हाल में ही पैनासोनिक ने जानाकरी दी थी कि वर्ष 2017 तक भारत में वह 15 से ज्यादा एंडारॉयड हैंंडसेट मॉडल लॉन्च करेगा और सभी 15,000 रुपये से कम के बजट में होंगे। अपने एंडरॉयड फोन सीरीज में अब तक कंपनी कई फोन लॉन्च कर चुकी है। वहीं इस सीरीज में नया नाम ईलुगा 4ए का है। कंपनी द्वारा कंछ माह पहले में लॉन्च एलुगा 3ए का ही अपग्रेड संस्करण है।
पैनासोनिग एलुगा 4ए में आपके 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलेगी। हालांकि बैटरी नॉन रिमूवेबल है जिसे आप खुद से बदल नहीं सकते। इस फोन में आपको 5.2-इंच की स्क्रीन मिलेगी जो एचडी रेजल्यूशन के साथ उपलब्ध है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। मीडियाटेक चिपसेट आधारित इस फोन में 1.25गीगाहट्र्ज का प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 128जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
असूस ने पेश किया अपना पहला फुलस्क्रीन डिसप्ले वाला बेज़ल लेस फोन
फोटोग्राफी के लिए एलुगा 4ए में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा। कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश उपलब्ध है। वहीं फ्रंट कैमरा 5-एमपी का है। यह फोन 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। इसके अलावा ब्लूटूथ 4.2 और वाईफाई सपोर्ट भी दिया गया है।
5,000एमएएच बैटरी के साथ ज़ेडटीई ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, इसमें है 4जीबी रैम
कंपनी ने इसे एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 पर पेश किया है लेकिन इसमें आपको पैनासोनिक का अपना यूआई ओरबो देखने को मिलेगा। यह आपके पर्सनल असिस्टेंट के रूप में कार्य करता है।
भारतीय बाजार में पैनासोनिग एलुगा ए4 की कीमत 12,490 रुपये है। यह फोन सिर्फ आॅफलाइन स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस कीमत पर कंपनी को कड़ी टक्कर शाओमी रेडमी नोट 4 और लेनोवो के8 नोट जैसे डिवाइस से है।