50MP कैमरा के साथ Oppo Reno 13 5G इंडिया में हुआ लॉन्च, पानी के अंदर भी लेगा फोटो

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/01/oppo-reno-13-5g-launched-in-india-know-price-and-full-specification.jpg

OPPO ने आखिरकार भारत में अपनी फ्लैगशिप रेनो 13 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। ओप्पो की रेनो सीरीज में कंपनी द्वारा कैमरा फोक्स फोन्स को उतारा जाता है। वहीं, इस बार आई रेनो 13 लाइन-अप पिछले साल लॉन्च हुई रेनो 12 सीरीज का सक्सेसर है। साथ ही आपको बता दें कि सीरीज में दो स्मार्टफोन के लॉन्च किए गए हैं, जिसमें OPPO Reno 13 और Reno 13 Pro शामिल हैं। आइए आगे आपको इस आर्टिकल में Reno 13 के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

OPPO Reno 13 की कीमत और सेल डिटेल

8GB RAM + 128GB Storage – ₹37,999
8GB RAM + 256GB Storage – ₹39,999

OPPO Reno 13 का कैमरा है खास

ओपो रेनो 13 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। मेन सेंसर की बात करें तो यह 50 मेगापिक्सल का है जिसके लिए सोनी आईएमएक्स890 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। यह एफ/1.8 अपर्चर और 84° FOV (फिल्ड ऑफ व्यू) पर काम करता है। इस कैमरा सेंसर में OIS और ऑटोफोकस तकनीक भी शामिल है।

रेनो 13 में 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर है। OPPO Reno 13 Pro 5G के रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8MP Ultra-wide एंगल OV08D लेंस दिया गया है जो 115° फिल्ड ऑफ व्यू की क्षमता से लैस है। 

वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेनो 13 प्रो 5जी में एफ/2.0 अपर्चर वाला 50MP Front कैमरा मिलता है। इस फोन के फ्रंट कैमरा से 4K/60fps वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसके अलावा ओपो ने अपने फोन को Underwater photography के लिए बेस्ट बताया है। पानी के अंदर भी इस फोन के कैमरा से फोटो खींची जा सकती है तथा अंडर वॉटर वीडियो कैप्चर की जा सकती है।

OPPO Reno 13 की फुल स्पेसिफिकेशन्स

OPPO Reno 13 में क्या नया है?

डिजाइन के मामले में Reno 13 में फ्लैट साइड्स, गोल कोने और घुमावदार किनारे हैं। साइड फ्रेम एल्युमिनियम अलॉय से बना है। फोन को डस्ट और पानी से बचाव के लिए IP66+IP68+IP69 ट्रिपल IP रेटिंग से लैस किया गया है। वहीं, इसमें Dimensity 8350 SoC है, जो गेमिंग के लिए ज्यादा ऑप्टिमाइज किया गया है। MediaTek का दावा है कि नया इंजन 10 प्रतिशत कम पावर कंजम्पशन, 24 प्रतिशत स्मूथ ट्रांज़िशन और कुल मिलाकर कम जिटर प्रदान करता है।

इस हार्डवेयर के ऊपर Android 15-बेस्ड ColorOS 15 सॉफ्टवेयर है। इसमें आपको iPhones के साथ फोटो शेयरिंग, Google Circle to Search, Google Lens जैसे Q&A फीचर्स और कई AI-एडेड फोटो एन्हांसमेंट्स जैसे दिलचस्प फीचर्स मिलते हैं। Reno 12 लाइनअप की तुलना में, डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी साइज में कुछ अन्य स्पेसिफिकेशन बदलाव किए गए हैं। फोन में अंडरवाटर कैमरा मोड भी है, जो शार्पर कैप्चर्स लेने की सुविधा देता है।