
OPPO ने अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए एक नया स्मार्टफोन Reno3 A लॉन्च किया है। रेनो 3 सीरीज़ में पेश हुआ यह डिवाईस फिलहाल जापान में लॉन्च किया गया है जो आने वाले दिनों में विश्व की अन्य मार्केट्स में कदम रख सकता है। OPPO Reno3 A इस सीरीज़ में अभी तक लॉन्च हुए सभी स्मार्टफोंस में सबसे हल्का यानि लो स्पेसिफिकेशन्स वाला है। यह फोन इंडियन मार्केट में लॉन्च होगा या नहीं इस बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। आगे जानते हैं इस फोन की खासियत के बारे में।
OPPO Reno3 A
फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ओपो रेनो3 ए को ड्यूड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.9 प्रतिशत का है। OPPO Reno3 A को 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला 5 से प्रोटेक्टेड है। ओपो ने अपने इस फोन की स्क्रीन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस रखा है। यह भी पढ़ें : 3,000 रुपये सस्ता हुआ OPPO F15 स्मार्टफोन, Reno 2F का भी दाम हुआ कम
OPPO Reno3 A को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 आधारित कलर ओएस 7.1 पर पेश किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर रन करता है। जापानी मार्केट में इस फोन को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो 6 जीबी की रैम मैमोरी सपोर्ट करता है। फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो OPPO Reno3 A क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : LG ला रही है 3 जीबी रैम वाला नया फोन, लो बजट में होगा लॉन्च
OPPO Reno3 A डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। फोन के लेफ्ट पैनल पर जहां वॉल्यूम रॉकर और सिम स्लॉट दिया गया है वहीं राइट पैनल पर पावर बटन मौजूद है। इसी तरह यह फोन यूएसबी टाईप सी पोर्ट के साथ 4,025एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। जापान में इस फोन को 39,800 Yen यानि तकरीबन 28,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।



















