OPPO Reno7 स्मार्टफ़ोन Dimensity 920 SOC, 50MP कैमरा, 4500mAh बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग के साथ हो सकता है लॉन्च

Join Us icon

OPPO इन दिनों अपने Reno7 सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन पर काम कर रहा है। Oppo Reno 7 सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन अगले महीने लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। Oppo का अपकमिंग स्मार्टफ़ोन मॉडल नंबर PFDM00 के साथ कुछ दिनों पहले CMIIT सर्टिफिकेशन्स में लिस्ट किया गया है। माना जा रहा है कि यह इस सीरीज का स्टेंडर्ड OPPO Reno7 स्मार्टफोन है। लॉन्च से पहले Oppo Reno 7 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गई हैं। यहां हम आपको Oppo Reno 7 स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।

OPPO Reno7 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

OPPO Reno7 स्मार्टफोन में 6.5-इंच का OLED डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है, जिसका रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल Full HD+ और रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। ओप्पो का यह फोन मीडियाटेक के Dimensity 920 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही ओप्पो के इस फोन में LPDDR4x RAM और UFS 3.1 स्टोरेज दी जा सकती है। Oppo Reno 7 स्मार्टफोन को 4,500mAh की बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।

50MP कैमरा के साथ हो सकता है लॉन्च

कैमरा सेटअप की बात करें तो Oppo Reno 7 स्मार्टफ़ोन के फ़्रंट में 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही रियर कैमरा की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर होगा। इसके साथ ही फोन में Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर दिया जा सकता है, जो कि मैक्रो कैमरा की तरह काम करेगा। इसके साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट पोर्टेड कैमरा सेंसर भी दिया जा सकता है।

ये हो सकती है क़ीमत

Oppo Reno7 स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि इस फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में डुअल स्पीकर, Z-axis लीनियर मोटर और vapor चैंबर लिक्विड कूलिंग प्लेट के साथ साथ NFC सपोर्ट दिया जाएगा। ओप्पो का यह फोन 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज और 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज के साथ दो वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। इन दोनों वेरिएंट्स की क़ीमत क्रमश: 2,999 युआन (क़रीब रुपये) और 3,299 युआन (क़रीब रुपये) हो सकती है। यह भी पढ़ें : चिपसेट की कमी से स्मार्टफ़ोन मार्केट में गिरावट, 3Q 2021 में Samsung ने बेचे सबसे ज्यादा फोन

तीन स्मार्टफ़ोन होंगे लॉन्च

Oppo Reno7 series के तहत कंपनी तीन स्मार्टफोन – Oppo Reno7, Reno7 Pro, और Reno7 Pro+ को लॉन्च कर सकती है। ये तीनों मॉडल क्रमश: Dimensity 920, Dimensity 1200, और Snapdragon 888 चिपसेट के साथ लॉन्च किए जाएंगे। फिलहाल Oppo Reno 7 Pro और Reno 7 Pro+ स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। यह भी पढ़ें : Motorola Moto G71 5G स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स हुई लीक, लॉन्चिंग से पहले जानें खूबियां

लेटेस्ट वीडियो : Samsung A52S 5G vs M52 vs M42 vs M32: कौन है दमदार

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here