LAVA Storm 5G vs Realme C67 5G: इंडियन लावा या चीनी रियलमी, देखें कौन कहां आगे

Join Us icon

LAVA Storm 5G फोन आज इंडिया में लॉन्च हो गया है। यह एक मिड बजट 5जी फोन है जो 15 हजार रुपये से कम में लाया गया है। इस प्राइस रेंज में इंडियन मोबाइल ब्रांड लावा की सीधी टक्कर हाल ही लॉन्च हुए Realme C67 5G फोन से है। अगर आप 15,000 के बजट में 5जी फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आगे इन दोनों मोबाइल्स का कंपैरिजन पढ़ सकते हैं कि कौन कहां आगे निकलता है।

LAVA Storm 5G vs Realme C67 5G : कीमत का कंपैरिजन

LAVA Storm 5G प्राइस

यह लावा मोबाइल सिंगल मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज मिलती है। लावा स्ट्रोम 5जी की कीमत 14,999 रुपये है। यह मोबाइल फोन Gale Green और Thunder Black कलर में लॉन्च हुआ है जिसे शॉपिंग साइट अमेजन से भी खरीदा जा सकता है। शुरूआती सेल में अमेजन इसपर 1,500 रुपये का डिस्काउंट देगी जिसके बाद इफेक्टिव प्राइस 13,499 रुपये पड़ेगा।

Realme C67 5G प्राइस

रियलमी सी67 5जी फोन दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट का रेट 13,999 रुपये है तथा 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट का रेट 14,999 रुपये है। इस रियलमी मोबाइल को Sunny Oasis और Dark Purple कलर में खरीदा जा सकता है।

LAVA Storm 5G vs Realme C67 5G : स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्स LAVA Storm 5G Realme C67 5G
स्क्रीन 6.8″ FHD+ 120Hz Display 6.72″ FHD+ 120Hz Display
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6080 MediaTek Dimensity 6100+
मेमोरी 8GB RAM + 128GB Storage 6GB RAM + 128GB Storage
वचुर्अल रैम 8GB RAM Expandable 6GB Dynamic RAM
एंड्रॉयड ओएस Pure Android 13 Android 13 + realme UI 4.0
बैक कैमरा 50MP + 8MP Rear Camera 50MP + 2MP Rear Camera
फ्रंट कैमरा 16MP Selfie Camera 8MP Selfie Camera
बैटरी 33W 5,000mAh Battery 33W 5,000mAh Battery
5जी बैंड्स 8 5G Bands 9 5G Bands

स्क्रीन

लावा स्ट्रोम 5जी फोन में 1080 x 2460 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.8 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह 2.5डी कर्व्ड स्क्रीन है जो पंच-होल स्टाइल पर पेश की गई है। इसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेट सपोर्ट के साथ ही 396पीपीआई भी मिलती है।

रियलमी सी67 5जी फोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह भी पंच-होल स्टाइल स्क्रीन है जो मिनी कैप्सूल 2.0 फीचर सपोर्ट करती है। इस फोन में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 180​हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट मिलती है।

प्रोसेसिंग

LAVA Storm 5G एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है। यह क्लीन एंड्रॉयड ओएस है जिसमें कोई भी एक्स्ट्रा यूआई लेयर या ब्लोटवेयर नहीं मिलते हैं। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है तथा 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

Realme C67 5G फोन भी एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई 4.0 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए रियलमी सी67 5जी फोन एआरएम माली जी57 जीपीयू सपोर्ट करता है।

मेमोरी

लावा स्ट्रोम 5जी फोन सिंगल मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। इसमें 8जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह लावा मोबाइल 8जीबी एक्सपेंडेबल रैम तकनीक से लैस है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।

रियलमी सी67 5जी फोन दो रैम वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके बेस वेरिएंट में जहां 4जीबी रैम दी गई है वहीं बड़ा वेरिएंट 6जीबी रैम सपोर्ट करता है। फोन में 6जीबी डायनॉमिक रैम दी गई है जो इसे (6+6) 12जीबी रैम की ताकत देती है। दोनों ही वेरिएंट 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। इसमें 2टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए लावा स्ट्रोम 5जी फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में स्क्रीन फ्लैश से लैस 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

रियलमी सी67 5जी फोन भी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह रियलमी फोन एफ/2.05 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

LAVA Storm 5G फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस किया गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी गई है।

Realme C67 5G फोन की बात करें तो यह भी 5,000एमएएच बेटरी सपोर्ट करता है। वहीं रियलमी ने अपने इस फोन को 33वॉट सुपरवूक चार्ज टेक्नोलॉजी से लैस कर बाजार में उतारा है।

5जी क्षमता

लावा स्ट्रोम 5जी फोन में 8 5जी बैंड्स दिए गए हैं जिनमें n1, n3, n5, n8, n28, n41, n77 और n78 शामिल हैं। ये सभी 6mm wave bands हैं।

रियलमी सी67 5जी फोन में 9 5जी बैंड्स का सपोर्ट मिलता है। इनमें n1, n3, n5, n8, n28A, n40, n41, n77 और n78 शामिल हैं जो रिलायंस जिओ और एयरटेल 5जी नेटवर्क बखूबी सपोर्ट करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here