50MP कैमरा के साथ Oppo Reno 13 5G इंडिया में हुआ लॉन्च, पानी के अंदर भी लेगा फोटो

OPPO ने आखिरकार भारत में अपनी फ्लैगशिप रेनो 13 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। ओप्पो की रेनो सीरीज में कंपनी द्वारा कैमरा फोक्स फोन्स को उतारा जाता है। वहीं, इस बार आई रेनो 13 लाइन-अप पिछले साल लॉन्च हुई रेनो 12 सीरीज का सक्सेसर है। साथ ही आपको बता दें कि सीरीज में दो स्मार्टफोन के लॉन्च किए गए हैं, जिसमें OPPO Reno 13 और Reno 13 Pro शामिल हैं। आइए आगे आपको इस आर्टिकल में Reno 13 के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
OPPO Reno 13 की कीमत और सेल डिटेल
8GB RAM + 128GB Storage – ₹37,999
8GB RAM + 256GB Storage – ₹39,999
- ओप्पो रेनो 13 की सेल 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
- आप ओप्पो रेनो 13 को आइवरी वाइट और ल्यूमिनस ब्लू रंगों में खरीद सकते हैं।
OPPO Reno 13 का कैमरा है खास
ओपो रेनो 13 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। मेन सेंसर की बात करें तो यह 50 मेगापिक्सल का है जिसके लिए सोनी आईएमएक्स890 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। यह एफ/1.8 अपर्चर और 84° FOV (फिल्ड ऑफ व्यू) पर काम करता है। इस कैमरा सेंसर में OIS और ऑटोफोकस तकनीक भी शामिल है।
रेनो 13 में 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर है। OPPO Reno 13 Pro 5G के रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8MP Ultra-wide एंगल OV08D लेंस दिया गया है जो 115° फिल्ड ऑफ व्यू की क्षमता से लैस है।
वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेनो 13 प्रो 5जी में एफ/2.0 अपर्चर वाला 50MP Front कैमरा मिलता है। इस फोन के फ्रंट कैमरा से 4K/60fps वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसके अलावा ओपो ने अपने फोन को Underwater photography के लिए बेस्ट बताया है। पानी के अंदर भी इस फोन के कैमरा से फोटो खींची जा सकती है तथा अंडर वॉटर वीडियो कैप्चर की जा सकती है।
OPPO Reno 13 की फुल स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले: स्मार्टफोन में 6.59 इंच 1.5K 120Hz माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले, 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक मौजूद है तथा इसे कोर्निंग Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्ट किया गया है।
- प्रोसेसर: प्रोसेसिंग के लिए इस ओपो मोबाइल में मीडियाटेक का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Dimensity 8350 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.35GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
- सॉफ्टवेयर: ओपो रेनो 13 5जी फोन एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो ColorOS 15 के साथ मिलकर काम करता है। इसके अलावा रेनो 13 प्रो 5जी फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ लाया गया है। कंपनी के अनुसार यह फोन 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है।
- बैटरी: पावर बैकअप के लिए ओपो रेनो 13 स्मार्टफोन में 5,600mAh बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 5 साल की ड्यूबेलिटी के साथ आती है। इस बड़ी बैटरी के साथ कंपनी ने 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी है।
OPPO Reno 13 में क्या नया है?
डिजाइन के मामले में Reno 13 में फ्लैट साइड्स, गोल कोने और घुमावदार किनारे हैं। साइड फ्रेम एल्युमिनियम अलॉय से बना है। फोन को डस्ट और पानी से बचाव के लिए IP66+IP68+IP69 ट्रिपल IP रेटिंग से लैस किया गया है। वहीं, इसमें Dimensity 8350 SoC है, जो गेमिंग के लिए ज्यादा ऑप्टिमाइज किया गया है। MediaTek का दावा है कि नया इंजन 10 प्रतिशत कम पावर कंजम्पशन, 24 प्रतिशत स्मूथ ट्रांज़िशन और कुल मिलाकर कम जिटर प्रदान करता है।
इस हार्डवेयर के ऊपर Android 15-बेस्ड ColorOS 15 सॉफ्टवेयर है। इसमें आपको iPhones के साथ फोटो शेयरिंग, Google Circle to Search, Google Lens जैसे Q&A फीचर्स और कई AI-एडेड फोटो एन्हांसमेंट्स जैसे दिलचस्प फीचर्स मिलते हैं। Reno 12 लाइनअप की तुलना में, डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी साइज में कुछ अन्य स्पेसिफिकेशन बदलाव किए गए हैं। फोन में अंडरवाटर कैमरा मोड भी है, जो शार्पर कैप्चर्स लेने की सुविधा देता है।