भारत में लॉन्च हो सकता है OPPO K13 Turbo सीरीज का स्मार्टफोन, सामने आई डिटेल्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/07/OPPO-K13-Turbo-series-smartphone-may-be-launched-in-India-details-leaked.jpg
Highlights

OPPO जल्द ही अपनी K13 Turbo सीरीज को चीन में लॉन्च करने वाला है। यह श्रृंखला होम मार्केट तक ही सिमित रहने का अनुमान था लेकिन अब लॉन्च से पहले बड़ा अपडेट सामने आया है बताया जा रहा है की OPPO K13 Turbo लाइनअप का स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है। यह जानकारी टिप्सटर देबायन रॉय के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी गई है। आइए, आगे इसकी डिटेल्स जानते हैं।

OPPO K13 Turbo सीरीज इंडिया लॉन्च डिटेल्स (लीक)

OPPO K13 Turbo सीरीज लॉन्च डिटेल्स (चीन)

OPPO K13 Turbo सीरीज का आधिकारिक लॉन्च 21 जुलाई 2025 को चीन में कंफर्म हो चुका है। इस श्रृंखला में OPPO K13 Turbo और OPPO K13 Turbo Pro को बाजार में उतारा जाएगा। इनमें K13 Turbo ब्लैक, पर्पल, और नाइट वाइट में आएगा। जबकि K13 Turbo Pro ब्लैक, पर्पल, और नाइट सिल्वर कलर्स में पेश होगा।

OPPO K13 Turbo सीरीज स्पेसिफिकेशंस (चीन)

ब्रांड ने पुष्टि की है कि Oppo K13 Turbo में MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट होगा। जबकि Oppo K13 Turbo Pro को Snapdragon 8s Gen 4 से लैस रखा जाएगा। स्टोरेज वेरिएंट्स में दोनों मोबाइल्स 12GB + 256GB, 16GB + 256GB और 12GB + 512GB मेमोरी में लॉन्च होंगे। इसके साथ ही Pro वर्जन एक अलग 16GB + 512GB स्टोरज में भी आएगा।

ब्रांड ने Oppo K13 Turbo सीरीज के लिए खास Super Cooling Combo Kit की जानकारी भी कंफर्म की है। जिसमें Micro-pump liquid cooling magnetic case होगा जो एक इंटरनल लिक्विड लूप के जरिए हीट को पासिव तरीके से मैनेज करेगा। यही नहीं 27W IceWing magnetic air-cooled fan मैग्नेटिक अटैचमेंट के जरिए डिवाइस पर ठंडी हवा ब्लो करेगा। इन लिक्विड और एयर कूलिंग तकनीक से हेवी गेमिंग और हाई-परफॉर्मेंस उपयोग के दौरान डिवाइस को ठंडा बनाए रखने में मदद मिलेगी।