
OPPO आने वाली 28 अगस्त को इंडियन मार्केट में अपनी Reno 2 सीरीज़ पेश करने जा रही है। इस Reno 2 सीरीज़ के तहत Oppo Reno 2, Reno 2Z और Reno 2F स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। Oppo लॉन्च से पहले स्वयं ही Oppo Reno 2 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर चुकी है। वहीं कल ही हमनें इस सीरीज़ के Reno 2F स्मार्टफोन की कीमत व चिपसेट का खुलासा भी किया था। Oppo Reno से जुड़ी एक और खबर आज सामने आ रही है जिसमें ब्रांड के नई स्मार्टफोन सीरीज़ ‘Reno A’ का खुलासा किया गया है।
Oppo Reno A सीरीज़ से जुड़ी यह जानकारी एमएसपी वेबसाइट द्वारा दी गई है। इस वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में Oppo Reno A का खुलासा करते हुए इस सीरीज़ में लॉन्च होने वाले फोन की फोटो शेयर की है। आपको बता दें कि कंपनी की ओर से Reno A स्मार्टफोन सीरीज़ को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है वहीं दूसरी ओर वेबसाइट द्वारा शेयर की गई फोटो Oppo A5s स्मार्टफोन जैसी प्रतीत हो रही है। ऐसे में Oppo Reno A सीरीज़ और इस सीरीज़ के स्मार्टफोन की डिटेल अभी पुख्ता नहीं कही जा सकती है।
ऐसा होगा डिजाईन
Oppo Reno A नाम से शेयर की गई फोटो की बात करें तो इस फोन को बेजल लेस वॉटरड्रॉप नॉच पर बना दिखाया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर उपर की ओर ‘यू’ शेप की छोटी सी नॉच दी गई है। फोन के तीन किनारें जहां बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। फोटो में Oppo Reno A में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट दिखाया गया है जो बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर हारिजॉन्टल शेप में मौजूद है। वहीं फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है या नहीं यह जानकारी अभी साफ नहीं हो पाई है।
लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लीक के अनुसार Oppo Reno A का डायमेंशन 158.4×75.4×7.8एमएम का हो सकता है तथा फोन में 6.5-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले देखने को मिल सकती है है। रिपोर्ट के मुताबिक Oppo Reno A सीरीज़ के इस फोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 6जीबी की रैम मैमोरी के साथ 64जीबी स्टोरेज और 128जीबी स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Oppo Reno A के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। Oppo Reno A सीरीज़ के इस फोन में 3,600एमएएच की बैटरी बताई गई है। लीक के अनुसार Oppo Reno A को कंपनी ब्लू और ब्लैक कलर में उतार सकती है। लीक में बताया गया है कि Oppo दिवाली के आसपास अपनी Reno A सीरीज़ को पेश कर सकती है।



















