21 जुलाई को आ रही है Oppo K13 Turbo सीरीज, जानें कैसे मिलेंगे फीचर्स

Join Us icon
Highlights

  • Oppo K13 Turbo सीरीज 21 जुलाई को चीन में पेश की जाएगी।
  • इसमें Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro आएंगे।
  • इसमें एक्टिव कूलिंग फैन और RGB लाइटिंग दी जाएगी।

ओप्पो इसी महीने अपनी नई K13 Turbo स्मार्टफोन सीरीज चीन में लेकर आ रहा है। यह श्रृंखला खास तौर पर गेमिंग और हाई परफॉर्मेंस यूजर्स के लिए बनाई गई है। इसमें Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro जैसे दो मोबाइल्स लॉन्च होंगे। ब्रांड ने नए टीजर में इस लाइनअप की लॉन्च डेट डेट कंफर्म कर दी है। आइए, आगे आपको पेश होने की तारीख और संभावित स्पेसिफिकेशंस विस्तार से बताते हैं।

Oppo K13 Turbo सीरीज लॉन्च डिटेल्स (चीन)

  • नए टीजर के अनुसार ओप्पो K13 Turbo सीरीज का आधिकारिक लॉन्च इवेंट 21 जुलाई को दोपहर 2:30 बजे (लोकल समय) पर चीन में आयोजित किया जाएगा।
  • इस सीरीज में दो मॉडल्स Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro पेश किए जाएंगे।

  • ब्रांड द्वारा शेयर किए गए टीजर में Oppo K13 Turbo सीरीज की कुछ खास बातें सामने आई हैं। फोन में एक्टिव कूलिंग फैन नजर आ रहा है। जो प्राइमरी कैमरे के नीचे लगाया गया है।
  • यह फैन स्मार्ट फ्रीक्वेंसी अडजस्टमेंट के साथ आएगा जिससे पावर एफिशिएंसी बेहतर होगी। इसके साथ ही RGB लाइटिंग इसे और भी यूनिक बना रही है।

Oppo K13 Turbo सीरीज स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro में 6.8-इंच का फ्लैट OLED LTPS पैनल मिलने की उम्मीद है। जो 2800 x 1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 144Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है।
  • प्रोसेसर और परफॉर्मेंस: Oppo K13 Turbo Pro को हाल ही में Geekbench पर देखा गया है, जिसमें  Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर और 16GB RAM मिलने की बात सामने आई है। वहीं, बेस मॉडल Oppo K13 Turbo में MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट दिया जाने की संभावना है।
  • कैमरा: दोनों मोबाइल्स में डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर लगाया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
  • अन्य फीचर्स: फोन में प्लास्टिक फ्रेम, शॉर्ट-फोकस फिंगरप्रिंट स्कैनर और RGB लाइटिंग जैसी सुविधाएं होंगी। Oppo K13 Turbo सीरीज में IPX8 सर्टिफिकेशन दिया जा सकता है। जिससे यह फोंस में शानदार वाटर रेजिस्टेंस हो सकता है।
  • कलर ऑप्शंस: Oppo K13 Turbo फोन Black Warrior, First Purple और Knight White में पेश किया जा सकता है है। जबकि Oppo K13 Turbo Pro Black Warrior, First Purple और Knight Silver में आ सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here