले के साथ कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट होगा। इसेक अलावा फोन में Snapdragon 765G SoC के साथ 8GB की रैम व 128GB की स्टोरेज होगी। फोन black, blue, और silver कलर ऑप्शन में आएगा।
Oppo Find X3 Lite में 64-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा (f / 1.79 अपर्चर, EIS), 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर (f / 2.25 अपर्चर, EIS) और दो 2-मेगापिक्सल के मैक्रो और डेप्थ सेंसर होंगे। वहीं, फ्रंट में, लाइट मॉडल 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा, जिसका अपर्चर f / 2.4 होगा।
पावर बैकअप के लिए फाइंड एक्स 3 लाइट में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300mAh की बैटरी हो सकती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी जा सकती है और कनेक्टिविटी विकल्पों में 5 जी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.1 और बहुत कुछ शामिल होगा।






















