Xiaomi को लेकर चर्चा है कि कंपनी बेहद जल्द टेक मंच पर अपनी ‘रेडमी सीरीज़’ का विस्तार करने वाली है और इस सीरीज़ के तहत Redmi K30 तथा Redmi K30 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। ये फोन इंडियन मार्केट में कब तक आएंगे इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है। लेकिन Redmi K30 सीरीज़ के लॉन्च से पहले शाओमी ने भारत में अपने हिट स्मार्टफोंस Redmi K20 और Redmi K20 Pro की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है। Xiaomi की ओर से रेडमी के20 सीरीज़ के साथ ही Xiaomi Mi A3 स्मार्टफोंस की कीमतें भी कर दी गई है जिसके बाद ये फोन कंपनी की वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट्स पर भी कम दाम के साथ सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं।
सबसे पहले रेडमी के20 सीरीज़ की बात करें तो कंपनी की ओर से Redmi K20 स्मार्टफोन का 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन अब प्राइस कट के बाद इस स्मार्टफोन वेरिएंट को 19,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसी तरह अभी तक 23,999 रुपये की कीमत पर बिकने वाला Redmi K20 का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब प्राइस कट के बाद 21,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हुआ है।
Redmi K20 Pro की बात करें तो फोन का बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन वेरिएंट कंपनी की ओर से 27,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब प्राइस कट के बाद इसे 24,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसी तरह Redmi K20 Pro का बड़ा वेरिएंट 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह वेरिएंट 30,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था जो अब 27,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हुआ है।
Xiaomi Mi A3 स्मार्टफोन की कीमत भी कपंनी की ओर से 1,000 रुपये कम कर दी गई है। मी ए3 का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध था लेकिन अब प्राइस कट के बाद इस फोन को 11,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसी तरह Xiaomi Mi A3 का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बाजार में 15,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध था लेकिन अब इस वेरिएंट को 14,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Xiaomi फिर बना इंडिया का नंबर वन ब्रांड
हाल ही में सामने आई IDC की रिपोर्ट के अनुसार Xiaomi का ऑनलाईन मार्केट शेयर जुलाई 2019 में 42.09 प्रतिशत था। यह मार्केट शेयर सितंबर महीने के दौरान गिरकर 38.02 प्रतिशत आ गया था। लेकिन अक्टूबर और नवंबर महीने में शाओमी ने अच्छी परफॉर्मेंस दिखाई और ऑनलाईन बाजार में Xiaomi की हिस्सेदारी 43.82 प्रतिशत होते हुए 47.76 प्रतिशत तक पहुॅंच गई। इसी तरह ओवरऑल मार्केट शेयर की बात करें तो जुलाईन में Xiaomi का मार्केट शेयर 28.36 प्रतिशत था जो नवंबर में 30.42 प्रतिशत हो गया।