23 मार्च को ओपो लॉन्च करेगा डुअल सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन

Join Us icon

फ्रंट कैमरा तकनीक को बेमिसाल कर सेल्फी सेंट्रिक मोबाईल फोन पेश करने वाली स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो अब जल्द ही अपनी एफ सीरीज़ का विस्तार करते हुए इसमें नए स्मार्टफोन जोड़ स​कती है। फिलिपिन्स से आई खबर से पता लगा है कि आगामी 23 मार्च को ओपो एक ईवेंट का आयोजन करने वाला है जहां वह अपना अगला स्मार्टफोन एफ3 और एफ3 प्लस पेश कर सकता है।

जानें क्यों होता है आपके फोन में जल्दी डाटा खत्म

ब्लागिंग साइट पर एक यूजर ने ओपो के ईवेंट के इन्वाईट को शेयर किया है। इस इन्वाईट में दर्शाया गया है कि कंपनी 23 मार्च को नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इन्वाईट में नए फोन को सेल्फी एक्सपर्ट कहा गया है जो कि डुअल फ्रंट कैमरे के साथ सामने आ सकता है।

oppo-r9s-plus

टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि 23 मार्च को सामने आने वाला स्मार्टफोन ओपो एफ3 हो सकता है। तथा इसके साथ ही कंपनी इस फोन को एक और मॉडल ओपो एफ3 प्लस भी लॉन्च कर सकती है। इस इन्वाईट में न ही फोन को मॉडल नेम बताया गया है और न ही इसके फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है।

बेहद ही ताकतवर फोन लॉन्च करने की तैयारी में है नोकिया, 6जीबी रैम के साथ होगा 23-मेगापिक्सल कैमरा

ओपो के इस इन्वाईट पर छपी फोटो से यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ओपो को नया फोन बड़े मेगापिक्सल फोकस के साथ ही वाईड एंगल लैंस से लैस हो सकता है। माना जा रहा है कि अब तक पेश किए गए स्मार्टफोन्स के बाद ओपो अपने आगामी डिवाईस से भी सेल्फी की दुनिया को कोई खास तकनीक दे सकती है।

No posts to display