7000mAh बैटरी, 6.8 इंच OLED डिस्प्ले, 16GB रैम के साथ Oppo K13 Turbo लॉन्च, जानें कितनी है चीन में कीमत

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/07/Oppo-K13-Turbo-launched-in-china-price-specifications.jpg
Highlights

ओपो ने अपने दो तगड़े गेमिंग स्मार्टफोन को होम मार्केट चीन में एंट्री दे दी है। यह के13 टर्बो सीरीज के तहत Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro नाम से लॉन्च हुए हैं। हम इस पोस्ट में फिलहाल K13 Turbo के स्पेसिफिकेशंस और कीमत बता रहे हैं। जिसमें प्रमुख तौर पर 6.8 इंच की LTPS OLED फ्लैट डिस्प्ले, Dimensity 8450 चिपसेट, RGB लाइटिंग के साथ 18,000 rpm इन-बिल्ट फैन और 16GB रैम जैसी कई खूबियां हैं। वहीं, प्रो मॉडल की डिटेल्स के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं

OPPO K13 Turbo स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले

OPPO K13 Turbo में 6.8 इंच की LTPS OLED फ्लैट स्क्रीन दी गई है, जिसमें रिजॉल्यूशन 1.5K (2800 x 1280 पिक्सल) दिया गया है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। यही नहीं स्क्रीन की सुरक्षा के लिए OPPO Crystal Shield Glass लगाया गया है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

फोन को पावर देने के लिए MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट मिलता है। इसमें UFS 3.1 स्टोरेज तकनीक मिलती है। फोन में RGB लाइटिंग के साथ 18,000 rpm इन-बिल्ट फैन, 7,000mm² VC लिक्विड कूलिंग प्लेट, और ग्रेफाइट जेल कूलिंग सिस्टम मौजूद है जिससे हेवी गेमिंग और लंबे यूसेज में शानदार थर्मल मैनेजमेंट मिल जाता है।

कैमरा सेटअप

OPPO K13 Turbo फोन में बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप लगाया गया है। जिसमें 50MP OmniVision OV50D40 प्राइमरी सेंसर है और एक 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16MP Sony IMX480 कैमरा है।

बैटरी और चार्जिंग

OPPO K13 Turbo फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। यह केवल 54 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है और गेमिंग के लिए बायपास चार्जिंग भी देता है।

अन्य फीचर्स

डिवाइस प्लास्टिक मिड फ्रेम, ग्लास बैक, IPX9, IPX8, IPX6 वॉटर रेसिस्टेंस, X-axis लीनियर मोटर, डुअल स्पीकर्स, Bluetooth 5.4, NFC, IR ब्लास्टर से लैस होकर आया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

OPPO K13 Turbo में ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में ColorOS 15 और Android 15 का कॉम्बो है। यानी आपको लेग फ्री परफॉरमेंस मिलता रहेगा।

Oppo K13 Turbo की कीमत