64 MP कैमरा, 8 GB रैम और 256 GB मैमोरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत

Join Us icon

Oppo Reno 3 Pro को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन पहले चीन में लॉन्च किया जा चुका है। लेकिन, स्पेसिफिकेशन्स और लुक के मामले में भारत में लॉन्च हुआ रेनो 3 प्रो काफी अलग है। लॉन्च से पहले ही कपंनी ने फोन के काफी फीचर्स से पर्दा उठा दिया था। वहीं, फोन की कीमत औक बाकि के फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है।

डिजाइन

सबसे पहले OPPO Reno 3 Pro की लुक और डिजाइन की बात करें तो यह स्मार्टफोन डुअल पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है। गौरतलब है कि चीन में यह फोन सिंगल पंच-होल पर लॉन्च हुआ था। यह फोन बेजल लेस डिजाईन पर बना होगा जिसके तीन किनारें तो पूरी तरह बॉडी पार्ट से मिले होंगे वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया जाएगा। फोन डिसप्ले के उपरी बाईं ओर दो होल बने हुए हैं और इन्हीं फोन के दो सेल्फी कैमरे फिट है।

इसके अलावा OPPO Reno 3 Pro के रियर पैनल की बात करें तो यहां क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है जो उपरी दाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस कैमरा सेटअप में चार कैमरा सेंसर दिए हैं, जिसके साथ में फ्लैश लाईट मौजूद है। इस कैमरा सेटअप में ही कैमरा सेंसर डिटेल भी लिखी हुई है। रेनो 3 प्रो के बैक पैनल पर नीचे की ओर OPPO की ब्रांडिंग लगी हुई है। फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर के साथ ही पावर बटन दिया गया है। वहीं OPPO Reno 3 Pro के नीचले पैनल पर बीच में यूएसबी पोर्ट मौजूद है जिसके दाईं ओर स्पीकर और बाईं ओर 3.5एमएम जैक दिया गया है।
reno-3-pro
कीमत और सेल डिटेल

OPPO Reno 3 Pro के 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज को कंपनी ने 29,990 रुपए और 8जीबी रैम व 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 32,990 रुपए में लॉन्च किया है। ओपो रेनो 3 प्रो के8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की सेल 6 मार्च से फ्लिपकार्ट और अमेज़न इंडिया के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर की जाएगी।

इसके अलावा फोन को खरीदने पर कंपनी की ओर से एचडीएफसी और आईसीआईसीआई कार्ड धारकों के साथ ही आरबीएल क्रेडिट कार्ड व यस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें रेनो 3 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.4 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले डुअल पंच होल के साथ दी गई है। इसके अलावा फोन में 8GB रैम के साथ ही 128GB और 256GB की स्टोरेज दी गई है। साथ ही फोन में मीडियाटेक P95 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा ओपो रेनो 3 प्रो डुअल सिम फोन 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है।

दमदार कैमरा

फोन पिछले हिस्से पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा। इसके अलावा रियर पर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस दिया गया है। ओप्पो रेनो 3 प्रो को ‘अल्ट्रा नाइट सेल्फी मोड’ के साथ भी लिस्ट किया गया है। इसके अलावा फ्रंट पर 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर सपोर्ट करेगा जो एक डेफ्थ सेंसर है।

बैटरी और कनेक्टिविटी ऑप्शन

सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर गया है। वहीं स्मार्टफोन 30W VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 तकनीक सपोर्ट करता है और फोन में 4,025एमएएच से बड़ी बैटरी देखने को मिल रही है। ओप्पो रेनो 3 प्रो फोन ऑरोरा ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और स्काई व्हाइट रंगों के विकल्प में पेश किया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here