23 मार्च को ओपो लॉन्च करेगा डुअल सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन

फ्रंट कैमरा तकनीक को बेमिसाल कर सेल्फी सेंट्रिक मोबाईल फोन पेश करने वाली स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो अब जल्द ही अपनी एफ सीरीज़ का विस्तार करते हुए इसमें नए स्मार्टफोन जोड़ सकती है। फिलिपिन्स से आई खबर से पता लगा है कि आगामी 23 मार्च को ओपो एक ईवेंट का आयोजन करने वाला है जहां वह अपना अगला स्मार्टफोन एफ3 और एफ3 प्लस पेश कर सकता है।
जानें क्यों होता है आपके फोन में जल्दी डाटा खत्म
ब्लागिंग साइट पर एक यूजर ने ओपो के ईवेंट के इन्वाईट को शेयर किया है। इस इन्वाईट में दर्शाया गया है कि कंपनी 23 मार्च को नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इन्वाईट में नए फोन को सेल्फी एक्सपर्ट कहा गया है जो कि डुअल फ्रंट कैमरे के साथ सामने आ सकता है।
टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि 23 मार्च को सामने आने वाला स्मार्टफोन ओपो एफ3 हो सकता है। तथा इसके साथ ही कंपनी इस फोन को एक और मॉडल ओपो एफ3 प्लस भी लॉन्च कर सकती है। इस इन्वाईट में न ही फोन को मॉडल नेम बताया गया है और न ही इसके फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है।
बेहद ही ताकतवर फोन लॉन्च करने की तैयारी में है नोकिया, 6जीबी रैम के साथ होगा 23-मेगापिक्सल कैमरा
ओपो के इस इन्वाईट पर छपी फोटो से यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ओपो को नया फोन बड़े मेगापिक्सल फोकस के साथ ही वाईड एंगल लैंस से लैस हो सकता है। माना जा रहा है कि अब तक पेश किए गए स्मार्टफोन्स के बाद ओपो अपने आगामी डिवाईस से भी सेल्फी की दुनिया को कोई खास तकनीक दे सकती है।