OPPO K13 Turbo सीरीज इंडिया लॉन्च कंफर्म, अगस्त में लॉन्च होंगे बड़ी बैटरी वाले पावरफुल फोन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/07/Oppo-K13-Turbo-launched-in-china-price-specifications.jpg

ओप्पो ने अपने फैंस के लिए बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने OPPO K13 Turbo series इंडिया लॉन्च अनाउंस कर दिया है। अगले महीने यानी अगस्त में नए ओप्पो मोबाइल भारतीय बाजार में उतारे जाएंगे। इस सीरीज के तहत बड़ी बैटरी वाले पावरफुल OPPO K13 Turbo 5G और OPPO K13 Turbo Pro 5G फोन लॉन्च हो सकते हैं जिनकी पूरी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

OPPO K13 Turbo series इंडिया लॉन्च डिटेल

ओपो ने के13 टर्बो सीरीज इंडिया लॉन्च की घोषणा कर दी है। अगले महीने यानी अगस्त में नए ओप्पो मोबाइल भारत में लॉन्च होंगे। कंपनी की ओर से फिलहाल सीरीज में शामिल होने वाले स्मार्टफोन मॉडल और इसकी लॉन्च डेट पर से पर्दा नहीं उठाया गया है। हमारा अनुमान है कि चीन में पेश किए जा चुके OPPO K13 Turbo और OPPO K13 Turbo Pro को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। ये दोनों ओप्पो मोबाइल स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से पहले इंडियन मार्केट में उतारे जा सकते हैं।

OPPO K13 Turbo series इंडिया प्राइस (अनुमानित)

ओपो के13 टर्बो सीरीज मिड बजट सेगमेंट में लाई जाएगी। हमारा अनुमान है कि सीरीज में लाए जाने वाले OPPO K13 Turbo स्मार्टफोन को 20-25 हजार रुपये तक की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं OPPO K13 Turbo Pro 25 से 30 हजार रुपये के बजट में पेश किया जा सकता है। बताते चलें कि ओपो ‘के’ सीरीज का मौजूदा OPPO K13x 5G फोन 11,999 रुपये और OPPO K13 5G फोन 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक रहे हैं।

OPPO K13 Turbo और Turbo Pro स्पेसिफिकेशन्स (चीन)

चीन में ओपो के13 टर्बो को जहां मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8450 चिपसेट पर लाया गया था वहीं के13 टर्बो प्रो को क्वालकॉम के स्नेपड्रैगन 8एस जेन4 ऑक्टा-कोर पर लॉन्च किया गया था। ये दोनों स्मार्टफोन चाइना में 16GB RAM के साथ लाए जा चुके हैं। मोबाइल गेमिंग के लिए इनमें वीसी कूलिंग प्लेट और ग्रेफाइट जेल कूलिंग सिस्टम लगाया गया है।

OPPO K13 Turbo और Turbo Pro स्मार्टफोन 6.8-इंच की 1.5K डिस्प्ले सपोर्ट करते हैं जो LTPS OLED पैनल पर बनी है और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इनमें ओप्पो का ही Crystal Shield Glass लगाया गया है।

फोटोग्राफी के लिए ये ओप्पो मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं जिनमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर + 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस मौजूद है। वहीं इनके फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए ओप्पो के13 टर्बो और टर्बो प्रो तगड़ी 7,000mAh बैटरी सपोर्ट करते हैं जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है।