Exclusive : Xiaomi Realme के बाद अब OPPO भी ला रही है फाइनेंशियल सर्विस ऐप, Oppo Kash होगा नाम

Join Us icon

पिछले साल के अंत में मोबाइल ब्रांड Realme ने इंडियन यूजर्स को फाइनेंशियल सर्विस की सुविधा प्रदान करते हुए PaySa को लॉन्च किया था। रियलमी द्वारा लॉन्च की गई इस सर्विस को Xiaomi की फाइनेंशियल सर्विस Mi Credit का प्रतिस्पर्धी कहा गया था। शाओमी और रियलमी के बाद अब इस कड़ी में एक और नया नाम OPPO का जुड़ने जा रहा है। टेक कंपनी ओपो भी बेहद जल्द भारत में अपनी फाइनेंशियल सर्विस पेश करने वाली है और इस सर्विस का नाम होगा Oppo Kash. ओपोकैश के साथ यह कंपनी न सिर्फ अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों को टक्कर दे पाएगी ​बल्कि साथ ही स्मार्टफोन यूजर्स को भी नया फोन खरीदने से पहले पैसों की चिंता नहीं करनी होगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ओपो कंपनी Oppo Kash पर काम शुरू कर चुकी है और बेहद जल्द इस ऐप को बाजार में रोलआउट कर देगी। गौरतलब है कि Oppo की ओर से इस सर्विस को पहले बीटा वर्ज़न पर लाया जाएगा और कुछ समय बाद यह सर्विस Oppo के सभी स्मार्टफोन पर जारी हो जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार Oppo Kash अभी टेस्टिंग स्टेज पर है और ऐप को ऐसा बनाया जा रहा है कि किसी भी रेंज के स्मार्टफोन पर यह लैग-फ्री तथा बग-फ्री रन कर सके।

Oppo Kash financial app service to launch in india soon

Oppo Kash का निर्माण भी FinShell के अधीन किया जा रहा है। रोचक बात यह है कि Realme PaySa भी फ़िनशैल इंडिया द्वारा नियंत्रित की जाती है। ओपोकैश की ही बात करें तो यह फाइनेंशियल ऐप ओपो के लो बजट एंट्री लेवल स्मार्टफोन से लेकर हाईएंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन में भी काम करेगी। जानकारी के मुताबिक Oppo Kash को ब्रांड के स्मार्टफोंस में प्री-लोडेड भी दिया जा सकता है तथा साथ ही यह प्लेस्टोर पर भी उपलब्ध रहेगा। Oppo Kash ओपो के लेटेस्ट कलरओएस 7 के साथ ही पुराने वर्ज़न पर भी काम करेगा।

ये फीचर्स होंगे खास

Oppo Kash को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी दिशानिर्देशों के तहत ही बनाया गया है। साथ ही ओपोकैश UPI इंटिग्रेडेड भी होगी। हालांकि यूपीआई का यूज़ कितना विस्तृत या कहां तक सीमित होगा यह बात Oppo Kash के बाजार में आने के बाद ही साफ हो पाएगी। Oppo Kash के जरिये कंपनी ओपो स्मार्टफोंस को ईएमआई पर सेल के लिए उपलब्ध कराएगी तथा साथ ही Oppo फैंस ओपोकैश के जरिये अपना स्मार्टफोन तथा अन्य प्रोडक्ट्स के लिए कंपनी से फाइनेंस भी करा पाएंगे। सीधे शब्दों में कहे तो Oppo Kash के जरिये बिना कोई रकम चुकाए नए Oppo फोन को खरीदा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें : Redmi K20, Redmi K20 Pro और Mi A3 स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती

प्राप्त जानकारी के अनुसार Oppo Kash के जरिये कंपनी ऑनलाईन व ऑफलाईन दोनों प्लेटफॉर्म पर अपनी सर्विस उपलब्ध कराएगी। छोटो शहरों तक ओपोकैश की पहुॅंच बनाने के उद्देश्य से कंपनी रिटेलर्स को भी ट्रेनिंग देगी। Oppo Kash को लेकर कंपनी की ओर से अभी कोई ​आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्मीद है कि साल की पहली छमाही में ही Oppo अपनी इस नई सर्विस Oppo Kash को इंडिया में लॉन्च कर देगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here